नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 फरवरी 2024 (Minor Student threatened classmate by Pistol)। हरिद्वार शहर में एक नाबालिग छात्र द्वारा साथ में ट्यूशन पढ़ने वाले दूसरे छात्र को वीडियो वीडियो कॉल के जरिए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, किंतु जब पुलिस आरोपित छात्र के घर पहुंची तो मामला कुछ और भी निकला।
कनखल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्यूशन में 10वीं में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों के बीच सोशल मीडिया को लेकर मामूली विवाद हुआ। उस दौरान तो मामला जैसे-तैसे शांत हुआ लेकिन एक छात्र ने घर पहुंचकर अपने अन्य साथियों के साथ दूसरे छात्र को वीडियो कॉल किया और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित छात्र ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने बेटे के साथ तुरंत थाना कनखल में पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी नाबालिग बच्चों से मामला जुड़ा होने के कारण संवेदनशीलता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।
पिस्टल निकली खिलौना (Minor Student threatened classmate by Pistol)
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, पूछताछ में यह सामने आया है कि सोशल मीडिया को लेकर यह विवाद हुआ था। जिसके बाद वीडियो कॉल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को हथियार दिखाकर धमकी दी। दोनों बच्चों से पूछताछ के लिए अभिभावकों के साथ थाने में बुलाया गया। पूछताछ में पता चला कि वीडियो कॉल में जो हथियार दिखाया गया था वह वास्तव में खिलौना था। हालांकि, पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों के अभिभावकों को समझाया गया है। (Minor Student threatened classmate by Pistol)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor Student threatened classmate by Pistol)