December 14, 2025

एक वर्ष से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद हारी पूर्व पुलिस कर्मी महिला, अब न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ अभियोग….

Problem Navin Samachar Hay ri Vyavastha
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

सोने के जेवरात लौटाने से इनकार करने वाले सर्राफा कारोबारी के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ अभियोग

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून 2025 (Former PolicePersonal Lady Case Registered Court)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर के मंगलपड़ाव क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा अपने गहनों की वापसी न होने से आहत होकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद अब पुलिस ने सर्राफा कारोबारी के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ अभियोग

(Former PolicePersonal Lady Case Registered Court)
प्रतीकात्मक चित्र

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नैनीताल जनपद के डोलमार भुजियाघाट निवासी पूर्व पुलिस आरक्षी विमला रावत ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष अप्रैल में हल्द्वानी के मंगलपड़ाव स्थित आभूषण विक्रेता अभिषेक अग्रवाल की दुकान से सोने के मंगलसूत्र, नथ, मांग टीका और झुमके बनवाये थे। जब गहनों के कुंडे कमजोर प्रतीत हुए, तो उन्होंने उन्हें मजबूत कराने के लिए दोबारा अभिषेक को सौंप दिये। विमला के अनुसार मंगलसूत्र व नथ उन्हें वापस कर दिये गये लेकिन मांग टीका व झुमके शीघ्र लौटाने का आश्वासन देकर वापस नहीं लौटाये गये। इन गहनों की अनुमानित धनराशि दो लाख रुपये बतायी गयी है।

यह भी पढ़ें :  👉🚨खनस्यू में एसटीएफ पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपित यशौद सिंह मेहरा ने न्यायालय में किया समर्पित, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

विमला ने बताया कि अप्रैल 2024 से वह लगातार दुकान के चक्कर काट रहीं थीं, परंतु गहनों की वापसी नहीं हुई। जब कुंडे मजबूत कराने के लिये गहने दिये, तो उन्हें कोई रसीद भी नहीं दी गयी थी। उन्होंने इस मामले में जून 2024 में मंगलपड़ाव चौकी व हल्द्वानी कोतवाली और अक्तूबर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र दिये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

वीआरएस लेने के बाद परिवार को दे रहीं थीं समय (Former PolicePersonal Lady Case Registered Court)

वर्ष 2019 में पारिवारिक कारणों से वीआरएस ले चुकी पूर्व पुलिस आरक्षी विमला रावत अब तक एक वर्ष से अधिक समय से अपने जेवरों की वापसी के लिये संघर्ष कर रही थीं। पुलिस की उदासीनता से आहत होकर उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 406 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच आरम्भ कर दी गयी है। (Former PolicePersonal Lady Case Registered Court)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Former PolicePersonal Lady Case Registered Court, Nainital News, Haldwani News, Police Karmi, Karmchari, Crime News, After filing an FIR for one year, the former police woman lost, now the case has been registered on the orders of the courtSarafa Business Dispute, FIR On Jeweller, Nainital Court News, Haldwani Kotwali, Former Constable News, Gold Jewellery Case, Uttarakhand News, CJM Order Police Case, Crime News Haldwani, Woman Seeks Justice, Indian Penal Code 406, Legal Action On Jeweller, Jewelry Fraud, Halwani City News,)


आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :