नैनीताल में झूम के बरस रहा मानसून, पॉपुलर कंपाउंड में भूस्खलन, भवाली रोड पर गिरे पत्थर

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2025 (Monsoon Raining Heavily in Nainital-Landslide in)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में मानसून ने दस्तक देने के साथ ही प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। पर्वतीय पर्यटन नगरी नैनीताल में सोमवार को दिनभर व रात्रि में मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान नगर में बीते 24 घंटों में 23.9 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। भारी वर्षा के चलते नगर सहित जनपद में कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आने लगी हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
पॉपुलर कंपाउंड में नाले में आया मलबा, लोगों में भय का माहौल
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि मल्लीताल क्षेत्र के पॉपुलर कंपाउंड के निकट नाला संख्या 20 की एक शाखा में भारी भूस्खलन हुआ। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात्रि लगभग 2 बजे अचानक तेज आवाज के साथ मलबा आने लगा, जिससे उनकी नींद टूट गई और वे पूरी रात भय के कारण सो नहीं सके।
उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की भूमि पर पूर्व में अवैध रूप से बनाए गए कच्चे भवनों को सितम्बर 2023 में हटाया गया था। यदि वे भवन आज भी मौजूद होते, तो नाले में समाकर बड़ी जनहानि हो सकती थी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर नाले में गिरे पत्थरों को हटाकर जल निकासी व्यवस्था बहाल की जा रही है। साथ ही भविष्य में पुनः इस प्रकार की स्थिति से निपटने हेतु दैवीय आपदा मद से नाले की मरम्मत कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है 2 दिन पूर्व इसी नाले के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में भी फर्श के नीचे से पानी भर गया था, जिससे एटीएम को बंद करना पड़ा। इससे बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
भवाली रोड पर भूस्खलन से आवागमन बाधित, रामनगर के ग्रामीण मार्ग पर भी मलबा (Monsoon Raining Heavily in Nainital-Landslide in)
इधर मंगलवार को नगर में सुबह से बारिश रुक गई है। लेकिन रात्रि में हुई बारिश के कारण भवाली मार्ग पर पाइंस के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया। सूचना मिलने पर जिला आपदा प्रबंधन कक्ष से लोनिवि के माध्यम से जेसीबी मशीन मौके पर भेजी गई और सड़क से मलबा हटवाकर आवागमन सुचारू किया गया।
वहीं रामनगर तहसील अंतर्गत फतेहपुर पीपल अड़ियां ग्रामीण मार्ग पर भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय स्तर पर मार्ग को शीघ्र खोलने के प्रयास जारी हैं।
भारी बारिश के बीच प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर नालों के किनारे व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्कता आवश्यक बताई गई है। (Monsoon Raining Heavily in Nainital-Landslide in)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Monsoon Raining Heavily in Nainital-Landslide in, Nainital, News, Monsoon, Landslide, Bhooskhlan, Monsoon raining heavily in Nainital, landslide in Popular Compound, stones fell on Bhowali Road, Nainital Monsoon Update, Nainital Rainfall 2025, Landslide In Nainital, Bhawali Road Landslide, Nainital Roads Condition, Popular Compound Landslide, Rain Impact Nainital, Nainital Weather Alert, Nainital ATM Water Logging, Nainital Drain Blockage, Heavy Rain In Uttarakhand, Uttarakhand Disaster Management, Nainital Traffic Update, Kumaon Monsoon 2025, Rainfall In Hill Stations, Uttarakhand Monsoon Alert, Road Block In Ramnagar, Fatehpur Pipla Adiyan Road Block, Nainital District News, Nainital Natural Disaster,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.