नैनीताल : रात्रि में हुई वाहन दुर्घटना में केबिन में फंसा चालक, SDRF ने बचाया…
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 नवंबर 2024 (Nainital-Niglat Accident-SDRF Saved Drivers LIfe)। शुक्रवार रात्रि नैनीताल जनपद में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर निगलाट के पास एक मिनी भार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद एसडीआरएफ नैनीताल की टीम ने निगलाट क्षेत्र में एक वाहन चालक को सकुशल बचाने का सराहनीय कार्य किया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर सामान लेकर जा रहा वाहन निगलाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी ढलान में पलट गया, जिसमें मौजूद चालक दयाल सिंह पुत्र धाम सिंह, निवासी बनकोट जिला बागेश्वर वाहन के केबिन में फंस गया था और गंभीर स्थिति में था। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रात का समय और गहरी ढलान के कारण बचाव अभियान अत्यधिक चुनौतीपूर्ण था।
विषम परिस्थितियों में भी संयम और तत्परता के साथ चला बचाव अभियान (Nainital-Niglat Accident-SDRF Saved Drivers LIfe)
एसडीआरएफ की टीम ने विषम परिस्थितियों में भी संयम और तत्परता के साथ कटर और अन्य उपकरणों की मदद से केबिन को सावधानीपूर्वक काटा और चालक को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल दयाल सिंह को तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया। बचाव कार्य में टीम के अपर उप निरीक्षक रवि रावत, आरक्षी प्रेम सिंह, जगमोहन सिंह, गणेश मेहरा और उपनल चालक जीवन शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(SDRF Rescue, Rescue, Accident, vehicle accident, driver rescued, SDRF Nainital, Nainital news, Uttarakhand accident, rescue operation, SDRF team efforts, driver saved, road accident Uttarakhand, Driver trapped in cabin in vehicle accident at night, rescued by SDRF,)