पूर्णागिरि धाम आ रहे श्रद्धालुओं की बस पर चढ़ा डंपर, 11 श्रद्धालुओं की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे व महिलाएं..

नवीन समाचार, शाहजहांपुर, 26 मई 2024 (Dumper ran over bus of devotees coming Purnagiri)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार रात्रि उत्तराखंड के पूर्णागिरि धाम आ रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ी दुर्घटना हो गयी। श्रद्धालुओं को लेकर बस पर एक ओवरलोड डंपर अनियत्रित होकर पलट गया। फलस्वरूप दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
रुकी बस पर टक्कर मारकर पलटा डंपर (Dumper ran over bus of devotees coming Purnagiri)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सिंधौली से करीब 40 श्रद्धालु एक निजी बस में सवार होकर शनिवार रात उत्तराखंड के पूर्णांगिरी धाम में माता के दर्शन करने के लिये जा रहे थे। रात्रि करीब 12.15 बजे बस शाहजहांपुर के खुटार इलाके के गोला बाईपास रोड पर एक ढाबे पर रात्रि के भोजन के लिये रुक रही थी।
महिलाएं-बच्चे बस से उतर नहीं पाये थे (Dumper ran over bus of devotees coming Purnagiri)
बस खड़ी होने के बाद कुछ श्रद्धालु ढाबे में भोजन के लिए चले गए थे। जबकि बस में महिलाएं व बच्चे आदि उतरने की तैयारी कर रहे थे और कुछ वहीं बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान और बस से श्रद्धालु उतरे नहीं थे। तभी पीछे से आ रहा गिट्टी से भरा डंपर ट्रक रुकी बस में टकरा गया और फिर बस पर पलट गया। इस कारण मृतकों में महिलाएं व बच्चे अधिक शामिल रहे। (Dumper ran over bus of devotees coming Purnagiri)
अचानक हुई इस घटना से यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। श्रद्धालु वाहन में बुरी तरह फंस गए थे। करीब 3 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। तब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक दर्जन यात्रियों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। (Dumper ran over bus of devotees coming Purnagiri)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dumper ran over bus of devotees coming Purnagiri)