‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

महिला अधिकारी के साथ कार में दो युवकों ने पुलिस के नाम पर की ऐसी हरकत, सम्मोहित कर आभूषण व मोबाइल आदि छीने

0
Pyar Dhokha

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 18 जून, 2024 (Ladies Office hypnotized in the name of Police)। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग में प्रशासनिक पद पर तैनात महिला अधिकारी को सम्मोहित कर लूटने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

(Ladies Office hypnotized in the name of Police)पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रुद्रपुर के कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात तारा सनवाल ने पुलिस को सोपी गई तहरीर में बताया कि बीती 16 जून की शाम वह छुट्टी के बाद कार्यालय में तैनात गीता रौतेला के साथ घर को जा रही थी। इस दौरान वह बस के इंतजार में 46वी पीएसी गेट के पास खड़े थे।

रास्ते में उतार कर भाग गए (Ladies Office hypnotized in the name of Police)

उनके पास एक व्यक्ति खड़ा था तभी रुद्रपुर से आ रही एक कार में उस व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी और उन्हें भी सीट खाली होने की बात कर साथ चलने को कहा। जबकि कार चालक ने खुद को पुलिस में बताते हुए उन्हें विश्वास में ले लिया। इसके बाद कार चालक ने उन्हें सम्मोहित कर उनसे दो जोड़े कान के कुंडल, सोने की चेन, मोबाइल फोन और नगदी लूट ली। इसके बाद दोनो आरोपित उन्हें संजय वन के पास उतार कर हल्द्वानी की और भाग गए।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि इस मामले में थाना पंतनगर पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। (Ladies Office hypnotized in the name of Police)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ladies Office hypnotized in the name of Police, youth, Hypnotize, ladies Officer, in the name of Police. Rudrapur, snatched jewellery and mobile, Pantnagar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page