नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जनवरी 2026 (Nainital Flats Ground Vivad)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के जनपद नैनीताल (District Nainital) के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान (Flats Ground) में प्रस्तावित क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को स्वामित्व विवाद के कारण प्रारंभ नहीं हो सकी। विवाद की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को मैदान की पिच की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। यह प्रकरण केवल एक खेल आयोजन का नहीं, बल्कि नगर पालिका, खेल विभाग और स्थानीय संस्थाओं के अधिकारों से जुड़ा मामला बन गया है, जिसका सीधा असर नगर की खेल गतिविधियों और सार्वजनिक संपत्तियों के उपयोग पर पड़ रहा है।
फ्लैट्स मैदान के हस्तांतरण से उपजा विवाद
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक फरवरी 2025 को वर्तमान नगर पालिका बोर्ड (Municipal Board) के गठन से पहले, नगर पालिका प्रशासकों के कार्यकाल के दौरान फ्लैट्स मैदान का हस्तांतरण खेल विभाग (Sports Department) को कर दिया गया था। बाद में निर्वाचित होकर आए नगर पालिका बोर्ड ने इस हस्तांतरण पर आपत्ति जताई और इसे नियमों के विरुद्ध बताया। तभी से फ्लैट्स मैदान के स्वामित्व और संचालन को लेकर विवाद चल रहा है।
इसी क्रम में कुछ दिन पहले खेल विभाग द्वारा प्रस्तावित स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता का नगर पालिका ने विरोध किया था, जिसके चलते वह प्रतियोगिता भी शुरू नहीं हो सकी थी। इसी तरह अब शनिवार को नगर पालिका, जिला खेल संघ (District Sports Association–DSA) की सहायता से स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता (Late Prithvi Raj Singh Memorial Cricket Tournament)आयोजित करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन प्रशासन ने इस आयोजन को भी अनुमति नहीं दी।
प्रशासन की रोक और वार्ता की असफल कोशिश
शनिवार सुबह जब डीएसए के कर्मी पिच पर मैट बिछा रहे थे, तभी इसकी सूचना प्रशासन को मिली। इसके बाद उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक (Nawazish Khaleek), पुलिस क्षेत्राधिकारी (Circle Officer) और मल्लीताल कोतवाल (Mallital Police Station Incharge) मौके पर पहुंचे और तैयारियां रुकवा दी गईं।
उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फ्लैट्स मैदान का हस्तांतरण खेल विभाग को हो चुका है और मैदान व पिच खेल विभाग तथा प्रशासन द्वारा तैयार की गई है, इसलिए टूर्नामेंट का आयोजन भी खेल विभाग द्वारा ही कराया जाएगा। उन्होंने यह प्रस्ताव भी रखा कि यदि नगर पालिका आयोजन कराती है तो बैनर और प्रमाण पत्रों में खेल विभाग का नाम जोड़ा जाए तथा केवल खेल विभाग में पंजीकृत टीमों को ही शामिल किया जाए।
किन्तु नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल (Dr. Saraswati Khetwal), डीएसए पदाधिकारियों और सभासदों ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। पालिकाध्यक्ष का कहना है कि पहले स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति टूर्नामेंट ही होगा और इसका आयोजन नगर पालिका ही करेगी। उनके अनुसार, एक फरवरी को हुआ हस्तांतरण अनुबंध पंजीकृत नहीं है और उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है। यह मामला वर्तमान में उच्च न्यायालय (High Court) में विचाराधीन है। करीब दो से तीन घंटे तक चली बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पाई और उप जिलाधिकारी मौके से लौट गए। बताया गया कि खेल निदेशक राशिदा सिद्दीकी (Rashida Siddiqui) अब स्वयं इस विषय में वार्ता करेंगी।
भाजपा नेता की आपत्तियां और व्यापक आरोप
इससे पूर्व फ्लैट्स मैदान विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नगर महामंत्री हरीश राणा (Harish Rana) ने पत्रकार वार्ता कर नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नैनीताल में पार्किंग अव्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के प्रयासों से गृह मंत्रालय (Home Ministry) से शत्रु संपत्ति (Enemy Property) मेट्रोपोल परिसर (Metropole Complex) में सतह पार्किंग के लिए करोड़ों रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है। इसके बावजूद नगर पालिका ने इस भूमि पर कूड़ा डंपिंग जोन (Dumping Zone) बनाकर और अवैध निर्माण कर एक कांग्रेस कार्यकर्ता को लीज अथवा निविदा पर दे दिया, जो गैरकानूनी है।
उन्होंने नगर पालिका पर नगर की पथ प्रकाश (Street Light) व्यवस्था और लगभग 60 जल शुद्धिकरण संयंत्र अथवा वाटर कूलर (Water Purifier / Cooler) के लंबे समय से बंद होने के भी प्रश्न उठाए। फ्लैट्स मैदान के स्वामित्व को लेकर उन्होंने बताया कि पैविलियन युक्त भवन 1933–34 में 30 वर्ष की लीज पर नैनीताल जिमखाना (Nainital Gymkhana) को दिया गया था, जो 1963–64 में समाप्त हो चुकी है।
इसके बाद न तो लीज का नवीनीकरण हुआ और न ही किराया वसूला गया। उनके अनुसार फ्लैट्स मैदान सदैव नजूल भूमि (Nazul Land) रहा है, जिसे बिना लीज अवैध रूप से डीएसए को दे दिया गया, जिससे पार्किंग से होने वाली करोड़ों रुपये की आय नगर पालिका के बजाय संस्था को मिल रही है।
मानवीय और प्रशासनिक असर
इस विवाद के चलते स्थानीय खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और नगरवासियों में निराशा है। खेल प्रतियोगिताओं के रुकने से युवाओं को मंच नहीं मिल पा रहा है और सार्वजनिक संपत्तियों के उपयोग पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं। हरीश राणा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से फ्लैट्स मैदान में विभिन्न खेलों के सात प्रशिक्षक सेवाएं दे रहे हैं और बास्केटबॉल कोर्ट (Basketball Court) का निर्माण हुआ है, लेकिन नगर पालिका भ्रम की स्थिति बना रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सचिव मंडलायुक्त (Secretary Commissioner-Deepak Rawat) से मांग की कि फ्लैट्स मैदान और मेट्रोपोल पार्किंग से जुड़ी घोषणाओं को पूरा कराया जाए।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Nainital Flats Ground Vivad) :
Nainital Flats Ground Vivad, Nainital Flats Ground Dispute, Cricket Tournament Ownership Issue, Uttarakhand Sports Administration News, Municipal Board Vs Sports Department, Public Land Governance Uttarakhand, Nainital Municipal Dispute News, Sports Policy And Local Bodies, Urban Administration Uttarakhand, High Court Pending Municipal Case, Governance And Public Property India, #UttarakhandNews #NainitalNews #HindiNews #CrimeNews #Governance #PublicProperty #SportsPolicy #UrbanAdministration













3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।