हल्द्वानी : मौत बनकर दौड़ी बारातियों की कार, सब्जी विक्रेता की गई जान

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 फरवरी 2025 (Haldwani-Car of Wedding Party Crashed Man-Died)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार कार ने 72 वर्षीय सब्जी विक्रेता को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सब्जी विक्रेता को चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे साधू यादव (Haldwani-Car of Wedding Party Crashed Man-Died)
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। पूर्णागिरी कॉलोनी डहरिया निवासी 72 वर्षीय साधू यादव पुत्र नारायण सिंह यादव गैस गोदाम रोड स्थित मैरी गोल्ड बैंक्वेट हॉल के पास सब्जी की दुकान लगाते थे। रात में दुकान बंद करने के बाद वह घर लौट रहे थे। सड़क किनारे खड़े टेंपो में सवार होने ही वाले थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
बारात में शामिल थी दुर्घटनाग्रस्त कार
बताया जा रहा है कि दुर्घटना करने वाली कार एक बारात में शामिल थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति अत्यधिक तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण नहीं रख सका और सीधे साधू यादव को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साधू यादव दूर जा गिरे और गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए।
पुलिस ने साधू यादव को चिकित्सालय पहुंचाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत साधू यादव को एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय संदर्भित कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस कर रही जांच (Haldwani-Car of Wedding Party Crashed Man-Died)
मुखानी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना में शामिल वाहन व चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों की भी जांच कर रही है। (Haldwani-Car of Wedding Party Crashed Man-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Car of Wedding Party Crashed Man-Died, Nainital News, Haldwani News, Haldwani Accident, Accidental Death, Accident, Haldwani, Car of wedding party ran like death, vegetable vendor lost his life, Haldwani, Road Accident, High Speed Car, Vegetable Vendor, Death, Police Investigation, Gas Godam Road, Banquet Hall, Wedding Procession, Reckless Driving, Uttarakhand News, Crime News, Car Crash, Traffic Rules, Postmortem Report,)