रुद्रपुर में नशे की तस्करी में सामने आया चौंकाने वाला सच, 33 लाख की स्मैक के साथ पकड़े गए नाबालिग किशोर के पीछे निकले माता-पिता

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 25 जनवरी 2026 (33 Lacs Smack with Minor)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर (Rudrapur) क्षेत्र से सामने आया यह मामला केवल नशे की तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक ताने-बाने, पारिवारिक जिम्मेदारी और किशोरों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर प्रश्न भी खड़ा करता है। माता-पिता जहां अपने बच्चों को अच्छे रास्ते पर ले जाने के लिए जाए जाते हैं, लेकिन यहाँ मामला उल्टा निकला है। 

(33 Lacs Smack With Minor)गदरपुर क्षेत्र में 33 लाख रुपये मूल्य की स्मैक (Smack-Heroin) के साथ एक किशोर को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो सामने आई सच्चाई ने जांच एजेंसियों को भी हैरान कर दिया। पूछताछ में पता चला कि नशीले पदार्थ की तस्करी उसी के माता-पिता उससे करवा रहे थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने किशोर को संरक्षण में लेते हुए उसके माता-पिता के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशे की तस्करी में बच्चों के इस्तेमाल का गंभीर मामला

यह कार्रवाई उत्तराखंड विशेष कार्यबल (Special Task Force–STF) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force–ANTF) को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि गदरपुर (Gadarpur) क्षेत्र में स्मैक की आपूर्ति की जा रही है। इसके बाद एएनटीएफ टीम ने गदरपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक स्कूटी पर आ रहा किशोर पुलिस टीम को देखकर घबरा गया, जिससे संदेह गहराया। तलाशी लेने पर उसके पास से 112.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 33 लाख रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसे यह स्मैक उसके पिता और माता ने दी थी और उसे निर्देश दिया गया था कि वह पुलिया के पास खड़े एक व्यक्ति को यह सामग्री सौंपकर लौट आए। पुलिस के अनुसार, यह बयान नशे के संगठित नेटवर्क और परिवारों की संलिप्तता की ओर संकेत करता है।

किशोर को विधि के अनुसार संरक्षण में लेते हुए किशोर न्यायालय (Juvenile Court) में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं, नशीले पदार्थ और स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रशासन ने किशोर के पिता और माता के विरुद्ध नारकोटिक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act–NDPS Act) की धारा 8, 21 और 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड कांग्रेस का 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए नया रोडमैप, अब टिकट पर जिलाध्यक्षों को मिलेगा निर्णायक अधिकार

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि किशोर का पिता क्षेत्र में नशे की तस्करी के लिए कुख्यात है और उस पर पहले से नौ अभियोग दर्ज हैं, जबकि माता के विरुद्ध भी छह अभियोग लंबित हैं। अब पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। यह मामला प्रशासन, समाज और अभिभावकों के लिए चेतावनी है कि नशे के विरुद्ध लड़ाई केवल कानून से नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और पारिवारिक जिम्मेदारी से भी लड़ी जानी चाहिए।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (33 Lacs Smack with Minor) :

33 Lacs Smack with Minor, Uttarakhand Drug Trafficking Case, Rudrapur Smack Seizure News, Minor Used In Drug Trafficking, NDPS Act Case Uttarakhand, STF Anti Narcotics Action, Parents Involved In Drug Smuggling, Juvenile Protection Law India, Smack Recovery In Udham Singh Nagar, Drug Crime Investigation Uttarakhand, Crime News Hindi India, #UttarakhandNews #RudrapurNews #DrugFreeUttarakhand #NDPSAct #CrimeNewsIndia #JuvenileJustice #DrugTrafficking #WomenAndChildSafety #HindiNews #PeopleFirstNews

Leave a Reply