उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 30, 2025

कई दुर्घटनाएं : टिहरी में खाई में गिरी कार-चालक की मौत, केदारनाथ हाईवे पर स्कूटी सवार युवती पर गिरा मलबा, तिलवाड़ा में गौशाला में मिला युवक का शव

Durghatana Hadsa Accident Navin Samachar

टिहरी में खाई में गिरी कार, चालक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

नवीन समाचार, टिहरी, 18 फरवरी 2025 (Many accidents in Tehri-Kedarnath and in Tilwara)उत्तराखंड के टिहरी जनपद में बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है, जब डांग बंगियाल से ज्वारना जा रही कार संख्या यूके 15 9761 सिवाली पातल में चल्यु के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक प्रेमा पुत्र मंगलू, निवासी पिराड़ी, कंडीसौड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, मनवीर पुत्र मंगलू, निवासी डांग, कंडीसौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था चालक

गंभीर रूप से घायल मनवीर को स्थानीय लोगों ने खोज एवं बचाव अभियान चलाकर निजी वाहन से चंबा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया गया कि चालक प्रेमा अपने रिश्तेदार खिलपत सिंह, निवासी डांग गांव के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से मनवीर के साथ किसी काम से ज्वारना जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई।

केदारनाथ हाईवे पर गिरा मलबा, स्कूटी सवार युवती गंभीर

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ हाईवे पर भट्टवाड़ीसैंण के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब स्कूटी संख्या यूके 13 बी 0522 से अनुपमा नामक युवती तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। जैसे ही वह भट्टवाड़ीसैंण के पास पहुंची, अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इससे स्कूटी बुरी तरह चकनाचूर हो गई और युवती छिटक कर सड़क किनारे गिर गई।

KEDARNATH HIGHWAY STONES FALL (Many accidents in Tehri-Kedarnath and in Tilwara)

राहगीरों ने युवती को पहुंचाया चिकित्सालय

घटना के बाद मौके पर मौजूद वाहन चालकों ने तत्काल खोज एवं बचाव अभियान चलाया और गंभीर रूप से घायल अनुपमा को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व स्कॉर्पियो वाहन पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई थी। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं।

तिलवाड़ा में गौशाला में मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच

रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 32 वर्षीय युवक का शव गौशाला में मिला। मृतक की पहचान ग्राम मठियाणा निवासी सूरज सिंह रावत पुत्र बलवीर सिंह रावत के रूप में हुई है।घटना का पता उस समय चला, जब सुबह मृतक की पत्नी अपने मवेशियों को चारा देने गौशाला गई। वहां उसने देखा कि उसका पति गौशाला के बाहर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। यह दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गई और रोने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका, जांच जारी (Many accidents in Tehri-Kedarnath and in Tilwara)

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और युवक की मृत्यु के कारणों को जानने के लिए गहराई से पड़ताल कर रही है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से युवक की मृत्यु हुई। (Many accidents in Tehri-Kedarnath and in Tilwara, Tehri News, Kedarnath News, Tilwara News, Many accidents)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Many accidents in Tehri-Kedarnath and in Tilwara, Tehri News, Kedarnath News, Tilwara News, Many accidents, Car fell into a ditch in Tehri and driver died, debris fell on a girl riding a scooter on Kedarnath highway, Body of a young man found in a cowshed in Tilwara, Uttarakhand Road Accident, Tehri Car Crash, Kedarnath Highway, Landslide Incident, Rudraprayag News, Emergency Response, Rescue Operation, Traffic Safety, Stone Fall Accident, Fatal Road Mishap,

Ambulance Delay, Hilly Road Hazards, Youth Injured, Car Falls into Gorge, Highway Safety Concerns, Congress Secretary Statement, Uttarakhand Accident, Tehri Garhwal, Kedarnath Highway, Road Mishap, Landslide Incident, Vehicle Crash, Hilly Road Safety, Emergency Response, Rescue Operation, Police Investigation, Fatal Crash, Traffic Safety, Ambulance Delay, Stone Fall Accident, Rudraprayag News, Tragic Incident, Deadly Collision, Weather Impact, Highway Hazard,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page