वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, कुमाऊं विवि के परीक्षा परिणाम, विश्व रंगमंच दिवस पर कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ विवि में व्याख्यान व दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्रा का स्वागत

वनाग्नि के कारण दुनिया की लगभग 150 प्रजातियां विलुप्त और कई विलुप्त होने की कगार पर: बीजू लाल
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मार्च 2025 (Nainital News Today 28 March 2025 Navin Samachar)। नैनीताल प्राणी उद्यान के सभागार में शुक्रवार को वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन संरक्षक-दक्षिणी कुमाऊं वृत्त उत्तराखंड टीआर बीजू लाल ने विद्यार्थियों को वनाग्नि की घटनाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वनाग्नि के कारण दुनिया की लगभग 150 प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं, और कई प्रजातियां खत्म होने की कगार पर हैं। वनाग्नि की घटनाएं मानव-वन्य जीव संघर्ष को भी बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को वनाग्नि नियंत्रण और रोकथाम के उपायों की विस्तार से जानकारी दी और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों, डीएसबी परिसर और एनसीसी की 5 नेवल सब यूनिट के 250 विद्यार्थियों-कैडेटों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन हिमालयन बोटैनिकल गार्डन की बॉटनिस्ट रजनी रावत ने किया। इस अवसर पर प्राणी उद्यान की उप निदेशक स्वाति, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, वन दरोगा महेश बोरा, वन आरक्षी नितिन मुकेश, आनंद सिंह, विक्रम मेहरा और प्राणी उद्यान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2024 में पंजीकृत व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है।
विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर कलाकारों ने प्रस्तुत की नाटकों की अपनी शानदार भूमिकाएं
नैनीताल। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर नैनीताल आर्ट्स के तत्वावधान में नैनीताल के रंगकर्मियों और संस्कृति कर्मियों ने श्री राम सेवक सभा प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी कविता गंगोला, जहूर आलम, मिथिलेश पांडे, रितेश सागर और इदरीस मालिक ने दीप प्रज्वलित कर किया और सभी को विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर के रंगकर्मियों ने पूर्व में मंचित नाटकों में अपनी उल्लेखनीय भूमिकाओं को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में नई दिशा संस्था ने किशन लाल के निर्देशन में ‘रंगीली भाना’ सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने गिरीश कर्नाड लिखित नाटक ‘तुगलक’, ‘हमारी अजीज रियाया’ और ‘उमंगों भरी उम्र’ की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। पवन कुमार ने ‘आषाढ़ का एक दिन’ में मातुल का दमदार अभिनय किया, जबकि मोहित सनवाल ने कालिदास का जीवंत अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इसके अतिरिक्त जावेद हुसैन ने अश्वत्थामा, चंद्ररश्मि अधिकारी ने माधवी, भारतेंद्र नाट्य अकादमी के स्नातक मदन मेहरा ने तुगलक, अंधायुग, रोमियो-जूलियट, आषाढ़ का एक दिन, ईडिपस और नारद मोह नाटकों के सामूहिक संवाद में दमदार अभिनय कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर नवीन बेगाना, मनोज कुमार ‘मनु’, अनिल कुमार, अदिति खुराना, योगिता तिवारी, नासिर अली, दीपा बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा, दिलावर सिराज, गीता साह, विनय साह और डीएल साह सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक रितेश सागर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य रंगकर्म की यात्रा को गति देना है। आयोजन में नीरज डालाकोटी और पवन कुमार ने सहयोग दिया, जबकि नवीन पांडे ने कुशल संचालन किया।
प्रो. गीता ने छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय में दिया औषधीय और सुगंधित पौधों पर व्याख्यान
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की अपर आईक्यूएसी निदेशक प्रो. गीता तिवारी ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में ‘डेवलपमेंट ऑफ हर्बल प्रोडक्ट्स फ्रॉम मैरीगोल्ड’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया और औषधीय एवं सुगंध युक्त पौधों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान प्रो. गीता तिवारी ने औषधीय और सुगंधित पौधों से रसायनों के शोधन की विधि समझाई और तुलसी, ओरिगेनम, थाइमस, अदरक, वन हल्दी और मैरीगोल्ड के रासायनिक गुणों तथा पर्यावरण पर उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समुद्र सतह से ऊंचाई का पौधों की वृद्धि पर सीधा प्रभाव पड़ता है और उन्हें उगाने के लिए उपयुक्त परिस्थितियों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। उन्होंने तुलसी पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे छाया में सुखाने पर इसमें बेहतर रसायन और तेल की मात्रा पाई जाती है। ऑनलाइन व्याख्यान का संचालन गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की प्रो. चारु अरोड़ा ने किया।
100 वर्ष पूर्ण होने पर निकली दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्रा का हुआ स्वागत (Nainital News Today 28 March 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। शांतिकुंज हरिद्वार में अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकली दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्रा रथ शुक्रवार को श्रीराम सेवक सभा पहुंचा। यहां श्रीराम सेवक सभा परिवार और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर हल्दूचौड़ से आए गायत्री परिवार ने गायत्री मंत्र और भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने के महत्व और उसकी आध्यात्मिक यात्रा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभाध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, अशोक सह, देवेंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, हीरा सिंह, गोविंद बिष्ट, आनंद बिष्ट, मोहित साह, कैलाश बोरा, मुन्नी भट्ट, सुमन साह, दीपक साह, भगवान सिंह, जया पालीवाल, ममता रावत, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, कमला साह, रश्मि पंत और गीता बवाड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे। (Nainital News Today 28 March 2025 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 28 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 28 March 2025, Navin Samachar, forest fire safety awareness program, Kumaon University, examination results, World Theater Day, Organization of forest fire safety awareness program, Divya Akhand Jyoti Kalash Yatra, Kumaon University examination results, program on World Theater Day, lecture in Chhattisgarh University, welcome of Divya Akhand Jyoti Kalash Yatra,)