December 14, 2025

पहली मानसूनी बारिश में ही एटीएम के भीतर टाइल तोड़कर फूटा फव्वारा, श्रीनंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू-उप समितियां गठित

(Naini Lake After Tourist Rush-Quiet Returns-But, Water Level of Naini Lake
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

पहली मात्र 10.4 मिमी मानसूनी बारिश में ही एटीएम के भीतर टाइल तोड़कर फूटा फव्वारा (Fountain Burst inside ATM-ShriNandaDevi Festival)

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2025। पर्वतीय पर्यटन नगरी नैनीताल में मानसून के आगमन के साथ रविवार को हुई पहली मानसूनी बारिश ही चर्चा में आ गयी है। हालांकि इस दौरान मात्र 10.4 मिमी ही बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद नगर की सड़कों पर नाले की तरह पानी चलने लगा, और मल्लीताल में रिक्शा स्टेंड के पास शौचालय के पास बने बैंक ऑफ बड़ौदा के स्वचालित बैंकिंग केंद्र (एटीएम) के भीतर फर्श की टाइलें तोड़कर पानी निकल आया।

7cd890d2d3c7ed4a7cead4f6204b6255 1687725205बताया गया है कि यह एटीएम नाला संख्या 20 व 21 के मिलन स्थल पर प्रशासन के द्वारा ही बनाया गया है, जबकि नालों पर हर तरह के निर्माण नगर में पूर्व से ही प्रतिबंधित हैं। माना जा रहा है कि नालों में पानी का बहाव बढ़ने के कारण यह घटना हुई होगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान यहां फव्वारे की तरह एटीएम के भीतर पानी आया।

आगे देखा जा रहा है कि अंदर पानी आने से एटीएम की मशीनरी व इसमें पड़ी धनराशि को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, और एटीएम के भीतर बना गड्ढा बढ़ने या एटीएम के नाले में धंसने की कितनी संभावना है। इस कारण फिलहाल इस एटीएम का संचालन बंद कर दिया गया है। इस घटना से यह प्रश्न भी उठ रहा है कि क्या बारिश शहर में किसी बड़े खतरे का संकेत दे रही है? इधर नगर में दूसरे दिन भी जारी है।

श्रीनंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू, 21 उप समितियां गठित (Fountain Burst inside ATM-ShriNandaDevi Festival)

-श्री राम सेवक सभा की कार्यकारिणी बैठक में महोत्सव की तिथियों सहित अनेक निर्णय

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जून 2025 (Fountain Burst inside ATM-ShriNandaDevi Festival। श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में इस वर्ष 99वीं बार आयोजित होने जा रहे श्रीनंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी कड़ी में हुई आयोजक संस्था की अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता और महासचिव जगदीश बवाड़ी के संचालन में आयोजित हुई कार्यकारिणी की में इस महोत्सव को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य रूप में मनाने को लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

a39d3885b5e54d11196f72d38c14f09b 474557259बैठक में यह तय हुआ कि इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त को पंचमी तिथि के दिन होगा, जबकि अष्टमी 31 अगस्त को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत दर्शन होंगे और डोला विसर्जन 5 सितंबर को होगा। महोत्सव के सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम परंपरा अनुसार ही आयोजित किये जायेंगे। साथ ही महोत्सव का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा, जिससे देश-विदेश में बसे नैनीतालवासियों सहित सभी श्रद्धालु इससे जुड़ सकें।

महोत्सव को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु सभा ने 21 उपसमितियों का गठन भी किया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में उत्तरदायित्व संभालेंगी। साथ ही महोत्सव का वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित करने पर भी अंतिम सहमति बनी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद, अन्य विभागों एवं श्री नयना देवी मंदिर ट्रस्ट से भी मुलाकात करेगा, जिससे सभी आवश्यक समन्वय पहले से सुनिश्चित किये जा सकें।

यह भी पढ़ें :  👉🏠रामनगर में चोरी की बड़ी घटना: महिलाएँ नकली आभूषण पहन शादी में गईं, चोर असली गहने व नकदी लेकर हुए फरार

सभा की ओर से महोत्सव को उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप गरिमा व भव्यता से संपन्न करने के लिये सभी नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं प्रतिष्ठानों से सहयोग का आह्वान भी किया गया। इस दौरान सभा के वरिष्ठ सदस्य अनिल गुरुरानी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

बताया गया कि सभा की आगामी आम बैठक रविवार 29 जुलाई को आयोजित की जायेगी। आज की बैठक में अशोक साह, विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, विमल साह, घनश्याम लाल सह, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र लाल साह, ललित साह, भीम सिंह कार्की, चंद्र प्रकाश साह, राजेंद्र बजेठा व डॉ. ललित तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Fountain Burst inside ATM-ShriNandaDevi Festival, Nainital News, Monsoon, Daiviya Aapda, Shri Nanda Devi Festival, Nanda Devi Festival 2025, Nainital Events August, Nanda Devi Mahotsav, Uttarakhand Culture Festival, Nainital Traditional Festival, Religious Events India, Nainital Tourism, Nainital Temple Festivals, Live Broadcast Indian Festivals, 99th Nanda Devi Celebration, Nainital Monsoon 2025, ATM Flood Nainital, Bank Of Baroda ATM Flood, Nainital Drainage Issues, Monsoon Damage Uttarakhand, Nainital News Today, ATM Water Leakage, Urban Flooding Nainital, Infrastructure Collapse India, First Rain Disaster, In the first monsoon rain, a fountain burst inside the ATM by breaking the tile, preparations for Shri Nanda Devi Festival started, sub-committees formed,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :