आलोक महरा को बधाई, विकास भवन मिनिस्टीरियल फेडरेशन का विस्तार व पीएचडी में प्रवेश हेतु तीसरी काउंसलिंग 17 को…

आलोक महरा को सेंट जोसफ कॉलेज ने दी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने पर बधाई
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 फरवरी 2025 (Nainital News Today 13 Feb 2025 Navin Samachar)। नैनीताल के 1888 में स्थापित सेंट जोसफ कॉलेज का यूं गौरवशाली इतिहास रहा है। विद्यालय ने कई बड़े अभिनेता, सैन्य अधिकारी व राजनयिक दिये हैं, लेकिन पहली बार विद्यालय का कोई पूर्व छात्र उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बना है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम एवं सचिव ब्रदर लॉरेंस के साथ ही सेंट जोसफ कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश भट्ट और पूर्व छात्र मनीष गंगोला ने विद्यालय के 1987 बैच के पूर्व छात्र आलोक मेहरा को उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में न्यायाधीश नियुक्त किये जाने पर उनके निवास पर भेंट कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।
कहा कि सेंट जोसफ कॉलेज के लिए यह एक गर्व का क्षण है कि श्री मेहरा इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाले विद्यालय के पहले पूर्व छात्र हैं। उनका समर्पण और न्यायपालिका में योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
विकास भवन मिनिस्टीरियल फेडरेशन का विस्तार
नैनीताल। विकास भवन मिनिस्टीरियल फेडरेशन का पूर्व में लंबित विस्तार कर दिया गया है। असलम अली तथा निर्मला अधिकारी को संरक्षक, रश्मि वाला को उपाध्यक्ष, कुंदन अधिकारी को संयुक्त मंत्री, खजान बुधानी तथा संजय देव को विधिक सलाहकार, दिनेश साह, दीपक खुल्बे, कैलाश बोरा, विजय मनराल, जितेंद्र दानू, गोविंद सिंह, दीपक धुरदौड़ा, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, अक्षय दिगारी, कृपाल राणा, संदीप जोशी तथा नवीन गोस्वामी को संगठन मंत्री चयनित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि संगठन का चुनाव विगत नवंबर माह में विकास भवन में किया गया था। अब संगठन का विस्तार किया गया है। आबज हुई संगठन की बैठक में नवनियुक्त कार्यकारिणी ने कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने आश्वासन दिया और शीघ्र ही कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
पीएचडी में प्रवेश हेतु तीसरी काउंसलिंग 17 को (Nainital News Today 13 Feb 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य पीएचडी सम्मिलित प्रवेश परीक्षा-2024 में उत्तीर्ण तथा इस परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों हेतु कुमाऊँ विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सम्बंधित महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग के पश्चात रिक्त सीटों पर प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
तृतीय काउंसलिंग हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची समर्थ पोर्टल एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि काउंसलिंग 17 फरवरी को सुबह 11 बजे से डीएसबी परिसर नैनीताल में की जाएगी। (Nainital News Today 13 Feb 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 13 Feb 2025, Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 13 Feb 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 13 Feb 2025, Navin Samachar, Uttarakhand High Court, Alok Mehra, Judge of Uttarakhand High Court, Vikas Bhavan Ministerial Federation, Congratulations to Alok Mehra, Congratulations to Alok Mehra for Becoming Judge of Uttarakhand High Court,, expansion of Vikas Bhavan Ministerial Federation and third counseling for admission in PhD on 17th Feb, Counseling for PhD,)