नैनीताल में निजी दोपहिया वाहन चल रहे हैं बाइक टैक्सी के रूप में, पकड़े जाने पर एक स्कूटी की सीज, बाहरियों की संलिप्तता भी आयी सामने
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जुलाई 2024। एक दौर में सरकारी योजना के तहत आकर्षित करने के बावजूद बमुश्किल एक बुलेट मोटर साइकिल से पर्यटन नगरी में शुरू हो पायी बाइक टैक्सी सेवा अब सैलानियों के लिये उपयोगी साबित हो रही है। इस कारण न केवल नगर में बाइक टैक्सियों की संख्या समस्या बनने के स्तर तक बढ़ गयी है। वरन कई लोग निजी वाहनों का प्रयोग भी टैक्सी बाइकों के रूप में या अपने दोपहिया वाहनों को किराये पर देकर कर रहे हैं।
पुलिस की ऐसे वाहनों पर सख्ती बेहद सीमित रहती है। अलबत्ता नगर के तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश बोहरा ने एक कार्रवाई करते हुए स्वल्पी बाजपेयी पुत्र विमल कुमार बाजपेयी निवासी सत्यम विहार, आवास विकास-1 कल्याणपुर, कानपुर नगर को स्कूटी संख्या यूके18आर-8044 का वाणिज्यिक उपयोग करते हुए पकड़ा और उसके पास वैध कागजात न पाये जाने पर स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत सीज कर दिया है।
500 रुपये के किराये में लाया था
श्री बोहरा ने बताया कि वाहन चालक ने पूछताछ करने पर बताया कि वह स्कूटी को वाहन स्वामी उमेद अली पुत्र अहमद अली निवासी वार्ड नंबर 7 आदर्श नगर सुल्तानपुर पट्टी काशीपुर ऊधम सिंह से 500 रुपये में किराए पर लाया था। इस प्रकार यह बात भी सामने आयी है कि नगर के लोग ही नहीं बाहरी लोग भी नगर में अवैध रूप से बाइक टैक्सियों का धंधा कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर लगाम लगाये जाने व लगातार कानूनी कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।