ऐसी दरियादिली ? कुमाऊं विवि के शुल्क जमा न करने वाले परीक्षार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

नवीन समाचार, देहरादून, 31 मार्च 2024 (Kumaon University will open Portal to Submit Fee)। कुमाऊं विवि में जो न हो जाये, वही कम है। अब कुमाऊं विवि ने अपने संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों के निदेशकों व प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं कि किन्ही कारणों से परीक्षा शुल्क जमा न कर पाये स्नातक वार्षिक पद्धति के अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकॉम के मुख्य एवं एक्स विद्यार्थियों को उनका प्रवेश सत्यापित होने की स्थिति में 1 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं दिलाना सुनिश्चित करें।
अलग से खोला जायेगा विश्वविद्यालय के पोर्टल को (Kumaon University will open Portal to Submit Fee)
परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने कहा है कि ऐसे परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये विश्वविद्यालय के पोर्टल को अलग से खोला जायेगा। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विवि कई बार विश्वविद्यालय के पोर्टल को को परीक्षा का आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने के लिये फिर-फिर खोल चुका है, लेकिन परीक्षार्थियों ने इसके बावजूद परीक्षा शुरू होने के दिन तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। (Kumaon University will open Portal to Submit Fee)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon University will open Portal to Submit Fee)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।










