नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 फरवरी 2024 (Haldwani Vigilance arrested Teacher Headmaster)। काशीपुर में एक प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को विजिलेंस यानी सतर्कता अधिष्ठान ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों स्कूल रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। विजिलेंस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ कुमाऊं हल्द्वानी ऑफिस ले आई है और दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
निजी विद्यालयों की जांच में रजिस्टरों में मिली कमियां उच्चाधिकारियों को न भेजने की ऐवज में मांगी गयी थी रिश्वत (Haldwani Vigilance arrested Teacher Headmaster)
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी स्थित सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उधमसिंह नगर के काशीपुर बासखेड़ा के राजकीय प्राइमरी पाठशाला में तैनात प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप ने उनसे 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। यह रिश्वत काशीपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालयों में जांच के दौरान रजिस्टरों में पकड़ी गई कथित कमियों को उच्च स्तर पर ना भेजने के एवज में मांगी गई है। इसमें शिकायतकर्ता का विद्यालय भी शामिल है।
प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाये जाने पर विजीलेंस ने छापा मारते हुए प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। (Haldwani Vigilance arrested Teacher Headmaster)
आप भी कर सकते हैं शिकायत (Haldwani Vigilance arrested Teacher Headmaster)
विजिलेंस ने प्रदेश की जनता से कहा है कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है तो सतर्कता अधिष्ठान के टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सअप नंबर 9456592300 पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है। (Haldwani Vigilance arrested Teacher Headmaster)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani Vigilance arrested Teacher Headmaster)