December 15, 2025

नैनीताल चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की आशंका से उच्च सतर्कता, बाहरी संक्रमण को रोकने के लिये व्यापक प्रबंध, चिड़ियाघर जाने वालों को रखना होगा ध्यान

Nainital Zoo Govind Ballabh Pant Uchch Sthaliya Prani Udyan
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मई 2025 (High Alert in Nainital Zoo for Fear of Bird Flu)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय में स्थित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू के खतरे के दृष्टिगत केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देशों के तहत उच्च सतर्कता पर रखा गया है। चिड़ियाघर में हर तरह के बाहरी संक्रमण के पहुंचने से रोकने के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

ओडिशा में बर्ड फ्लू से हड़कंपः 5 हजार मुर्गियां मारी गईं, कितना खतरनाक  'H5N1', 10 पॉइंट्स में समझिए | Odisha bird flu outbreak over 5,000 chickens  culled bird flu symptoms and ...चिड़ियाघर प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल में उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामलों के सामने आने बाद नैनीताल चिड़ियाघर प्रशासन ने भी केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देशों पर कई कड़े कदम उठाए हैं। नैनीताल चिड़ियाघर के निदेशक चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि यहां नियुक्त दो पशु चिकित्सक मोनाल, मोर, गिद्ध, उल्लू, तोता सहित देशी-विदेशी पक्षियों और तेंदुआ, बाघ जैसे अन्य प्राणियों के रक्त के नमूने एकत्र कर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। पक्षियों में सुस्ती, भूख न लगना, सांस की तकलीफ जैसे लक्षणों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है, जो दैनिक रिपोर्ट तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ें :  👉📚ऊधम सिंह नगर के निजी विद्यालय में प्रार्थना के दौरान बच्चों से पढ़ाया जा रहा ‘कलमा’, वीडियो वायरल होते ही हड़कंप; शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

यह किए गए हैं प्रबंध (High Alert in Nainital Zoo for Fear of Bird Flu)

चिड़ियाघर में बाहरी पक्षियों के प्रवेश को रोकने के लिए परिसर के चारों ओर जाल लगाया गया है और सभी बाड़ों को सैनिटाइज किया जा रहा है। कर्मचारियों को किट, दस्ताने, मास्क और सैनिटाइजर के साथ कार्य करने के निर्देश हैं। पर्यटकों के लिए पक्षी बाड़ों के पास बैरिकेडिंग की गई है, मास्क पहनना और हाथ सैनिटाइज करना अनिवार्य है, हालांकि चिड़ियाघर अभी बंद नहीं किया गया है। आपात स्थिति के लिए आइसोलेशन जोन तैयार है, और रक्त नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

श्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में अभी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन तैयार है। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(High Alert in Nainital Zoo for Fear of Bird Flu, Nainital Zoo, Bird, Flu, High Alert, High alert in Nainital Zoo due to fear of bird flu, extensive arrangements to prevent external infection, zoo visitors have to be careful, Bird Flu Alert, High Altitude Zoo, Uttarakhand Wildlife, Govind Ballabh Pant Zoo, Nainital Tourism Update, Bird Flu Precautions, Zoo Visitor Guidelines, Wildlife Health Monitoring, Central Zoo Authority India, Avian Influenza India, Bird Flu Surveillance, Zoo Safety Measures, Chandrashekhar Joshi Director, Exotic Birds India, Leopard And Tiger Care, Zoo Isolation Zone, Animal Health India, Wildlife Protection Measures,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :