नैनीताल: बिटकॉइन में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी
-साइबर सेल-न्यायालय की मदद से वापस मिली ₹44,583 की राशि
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 नवंबर 2024 (Nainital-Fraud in Name of Investment in Bitcoin)। बिटकॉइन में निवेश पर अधिक ब्याज का झांसा देकर एक अज्ञात व्यक्ति ने श्यामखेत भवाली निवासी चंचल तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी से ₹44,583 की धोखाधड़ी कर ली। मामले में पीड़ित की सतर्कता और साइबर सेल की तत्परता से होल्ड की गई धनराशि को न्यायालय ने प्रार्थी के पक्ष में रिलीज करने का आदेश दिया है।
जल्दी धोखाधड़ी का अहसास होने व शिकायत करने से मिली धनराशि वापस
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंचल तिवारी को 8 अप्रैल 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9540460967 से संपर्क कर स्वयं को बिटकॉइन कंपनी का अधिकारी बताया और बिटकॉइन में निवेश करने पर अधिक लाभ का लालच दिया। उसकी बातों में आकर चंचल ने तीन किश्तों में ₹44,583 की धनराशि बताए गए खाते में स्थानांतरित कर दी। बाद में अज्ञात व्यक्ति ने जीएसटी के नाम पर ₹38,000 की और मांग की, जिससे चंचल को धोखाधड़ी का संदेह हुआ। चंचल ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की। प्रकरण की जानकारी भवाली पुलिस और साइबर सेल हल्द्वानी को भी दी गई। पुलिस ने साइबर हेल्पलाइन की मदद से संबंधित खाते को होल्ड कर दिया।
साइबर अपराध होने पर 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं (Nainital-Fraud in Name of Investment in Bitcoin)
इधर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल नेहा कुशवाहा की अदालत ने धनराशि को चंचल तिवारी के पक्ष में रिलीज करने का आदेश दिया है। पुलिस व साइबर सेल ने ऐसी स्थितियों के लिये लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों के झांसे में आकर ऑनलाइन लेन-देन से बचें। साइबर अपराध होने पर 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। (Nainital-Fraud in Name of Investment in Bitcoin)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Fraud in Name of Investment in Bitcoin, Nainital News, Fraud, Dhokhadhadi, Fraud in the name of investment in Bitcoin, Court Orders, Court News, Bitcoin, Cyber Crime, Bitcoin Fraud, Bhowali, Nainital News, Bhowali News)