December 14, 2025

राज्य विश्वविद्यालयों के मुद्दों के निदान की मांग, पत्रकार के पिता के निधन पर शोक, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की पहली सूची जारी…

0
Nainital News 15 November 2025 Navin Samachar) NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ, Kumaun University Kumaon application process
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राज्य विश्वविद्यालयों के मुद्दों के निदान की मांग की (Demand of solution of issues of State university)

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जून, 2024 (Demand of solution of issues of State university)। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने उत्तराखंड शासन से राज्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के निदान की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष भूपाल करायत के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव शैलेश बगौली व अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की एवं संघ के मांग पत्र एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा की।

साथ ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन आहरण न होने, भरसार विश्वविद्यालय तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रयोगशाला सहायकों की वेतन विसंगति के प्रकरणों एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु वार्ता की गई। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के महामंत्री प्रशांत मेहता, संरक्षक कुलदीप सिंह व लक्ष्मण रौतेला भी शामिल हुए।

कर्मचारी संघों ने पत्रकार पालीवाल के पिता के निधन पर जताया शोक (Demand of solution of issues of State university)

नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद नैनीताल ने शनिवार को ऑनलाइन वर्चुअल बैठक कर नगर के पत्रकार नवीन पालीवाल के पिता के देहांत पर शोक व्यक्त किया, तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिषद के आगामी समय मे होने वाले क्रियाकलापों के संबंध में भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में प्रांतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपाल करायत, जगमोहन रौतेला, कमल रौतेला मनोज बिष्ट, जिला अध्यक्ष असलम अली, उपाध्यक्ष इसरार बेग, डीएसबी परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहित सनवाल, परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट, संजय कनवाल, विजय साह, प्रताप मनराल व त्रिलोक रौतेला सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के अर्ह 140 प्रवेशार्थियों की सूची जारी (Demand of solution of issues of State university)

(Demand of solution of issues of State university) DSB CAMPUS NAINITALनैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के वाणिज्य विभाग ने शिक्षण सत्र 2024-25 के लिये बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिये समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने वाले 140 प्रवेशार्थियों की वरीयता सूची जारी कर दी है। अर्ह अभ्यर्थियों से अपने समस्त शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्रों तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति के साथ 10 जून तक विभाग में प्रातः 11 से अपराहन 3 बजे तक उपस्थित होकर अपना प्रवेश लेने को कहा गया है। (Demand of solution of issues of State university)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। Demand of solution of issues of State university, Demand, solution, Issues of state universities, condolence, Death of Journalist’s father, first list of admission in B.Com first semester released,

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :