December 15, 2025

राहत का समाचार : हल्द्वानी-बीते बृहस्पतिवार को गायब हुआ छात्र यथार्थ दिल्ली से सकुशल बरामद, जली मिली स्कूटी से बढ़ गई थी चिंता…

Uttarakhand Police Mitra Police Challan
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 मार्च 2025 (Haldwani-Missing 9th Student Yatharth found Safe)। हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छात्र यथार्थ, जो जीतपुर नेगी क्षेत्र से गत बृहस्पतिवार 20 मार्च को लापता हो गया था, को हल्द्वानी पुलिस ने नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। यथार्थ के सुरक्षित लौटने के बाद उसके माता-पिता सहित परिवारजन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने उसे हल्द्वानी लाकर परिवार को सौंप दिया। देखें संबंधित वीडिओ जानें क्यों गायब हुआ था :

दिल्ली में मिला लापता छात्र

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित महादेव एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी योगेश मिश्रा का बेटा यथार्थ बृहस्पतिवार को स्कूटी से विद्यालय परीक्षा देने गया था। लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गये और उसकी खोजबीन शुरू हुई। रात करीब 11 बजे घर से कुछ दूरी पर जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई अवस्था में मिलीं, जबकि उसका विद्यालय बैग वहां नहीं मिला। इस दृश्य को देखकर परिजन स्तब्ध रह गये।

(Haldwani-Missing 9th Student Yatharth found Safe) Haldwani Missing Student: हल्द्वानी से लापता छात्र का चल गया पता, इस हाल  में दिल्‍ली में मिला - Haldwani Missing Student Found in Delhiदूसरे दिन भी यथार्थ का कुछ पता न चलने पर उसके पिता ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अपहरण का अभियोग दर्ज कर लिया। शुक्रवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी नितिन लोहानी व कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की।

इस कारण की ऐसी हरकत

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्र को शनिवार देर रात दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। वह पापा की डांट से नाराज होकर घर से भागा था। परिजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपनी स्कूटी जलाई। घर से भागने से पहले छात्र ने अपनी मां के ‘फोन पे’ से अपने अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर लिए थे। जाने से पहले उसने काफी किताबें और अपनी स्कूटी भी खुद जलाई थी।

खोजी कुत्ते और पुलिस टीम ने खंगाला जंगल

पुलिस ने यथार्थ का पता लगाने के लिए शुक्रवार को खोजी कुत्ते (डॉग स्क्वाड) की सहायता ली। रामपुर रोड से बरेली मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर, जहां उसकी स्कूटी जली मिली थी, वहां से जांच प्रारंभ की गई। खोजी कुत्ते को स्कूटी के आसपास सुंघाकर छोड़ने पर वह पहली बार अर्जुनपुर की ओर लगभग ढाई किलोमीटर तक गया। दूसरी बार वह मौके से दाहिनी ओर जंगल में उतनी ही दूरी तक पहुंचा। दोनों दिशाओं में पुलिस ने क्षेत्र को खंगाला, लेकिन यथार्थ का कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें :  👉📑एक 'शाहरुख' सुधर गया-दूसरा बिगड़ गया... नैनीताल में गुंडा एक्ट मामलों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने 6 पर कार्रवाई निरस्त कीं; दो को किया छह माह के लिए 'जिला बदर'

नई दिल्ली से बरामद

शनिवार शाम पुलिस ने सटीक जानकारी के आधार पर नई दिल्ली में एक स्थान पर छापा मारा और यथार्थ को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हल्द्वानी लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यथार्थ के सकुशल लौटने पर परिवार सहित पड़ोसियों व मित्रों ने राहत की सांस ली।

पुलिस की तत्परता से सुरक्षित लौटा छात्र

सीओ सिटी नितिन लोहानी ने आज हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यथार्थ के लापता होने के बाद पुलिस ने पूरी गंभीरता और तेजी से कार्य किया। सघन छानबीन व तकनीकी सहायता के माध्यम से छात्र का लोकेशन ट्रेस कर नई दिल्ली में उसे सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत अनुभव किया और पुलिस का आभार जताया।

परिजनों ने पुलिस का जताया आभार (Haldwani-Missing 9th Student Yatharth found Safe)

यथार्थ के सुरक्षित घर लौटने के बाद उसके माता-पिता सहित पूरे परिवार ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस की तत्पर कार्रवाई के कारण ही उनका बेटा सुरक्षित घर लौट सका। (Haldwani-Missing 9th Student Yatharth found Safe)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-Missing 9th Student Yatharth found Safe, Nainital News, Haldwani News, Police Good Work, Missing, Gumshuda, Gayab, News of relief, Haldwani, Student Yatharth who went missing last Thursday was found safe in Delhi, concern had increased after his scooty was found burnt, Yatharth Mishra, Haldwani Police, Delhi Public School, Missing Student, Safe Recovery, Nitin Lohani, Prakash Chandra, Dog Squad, Investigation, Delhi Operation, Student Safety, Crime Investigation, Haldwani News, Uttarakhand Police, Missing Child, Crime Prevention, Parental Relief, Safe Return, Student Security, Police Efficiency,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :