मोदी सरकार के 100 दिन : अतिक्रमण, जनसांख्यिकी परिवर्तन, लैंड जिहाद, लव जिहाद, रोजगार-स्वरोजगार एवं यूसीसी पर बोले धामी
नवीन समाचार, देहरादून, 17 सितंबर 2024 (Dhami talk about Encroachment-Demographic Change)। केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एक निजी कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में अतिक्रमण, धर्मांतरण, और जनसांख्यिकी परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है और विधिक प्रक्रिया के तहत अतिक्रमण हटाया गया है।
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत राज्य में 3 लाख 54 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित (Dhami talk about Encroachment-Demographic Change)
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं, और युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत राज्य में 3 लाख 54 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां सकल पर्यावरण उत्पाद (जीईपी) प्रारंभ की गई है, और राज्य में पारिस्थितिकी व आर्थिकी के बीच संतुलन बनाकर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही लागू की जाएगी, और इसके लिए सरकार हर पहलू पर विचार कर रही है। धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में जनसांख्यिकी परिवर्तन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए लैंड जिहाद और लव जिहाद जैसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, और अपराधियों को चिन्हित कर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
चारधाम यात्रा पर बोलते हुए, सीएम धामी ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और चारों धामों पर बुनियादी सुविधाओं का विकास किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, और सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है। आपदा प्रबंधन पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। (Dhami talk about Encroachment-Demographic Change)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dhami talk about Encroachment-Demographic Change, Uttarakhand News, 100 days of Modi government, Dhami spoke on Encroachment, Demographic Change, Land Jihad, Love Jihad, Employment, Self-employment, UCC, GEP,)