December 15, 2025

नैनीताल: दुर्घटना में युवा चिकित्सक की दुःखद मौत

0
Shok Suchana, Shok Samachar
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2024 (Nainital-Tragic Death of young doctor inAccident)। सोमवार देर शाम जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मंगोली के पास हुई एक दुर्घटना में नगर के एक प्रतिभावान युवक-युवा चिकित्सक की दुःखद मृत्यु हो गयी। मृतक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमएस की पढ़ाई कर रहे थे। दो कारों के बीच टक्कर की इस दुर्घटना में जिस तरह दोनों कारों में सवार अन्य लोग सकुशल हैं, और पीछे बैठे युवा चिकित्सक की मृत्यु हो गयी है, उस पर आम लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, हालांकि पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

मंगलवार को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव का रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। देखें वीडिओ :

 शाम करीब 6 बजे हुई दुर्घटना (Nainital-Tragic Death of young doctor inAccident)

Nainital-Tragic Death of young doctor inAccident Student Returning From Birthday Party Dies In Road Accident In Nainital - Nainital News - दो घरों के चिराग बुझे:दो कारों की भिड़ंत में Mbbs छात्र की मौत, रामनगर में पार्टी सेपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम नगर के करीब 6 बजे मंगोली चौकी के अंतर्गत दो कारों यूके04पी-4666 व डीएल02सीबी-0687 के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। दुर्घटना में स्थानीय कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये राहगीरों के द्वारा निकटवर्ती कालाढुंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नैनीताल के तल्लीताल निवासी 24 वर्षीय अवनीश साह पुत्र अखिल साह के रूप में हुई।

अवनीश एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर मुजफ्फरनगर में किसी मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई कर रहे थे। उनके पिता जिला मुख्यालय में जाने-माने अधिवक्ता और उनकी माता अनुपमा साह नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या हैं।बताया गया है कि अवनीश अपने परिवार के बड़े पुत्र थे। उन्होंने अभी हाल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी यानी वह चिकित्सक थे। उनके पिता जिला मुख्यालय में जाने-माने अधिवक्ता हैं। बताया गया है कि जिस कार से टक्कर हुई वह दिल्ली के सैलानियों की थी। नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है अवनीश को लाने के लिये घर से कार संख्या यूके04पी-4666भेजी गयी थी। उनका चालक उन्हें कार से लेकर नैनीताल लौट रहा था। इस दौरान अवनीश कार की पिछली सीट पर सो रहे थे। इस दौरान मंगोली के पास एक मोड पर सामने से आ रही दिल्ली के पर्यटकों की कार डीएल02सीबी-0687 से उसकी कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद अवनीश सीट से नीचे गिर पड़े और फिर स्वयं उतरकर राहगीरों की मदद से दूसरे वाहन में बैठकर चिकित्सालय के लिये चले, लेकिन चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसी घटना पर कोई सहसा विश्वास नहीं कर पा रहा है।

यह भी पढ़ें :  👉📰 नैनीताल : रात्रि में खड़ी कार के तीन टायर चोरी, 2 वर्ष से फरार होटल का प्रबंधक और 3 वर्ष से फरार एक अन्य वांछित गिरफ्तार...

पुलिस को देरी से मिली सूचना

नैनीताल के कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को देर से सूचना मिली। उधर कालाढुंगी के थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें चिकित्सालय के मेमो से घटना की सूचना मिली।  उधर मंगोली पुलिस चौकी के प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता के अनुसार दूसरी कार को हरिनगर दिल्ली निवासी करन मलिक चला रहे थे। इस कार में तीन लोग सवार थे। तीनों को मामूली चोटें आई हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। कालाढूंगी थाना पुलिस की ओर से शव के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

दुर्घटना में जिस तरह कारें सड़क पर ही टकराई हैं और कारों को भी बहुत नुकसान नहीं पहुंचा है, साथ ही दोनों कारों के अन्य सवारों को भी अधिक चोट नहीं आई हैं, ऐसे में लोग कार में पीछे बैठे अवनीश की दुःखद मृत्यु पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। (Nainital-Tragic Death of young doctor inAccident)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Tragic Death of young doctor inAccident, Nainital, Tragic Death, Young doctor Died in Accident, Mangoli, )

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :