January 8, 2026

अग्निवीरों के लिए सेना का स्पष्ट संदेश, स्थायी सैनिक बनना है तो चयन प्रक्रिया तक विवाह पर रहेगा प्रतिबंध

0
Agniveer Army Bharti Railly
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 5 जनवरी 2026 (Ban on Marriage For Agniveers)। भारतीय सेना की अग्निवीर योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण और स्पष्ट निर्णय सामने आया है। वर्ष 2022 में प्रारंभ हुई अग्निवीर योजना का पहला बैच अब अपने चार वर्ष के कार्यकाल के अंतिम चरण में है। ऐसे में हजारों अग्निवीरों के भविष्य को लेकर बनी असमंजस की स्थिति पर सेना ने नियमों के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर दी है।

सेना ने साफ कहा है कि जो अग्निवीर स्थायी सैनिक बनने की दौड़ में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया पूरी होने तक अविवाहित रहना अनिवार्य होगा। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में उम्मीदवार को स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।

अग्निवीर योजना और वर्तमान स्थिति-जून-जुलाई में होंगे हजारों अग्निवीर सेवा मुक्त

(Ban on Marriage For Agniveers) Agniveer Marriage Ban: पक्के सैनिक बनने से पहले अग्निवीर नहीं कर सकेंगे शादी!  क्या है सेना का नया सख्त रूल? जानिए पूरा सचभारतीय सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जून और जुलाई 2026 में 20 हजार से अधिक अग्निवीर अपनी चार वर्ष की सेवा पूरी कर सेवा मुक्त किये जायेंगे। इन अग्निवीरों में से लगभग 25 प्रतिशत को उनके समग्र प्रदर्शन के आधार पर स्थायी सैनिक के रूप में दोबारा सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक क्षमता, अनुशासन और सेवा रिकॉर्ड को प्रमुख आधार बनाया जायेगा। क्या हर अग्निवीर इस मानक पर खरा उतर पायेगा। यही आने वाले महीनों में तय होगा।

विवाह को लेकर सख्त नियम-चयन प्रक्रिया पूरी होने तक अविवाहित रहना अनिवार्य

सेना ने स्थायी सैनिक बनने की प्रक्रिया में विवाह को लेकर नियमों को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है। नियमों के अनुसार अग्निवीर अपने चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान विवाह नहीं कर सकते। इसके साथ ही सेवा मुक्त होने के तुरंत बाद भी विवाह की अनुमति नहीं होगी। जब तक स्थायी सैनिक बनने की पूरी चयन प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती और अंतिम परिणाम घोषित नहीं हो जाता, तब तक अग्निवीरों को अविवाहित रहना अनिवार्य होगा। सेना का मानना है कि इस अवधि में पूर्ण अनुशासन और ध्यान प्रशिक्षण व चयन प्रक्रिया पर केंद्रित रहना चाहिए।

नियम तोड़ने पर स्थायी नियुक्ति से बाहर

सेना ने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई अग्निवीर इस निर्धारित अवधि के दौरान विवाह करता पाया गया, तो उसे स्थायी सैनिक बनने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। ऐसे उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा, चाहे उसका सेवा रिकॉर्ड और प्रदर्शन कितना ही उत्कृष्ट क्यों न हो। इस सख्ती का उद्देश्य चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और अनुशासन को बनाए रखना बताया गया है।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया का गणित-21 से 25 वर्ष की आयु में अग्निवीरों की यात्रा

अग्निवीरों की भर्ती सामान्यतः 21 वर्ष की आयु तक की जाती है और चार वर्ष की सेवा के बाद उन्हें लगभग 25 वर्ष की आयु में सेवा मुक्त किया जाता है। इसके बाद स्थायी सैनिक बनने की चयन प्रक्रिया में लगभग 4 से 6 माह का समय लग सकता है। इस दौरान सेना की अपेक्षा है कि अग्निवीर सभी नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें और अनुशासनहीनता से बचें।

यह भी पढ़ें :  2026 में रोजगार बाजार में बड़े विस्तार की संभावनाएं, तीन प्रमुख क्षेत्रों में करोड़ों नई भर्तियों का अनुमान

अनुशासन ही बनेगा चयन की कुंजी-केवल योग्य और अनुशासित अग्निवीरों को अवसर

भारतीय सेना ने दो टूक शब्दों में कहा है कि स्थायी सैनिक बनने का अवसर केवल उन्हीं अग्निवीरों को मिलेगा जिन्होंने चार वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया हो, जिनका सेवा रिकॉर्ड संतोषजनक हो और जिन्होंने पूरी अवधि में नियमों का पालन किया हो। सेना का यह रुख इस बात को रेखांकित करता है कि भविष्य की सैन्य शक्ति केवल शारीरिक क्षमता से नहीं, बल्कि अनुशासन और प्रतिबद्धता से तय होगी।

यह निर्णय हजारों युवाओं के जीवन से जुड़ा है और अग्निवीर योजना की दिशा और दशा को स्पष्ट करता है। आने वाले समय में यह देखा जायेगा कि कितने अग्निवीर इन मानकों पर खरे उतरते हैं और स्थायी सैनिक बनने का सपना पूरा कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल के आज के 9 चुनिंदा नवीन समाचार

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Ban on Marriage For Agniveers):

Ban on Marriage For Agniveers, Agniveer Permanent Soldier Rules, Indian Army Agniveer Marriage Policy, Agniveer Scheme Latest Update 2026, Indian Army Recruitment News Hindi, Agniveer Discharge June July 2026, Permanent Commission From Agniveer, Indian Army Discipline Rules, Agniveer Selection Process Explained, Defence Jobs India 2026, Army Agniveer Eligibility Conditions, #AgniveerScheme #IndianArmyNews #PermanentSoldier #ArmyRecruitment #DefenceNews #UttarakhandNews #HindiNews

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :