दो बड़े सवालों के साथ अब यहां भी आया युवती का शादी का झांसा देकर बरसों से शारीरिक शोषण का मामला…
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 19 जून, 2024 (Physical Exploitation on Pretext of Marriage)। शादी का झांसा देकर युवतियों का शारीरिक शोषण करने जैसे मामले अब देवभूमि कहे जाने वाली उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी आने लगे हैं। इस सवाल के साथ कि युवतियां ऐसे झांसों में आती ही क्यों हैं, और क्या ऐसे आरोपितों की गिरफ्तारी से ऐसे मामले रुक जाएंगे या युवतियों-महिलाओं को ही ऐसे झांसों से सतर्क रहना होगा।
कल की थी शिकायत, आज हुआ आरोपित गिरफ्तार (Physical Exploitation on Pretext of Marriage)
उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय में भी शादी का झांसा देकर एक युवती का बरसों से शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने कल 18 जून को कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवक बहला फुसलाकर पिछले कई सालों से उसका शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दे रहा है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आरोपित युवक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376/323/504/506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। (Physical Exploitation on Pretext of Marriage)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Physical Exploitation on Pretext of Marriage, Shadi ka Jhansa, Physical Exploitation, Pretext of Marriage, Pithauragarh, Sharirik Utpidan, Yaun Utpidan)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।