‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 15, 2025

नैनीताल (Pyar men): 5 दिनों से गायब युवक बेहोशी एवं हाथ-पैर बंधी अवस्था में मिला, महिला मित्र को भी लगी चोट…

0

Pyar men

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 जनवरी 2024 (Pyar men)। नैनीताल जिले के दूरस्थ थाना क्षेत्र खनस्यू से 1 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ एक व्यक्ति शनिवार को हल्द्वानी के यातायात नगर क्षेत्र के जंगल के सड़क के किनारे से हाथ पैर बंधे हुए बेहोशी के हालात में पड़ा मिला है। युवक को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। लापता होने के बाद मामले में पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की थी और खोजबीन कर रही थी। जबकि परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के ओखलकांड खनस्यू थाना निवासी 22 वर्षीय दीपक चंद्र कुड़ाई 1 जनवरी की सुबह घर का सामान लेने के लिए बाजार गया था। देर रात तक भी दीपक घर नहीं लौटा। परिजनों ने दीपक की तलाश शुरू की। इसके बाद 2 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे दीपक का फोन भी स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने दीपक की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

इधर शनिवार को हल्द्वानी के यातायात नगर पुलिस को सूचना मिली कि बेलबाबा स्थित जंगल के पास एक युवक पड़ा है, जिसके हाथ और पैर बंधे हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एसटीएच में भर्ती कराया। पुलिस ने युवक की पहचान दीपक के रूप में की। इसके बाद जांच के लिए खनस्यू से दारोगा भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि दीपक का अपहरण किया गया था। दीपक के हाथ और पैर में चोट और खरोंच के निशान भी हैं।

वहीं, दीपक के बड़े भाई का कहना है कि चार जनवरी की रात 11 बजे एक अज्ञात का फोन आया। उसने बताया कि दीपक उसके कब्जे में है। उसने भरोसा दिया कि दीपक सुरक्षित है। लेकिन इसके बाद वो नंबर स्विच ऑफ हो गया। बताया जा रहा है कि दीपक गांव के ही एक युवती से प्यार करता है। लापता होने से पहले एक जनवरी को दीपक ने युवती से मुलाकात की थी और खनस्यू में ही एटीएम से चार हजार रुपये भी निकाले थे।

इधर पुलिस को जांच में पता चला है कि संदिग्ध लड़की को भी चोट लगी है। परिजनों ने लड़की को भी इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती कराया है। हालांकि, चोटे कैसे लगी? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में लड़की के बयान भी दर्ज किए हैं। उधर दीपक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग की जानकारी से इनकार किया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। 

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : 20 वर्षीय प्रेमिका ने प्रेमी को भेजा मैसेज और (Pyar men) जहर खा लिया, प्रेमी लेकर पहुंचा अस्पताल, लेकिन

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 21 दिसंबर 2023। पिथौरागढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां परिजनों के प्रेम विवाह करने से मना करने पर देवलथल क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने (Pyar men) जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व युवती ने अपने प्रेमी को मैसेज भेजा था।

इस पर उसका 21 वर्षीय प्रेमी अपने परिजनों को लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा और उसके कमरे का दरवाजा खोला तो वह बेसुध अवस्था में मिली। इसके बाद प्रेमी उसे बचाने के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी का (Pyar men) रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक-युवती का लंबे समय से (Pyar men) प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने जब अपने परिजनों से प्रेमी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा तो परिजनों ने मना कर दिया। इसके बाद युवती अपने कमरे में गई और प्रेमी को संदेश भेजा कि उसके परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं इसलिए वह आत्महत्या कर रही है। इसके बाद प्रेमी अपने परिजनों को लेकर युवती के गांव पहुंचा और उसके दरवाजे का कमरा खोला तब तक युवती जहरीला पदार्थ खाकर बेसुध पड़ी हुई थी।

कोतवाल हिमांशु पंत का कहना है कि युवती और युवक के मैसेजों को देखने के आधार पर पता चला है कि उनका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के परिजनों का शादी के लिए मना करने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए थल थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है, जो भी जांच में सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पंचायतनामा कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Pyar men : नाबालिग लड़की के प्यार में 4 घंटे तक ‘शोले का वीरू’ बना 20 वर्षीय युवक, पुलिस ने बचाकर भेजा जेल…

नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 28 अक्टूबर 2023 (Pyar men)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में एक सिरफिरे आशिक का शोले फिल्म के ‘वीरू’ स्टाइल में हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने का मिला है। आशिक एक नाबालिग लड़की के प्यार में के आर्क ब्रिज नाम के पुल के ऊपर गार्डरों पर चढ़ गया और करीब 4 घंटे तक नाबालिग लड़की से शादी करने की जिद करते हुये प्रशासन से लड़की को बुलाकर उसके साथ शादी कराने की मांग करने लगा। उसका कहना था कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह पुल से नीचे कूदकर जान दे देगा। देखें युवक का वीडियोः

युवक कहीं नदी में छलांग न लगा दे, इसके लिए एसडीआरएफ की एक टुकड़ी भी इस दौरान उपकरणों सहित मौके पर तैनात रही। अलबत्ता किसी तरह पुलिस ने ही समझा बुझाकर उसे नीचे उतरवाया और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Pyar men नाबालिग लड़की के प्यार में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, ब्रिज पर चढ़ रखी यह डिमांड VIDEOपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय शैलेश पुत्र पूलम लाल निवासी ग्राम अदनी पोस्ट रौंतल, चिन्यालीसौड़ का उत्तरकाशी जिले की ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों अलग-अलग जाति के बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले वह लड़की को साथ लेकर अपने गांव भी गया था।

लेकिन लड़की के माता-पिता को इसकी भनक लग गयी। इस पर वह लड़की को साथ लेकर हरिद्वार चला गया। शादी के लिए लड़की के माता पिता सहमत नहीं हुए। जिससे दुखी होकर शैलेश सुबह दस बजे आर्क ब्रिज पर चढ़कर उससे शादी की जिद पर अड़ गया।

धरासू के थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि एक युवक आर्क ब्रिज पर चढ़ रहा है। यदि उसे नहीं रोका गया तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस आर्क ब्रिज पहुंची और उसे किसी तरह नीचे उतरवा लिया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष उनियाल ने शैलेश को फोन किया और उसे प्यार से समझा बुझाकर नीचे उतरने को कहा। उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि उसकी मांग पूरी की जाएगी। जिसके बाद वह दोपहर करीब एक बजे नीचे उतर गया। लेकिन पुलिस ने उसे आत्महत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Pyar men : प्रेमिका की सरकारी नौकरी न लगी तो डॉक्टर प्रेमी शादी को मुकरा, प्रेमिका 6 माह से प्रेमी घर के बाहर धरने पर बैठी, अब हुआ जानलेवा हमला, गंभीर…

नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 1 अक्टूबर 2023 (Pyar men)। उत्तरकाशी जनपद के नौगाँव ब्लॉक के मुंगरा गांव में प्रेम प्रसंग का एक अजब मामला सामने आया है। यहां प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर गौशाला में धरने पर बैठ गई है। युवती ने बताया कि एक हफ्ते पहले गौशाला का ताला तोड़कर उसका सामान बाहर फेंक दिया गया तो वह अन्न के कोठार के खुले बरामदे में काली तिरपाल लगा धरने पर बैठी हुई थी।

Pyar men प्रेमी से शादी की जिद पर धरने पर बैठी प्रेमिका से मारपीट, हाई सेंटर रेफर,  गिरफ्तारी की मांग को लेकर लड़की के परिजन धरने पर।* - Pahad ka Sach
धरने पर बैठी युवती की फाइल फोटो : इंटरनेट से

युवती का कहना है कि डेंटल क्लीनिक चला रहे चिकित्सक डॉ. रवि परमार से वर्ष 2020 में उसकी जान-पहचान हुई थी। प्रेम प्रसंग बढ़ने के बाद वह लगातार शादी का झांसा देता रहा। युवती का कहना है कि वह एमए, बीएड पास है। वर्ष 2021 में हुई एलटी परीक्षा में केवल दो अंकों से उसका चयन रुक गया था। सरकारी नौकरी नही लगने के कारण डॉ. रवि के व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसने दूरी बनानी शुरू कर दी तथा शादी करने से मना कर दिया।

इस पर युवती ने दिसंबर 2022 में प्रेमी रवि के खिलाफ पुरोला थाने में तहरीर दी थी। तब रवि ने गवाहों के समक्ष लिखित में मार्च 2023 में शादी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद शादी नहीं की। जबकि इसके बाद उसके माता-पिता दहेज मांगने लगे। इस पर युवती ने इस साल अगस्त माह में रवि और उसके माता-पिता के खिलाफ बड़कोट थाने में दहेज मांगने का आरोप लगाते हुये शिकायत भी दर्ज करायी थी। उसकी इस शिकायत पर मुकदमा भी दर्ज हो गया था।

इधर युवती करीब 6 महीने से अपना घर छोड़कर डॉ. रवि परमार के गांव मुंगरा में उसके घर के बाहर गौशाला में रहकर प्रेमी पर शादी का दबाव डाल रही है। जबकि इधर युवती के साथ रविवार की सुबह लगभग 3 बजे मारपीट की गयी। इसके बाद उसे बड़कोट के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उपचार हेतु नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया और वहां से उसे उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये उपचार हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

1696170819542युवती की मारपीट के बाद मामला बढ़ गया और युवती के परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़कोट तहसील में धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि लड़के के परिजनों ने ही युवती पर जानलेवा हमला किया है।

युवती का कहना है कि जब तक उसे न्याय नही मिल जाता है तब तक वह हिम्मत नही हारेगी। वह चाहती है कि जैसा प्यार के नाम पर अन्याय उसके साथ हुआ, वैसा अन्याय किसी दूसरी बेटी के साथ न हो और अगर उसके साथ न्याय नहीं होता है तो उसे आत्मदाह जैसा कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा। घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रशाशन ने गाँव मे पुलिस तैनात कर दी है।

सीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द उनकी गिरफ्तार की जायेगी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : हद हो गई, शादी के तत्काल बाद प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी नवविवाहिता, ससुराल में रह रही और मायके वालों पर जताई जान से मारने की आशंका..

नवीन समाचार, देहरादून, 29 मार्च 2023 (Pyar men)। बदलते दौर में कुछ लोगों के शादी जैसे पवित्र व सात जन्मों का माने जाने वाले संबंध के कोई मायने नहीं होते। ऐसा ही एक मामला राजधानी से आया है। यहां शादी के बाद एक नवविवाहिता पति को छोड़ प्रेमी के संग जाने पर अड़ गई है। अपनी ससुराल में ही रह रही विवाहिता को मनाने के लिए मायके वाले भी पहुंच तो उसनेे अपने मायके वालों पर ही जान से मारने की आशंका जताते हुए उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की। यह भी पढ़ें : नाम के पहले अक्षर से जाने अपने चाहने वालों का भविष्य

(Pyar men) 4 साल प्रेम प्रसंग के बाद हुई शादी, फिर सुहागरात के दिन दुल्हन ने दूल्हे से  बोल दिया कुछ ऐसा कि चौंक गए घरवाले | NewsTrack Hindi 1(Pyar men) मामला राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र की एक युवती का विवाह पिछले महीने ही हुआ था लेकिन शादी के बाद से ही उसने पति के साथ रहने से साफ मना कर दिया। अलबत्ता वह ससुराल में ही रह रही है और प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही है। उसका कहना है कि उसका किसी और से प्रेम प्रसंग चलने के बावजूद उसके घरवालों ने उसकी जबरदस्ती शादी की है। यह भी पढ़ें : काम की बातें : अपने नाम में ऐसे मामूली सा बदलाव कर लाएं अपने भाग्य में चमत्कारिक बदलाव…

(Pyar men) इस पर उसे ससुराल वालों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर मंगलवार को उसके मायके वाले उसे मनाने पहुंचे। उन्होंने उसे समझाकर अपने साथ ले जाना चाहा लेकिन प्रेमी के प्यार में पागल हुई नवविवाहिता ने यह कहकर उनके साथ जाने से मना कर दिया कि उसके मायके वाले उसे जान से मार देंगे। इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि फिलहाल महिला को ससुराल भेज दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : सरे बाजार तेज रफ्तार कार से राह चलती लड़की का अपहरण ! हड़कंप… लड़की की इसी माह शादी होनी है…

girl physical attack for 12 hours in moving car by three menनवीन समाचार, कोटद्वार, 3 मार्च 2023 (Pyar men) शहर के नजीबाबाद चौक के पास एक तेज रफ्तार कार से चलते-चलते एक युवती का अपहरण किए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि युवती अपनी चाची के साथ सड़क से गुजर रही थी। तभी उसका अपहरण किया गया।

(Pyar men) युवती के साथ मौजूद उसकी चाची का शोर सुन आसपास मौजूद लोग कार को रोकने का प्रयास करते रहे। लेकिन तेज रफ्तार कार नहीं रुकी। हालांकि पुलिस कुछ और ही कहानी बता रही है। युवती का 29 मार्च को यानी इसी माह विवाह प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की युवती से पुलिस कर्मी ने नैनीताल के होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म..

(Pyar men) प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में वन विभाग में कार्यरत मुरादाबाद निवासी युवती अपनी चाची के साथ स्टेशन रोड में एटीएम से पैसे निकालने आई थी। बाजार चौकी प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से मुरादाबाद निवासी युवती उत्तर प्रदेश में वन विभाग में कार्यरत है।

(Pyar men) गुरुवार को वह कोटद्वार के कौड़िया निवासी अपनी चाची के साथ स्टेशन रोड में एटीएम से पैसे निकालने आई थी। पैसे निकालने के बाद जैसे ही वे एटीएम से बाहर आए, चलती कार से उसका कथित तौर पर अपहरण हो गया। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में भविष्य के लिहाज से सबसे बड़ा निर्णय, भवन निर्णय में करना होगा एक छोटा सा प्राविधान…

(Pyar men) चौकी प्रभारी ने बताया कि युवती का अपहरण करने वाले युवक के साथ ही कार का भी पता चल गया है। दावा किया कि युवक युवती का परिचित था। बताया कि इस मामले में स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : प्रेमी-प्रेमिका के कोर्ट मैरिज करने पर बवाल, तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल…

Roorkee:कोर्ट मैरिज पर बवाल, युवती के परिजनों ने युवक के घर में घुसकर की  तोड़फोड़, चार घायल, गांव में तनाव - Roorkee News: Uproar Over Court Marriage  Girl Family Vandalized Boy ...नवीन समाचार, रुड़की, 24 फरवरी 2023 (Pyar men)। रुड़की के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका के घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने को लेकर शुक्रवार को बवाल हो गया। युवती पक्ष के परिजनों ने युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। मारपीट में तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर मौके पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर मामला शांत कराया। यह भी पढ़ें : एरीज नैनीताल में निकली नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन…

(Pyar men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा क्षेत्र के गांव नगला से 10 फरवरी को एक युवक और एक युवती गायब हो गए थे। इसके बाद दोनों ने 13 फरवरी को गाजियाबाद कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली। लेकिन वे वापस घर नहीं आए। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे युवती पक्ष के कुछ लोग युवक के घर में घुस गए और मारपीट कर दी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ब्यूटी पार्लरों में भी हो रहा बड़ा कारोबार, पहली बार पड़े छापे तो हुआ खुलासा…

(Pyar men) इतना ही नहीं घर में खड़ी बाइक व अन्य सामान भी तोड़ दिया। मारपीट में तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले में तहरीर आने पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घर पर तोड़फोड़ करने वालों को तलाश किया जा रहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : वाकई प्यार अंधा होता है ? नाबालिग प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी तीन बच्चों की मां, नहीं मानी तो गिरफ्तार करना पड़ा..

Agra: अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमी को दिल दे बैठी प्राइवेट स्कूल की टीचर,  पति ने पकड़ा तो थाने पहुंचा मामला - School Teacher Loves With Boyfriend  Husband Called Police Inनवीन समाचार, ऋषिकेश, 23 फरवरी 2023। (Pyar men) उत्तराखंड में ऋषिकेश के हरिपुरकला ग्राम सभा में तीन बच्चों की मां को एक नाबालिग से प्यार हो गया। इसका पता परिजनों को चला, तो पुलिस स्टेशन में हंगामा हो गया। महिला के पति और नाबालिग लड़के के परिजन महिला को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई। यह भी पढ़ें : नैनीताल: 10 बच्चों के पिता पर दूसरी शादी करने का शक, पति-पत्नी आपस में हाथापाई करने के बाद पहुंचे थाने

(Pyar men) यहां तक कि उसने नाबालिग से शादी न होने पर खुदकुशी की धमकी तक दे डाली थी। ऐसा सुन पुलिस वाले भी परेशान हो गए थे। काफी देर चले विवाद में पुलिस ने बामुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया। लेकिन एक बार समझौता होने के बाद महिला ने दोबारा हंगामा कर दिया। इस पर पुलिस को महिला के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। यह भी पढ़ें : नैनीताल : नाबालिग का हुआ अपहरण और दुष्कर्म, पुलिस एक वर्ष से न आरोपित को पकड़ पाई न नाबालिग को कर पाई बरामद, अब पकड़ा तो मिलेगा 20 हजार का ईनाम…

(Pyar men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिपुरकला में रहने वाली एक महिला को नाबालिग से प्यार हो गया। दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी, तो साथ जीने मरने की कसमें खा ली। धीरे- धीरे प्यार का यह सिलसिला आगे बढ़ा। इसकी भनक महिला के पति और नाबालिग के परिजनों को लगी। यह भी पढ़ें : कोर्ट परिसर में जीजा-साले के बीच चले लात-घूंसे, वजह पुलिस ने बताई….

(Pyar men) मंगलवार को उन्होंने महिला और नाबालिग को एक स्थान पर साथ बैठे हुए पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ही ओर से हंगामा शुरू हो गया। मामला बढ़ने पर महिला का पति और नाबालिग के परिजन रायवाला थाने पहुंचे। महिला ने नाबालिग से शादी नहीं होने पर खुदकुशी करने की कई बार धमकी दी। पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों के लोगों को समझाया, इसके बाद वह वापस लौट गए। यह भी पढ़ें : नैनीताल: पुलिस ने शराब पीकर दुर्घटना करने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज, लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई…

(Pyar men) थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि एक बार समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन महिला ने दोबारा हंगामा कर दिया। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए महिला पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी महिला को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : होटल में मिले 24 वर्षीय युवती व 27 वर्षीय युवक के शव…

नवीन समाचार, देहरादून, 20 फरवरी 2023 (Pyar men)। सोमवार को ऋषिकेश के एक होटल में एक युवक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिले। इससे हड़कंप मच गया। दोनों बीती रात्रि ही होटल में आकर रुके थे। मृतक युवक बिजनौर का और युवती स्थानीय बतायी गयी है। यह भी पढ़ें : नग्न होकर नाबालिग से मालिश करवाता था पति, पत्नी भी देती थी साथ, मिली बड़ी सजा…

(Pyar men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अपराह्न करीब सवा 2 बजे होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार शाम को होटल रहने के लिए आए युवक और युवती का कमरा अंदर से बंद है। बार-बार दरवाजा खटकटाने के बाद भी दोनों कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। यह भी पढ़ें : आज सुबह फिर आया भूकंप, आपने महसूस किया…

(Pyar men) इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय अपनी टीम के साथ होटल में पहुंचे और जबरन दरवाजा खुलवाया और देखा कि दोनों मृत अवस्था में पड़े हैं। युवक के गले में फंदा लगा हुआ था।

(Pyar men) होटल में दोनों ने जो पहचान पत्र जमा कराये थे, उसके आधार पर मृतकों की पहचान 27 वर्षीय हिमांशु राजपूत पुत्र राजपाल सिंह निवासी अलीपुर नगला, मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश और 24 वर्षीय वर्षा राजपूत पुत्री श्याम सिंह निवासी काले की ढाल, सर्वहारा नगर हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: यूट्यूब की महिला संचालक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में अभियोग दर्ज

(Pyar men) पुलिस को कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस टीम ने दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। दोनों की मौत कैसे हुई ? क्या उन्होंने आत्महत्या की ? ऐसी सभी कोणों से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होने की बात कही जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : हल्द्वानी में अजब-प्यार की गजब कहानी ! ‘आठ साल का प्यार है सर, कैसे छोड़ दूं ? पर इसके साथ रहना भी संभव नहीं है…’

-बड़े घर की बेटी ने ड्राइवर से की स्टांप पेपर पर शादी, वह नहीं कर पा रहा पोषण, उसे छोड़ना भी नहीं चाहती…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 फरवरी 2023 (Pyar men) । ‘आठ साल का प्यार है, ऐसे कैसे छोड़ दूं ? पर इसके साथ रहना भी संभव नहीं है।’ रविवार को यह बात कोतवाली पहुंची एक युवती बार-बार पुलिस से कहती रही। ऐसे में पुलिस भी युवती से पूछती रही कि वह क्या कार्रवाई चाहती है? यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला को भारी पड़ी दूसरे धर्म के युवक से दोस्ती, 15 साल की बेटी से दुष्कर्म और 11 साल के बेटे से कुकर्म कर डाला, धर्म परिवर्तन का भी बना रहा दबाव

(Pyar men) रविवार को हरियाणा निवासी एक युवती और युवक कोतवाली पहुंचे। युवती ने रोते हुए पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। युवती का कहना था कि दोनों एक दूसरे से बीते आठ साल से प्यार करते हैं। अपना आर्थिक रूप से सशकत परिवार छोड़कर वह दो साल पहले युवक के साथ देहरादून आ गई थी और उसके साथ स्टाम्प पेपर में शादी की थी। यह भी पढ़ें : 16 वर्षीय नाबालिग से रात्रि में घर से उठाकर पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म….

(Pyar men) युवती ने बताया कि युवक हल्द्वानी में रहकर एक सर्राफा कारोबारी की गाड़ी चलाता है। युवती का कहना था कि अब युवक न तो उससे प्यार करता है और न ही उसे पाल पा रहा है। इस पर पुलिस ने युवती को हरियाणा लौटने की सलाह दी तो युवती भड़क गई। बोली ‘ऐसे कैसे छोड़ दूं। आठ साल का प्यार है’। यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी की शिकायत पर छापा, 4-5 लड़कियों के साथ ग्राहक भी हिरासत में, चल रही पूछताछ…

(Pyar men) तो पुलिस ने कार्रवाई के लिए कहा तो इस पर भी युवती ने इनकार कर दिया। बस युवती मामले का समाधान करने की बात करती रही। उधर, युवक हाथ जोड़कर चुपचाप युवती के आरोप सुनता रहा। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद युवती मुकदमा दर्ज कराने की बात पर राजी हो गई। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : कहा-बहुत दूर जा रहे हैं, सुबह पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती, दोनों अलग-अलग विवाहित, दोनों का एक-एक बेटा…

प्रतीकात्मक तस्वीरनवीन समाचार, किच्छा, 4 फरवरी 2023 (Pyar men) । निकटवर्ती गांव में युवक व युवती के शव एक आम के पेड़ से लटके मिले मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने युवक-युवती के दो शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल शादीशुदा बताए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : 18 वर्षीय युवक की मैदान में व्यायाम करते-करते हृदयाघात से मौत…

(Pyar men) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा के पास पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम शहदौरा में प्रेमी युगल ने गांव के कब्रस्तान के पास एक ही रस्सी पर पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक युवक और युवती दोनों अलग-अलग जगह विवाहित हैं और दोनों का एक-एक बेटा है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत में हुई थी। युवती इन दिनों अपने मायके हुई थी। यह भी पढ़ें : आवारा कुत्ते की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, बढ़ सकती हैं धाराएं…

(Pyar men) प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और युवती बीती रात लगभग डेढ़ बजे अपने घर से लापता हो गए थे। इस दौरान युवक ने युवती के भाई को फोन किया था और कहा कि वह दोनों बहुत दूर जा रहे हैं। इस पर लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। सुबह पता चला कि दोनों के शव पेड़ पर लटके हुए हैं। इस खबर से परिजन स्तब्ध रह गए। यह भी पढ़ें : नशे में झूमते हुए विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य, धरने पर बैठे विद्यार्थी और कर्मी, डीएम ने किया निलंबित…

(Pyar men) बताया गया है कि युवक की उम्र 23 वष और युवती की 22 वर्ष है। दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों की जातियां अलग-अलग होने के कारण उनके परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नही था। जिसके कारण युवती का निकाह उसके परिजनों ने तीन वर्ष पूर्व बरेली जिले में और प्रेमी का निकाह उसके परिजनों ने दो वर्ष पूर्व पीलीभीत जिले में कर दिया था।

(Pyar men) दोनों के शादी के बाद एक-एक लड़के भी पैदा हुए। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों की बातचीत होती रही। ग्रामीणों ने बताया कि निकाह से पहले और बाद में भी दोनों भागने का प्रयास किया था, लेकिन कामयाब नहीं हुए। यह भी पढ़ें : नशे में झूमते हुए विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य, धरने पर बैठे विद्यार्थी और कर्मी, डीएम ने किया निलंबित…

(Pyar men) पुलभट्टा के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले में कोई और कोण होने की जांच कर रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) :घर में साथ मृत मिले युवक व शादीशुदा युवती, एक-दूसरे को जहर के इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी, लिखा ‘बाय एवरीवन…’

Married Woman And Boy Suicide Case In Dehradun Racecourse. देहरादून के  रेसकोर्स में हड़कंप: एक ही कमरे में मिली शादीशुदा महिला और लड़के की लाश.  Dehradun Racecourse Women Boy Suicide ...नवीन समाचार, देहरादून, 23 जनवरी 2023 (Pyar men) । राजधानी देहरादून के धर्मपुर-रेसकोर्स क्षेत्र के एक घर में एक युवक व युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में यह बातें भी प्रकाश में आई हैं कि युवक-युवती आपस में प्रेम संबंध में थे, किंतु युवती का कुछ समय पूर्व अन्यत्र विवाह हो गया था। यानी मृतका विवाहिता थी।

(Pyar men) यह भी कहा जा रहा है कि दोनों मेडिकल इंडस्ट्री से संबंधित रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे को जहर के इंजेक्शन लगाकर मौत को गले लगाया है। हालांकि मृत्यु का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें : बच्चे के साथ सफर कर रही महिला से चलती ट्रेन में सामूहिक दुष्कर्म

(Pyar men) प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रेसकोर्स इलाके के धर्मपुर में कब्रिस्तान वाली गली के एक घर में 25 वर्षीय युवक और हम उम्र महिला के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। विवाहित महिला पिछले दिनों ही अपने मायके आई हुई थी। जबकि युवक की शादी नहीं हुई है। बताया जा रहा कि विवाहिता रात को लड़के के घर गई थी।

(Pyar men) पुलिस ने अनुसार सुबह जब काफी खटखटाने के बाद भी युवक का कमरा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां युवक और विवाहिता का शव पड़ा हुआ था। यह भी पढ़ें : 23 वर्षों से सरकारी शिक्षक के रूप में बच्चों का भविष्य बर्बाद करता रहा इंटर फेल, ऐसे खुला राज…

(Pyar men) इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में नेहरू कॉलोनी थाने को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि राहुल पुत्र शिवप्रसाद निवासी धर्मपुर मैक्स में लैब टेक्नीशियन का काम करता था और अविवाहित था।

(Pyar men) जबकि शिल्पी पुत्री मनोज थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी। कुछ समय पहले ही अन्यत्र शादी हो गई थी। यह भी पढ़ें : विधानसभा में 2016 से पहले भर्ती हुए कार्मिकों को भी लग सकता है झटका, महाधिवक्ता के जवाब के बाद बनी चिंता…

(Pyar men) सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि घटनास्थल से नशीले इंजेक्शन और जहर की शीशी मिली है। इस आधार पर माना जा रहा है कि दोनों ने खुद या एक-दूसरे को जहर के इंजेक्शन लगाकर मौत को गले लगाया होगा। यह भी बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले राहुल ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ‘बाय एवरीवन’ लिखा था। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : प्रेमिका से शादी करने के लिए की पूर्व विधायक के घर चोरी, प्रेमिका के सामने पोल खुली तो तीसरी मंजिल से कूद गया….

प्रतीकात्मक तस्वीरनवीन समाचार, हरिद्वार, 21 जनवरी 2023 (Pyar men) । पूर्व विधायक सुरेश राठौर के पूर्व कर्मचारी अंकित की हिरासत में मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया गया है कि वह अपनी प्रेमिका से अत्यधिक प्रेम करता था। जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे। इस कारण ही उसने पूर्व विधायक के कैंप कार्यालय से नकदी, चांदी के सिक्के, ब्रांडेड घड़ी आदि कीमती सामान चोरी किया था और चोरी का यह सामान उसने अपनी प्रेमिका को यह कहकर सौंपा था कि भाई से बंटवारा होने पर उसे यह अपने हिस्से में मिला है।

(Pyar men) जबकि लैपटाप 10 हजार रुपये में बेच दिया। लेकिन, पुलिस जब अंकित को पकड़ने के बाद दिल्ली में अपनी बहन के साथ रहने वाली उसकी प्रेमिका के घर लेकर पहुंची तो उसकी पोल खुल गई। वह आत्मग्लानि से इस कदर भर गया कि शर्मिंदगी बर्दाश्त नहीं कर सका। नतीजतन, मौका मिलते ही उसने पुलिस कर्मी से हाथ छुड़ाकर और तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक के पूर्व नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस हिरासत में मौत…

(Pyar men) बताया गया है कि नगीना बिजनौर निवासी अंकित का पूरा परिवार लंबे समय से पूर्व विधायक सुरेश राठौर से जुड़ा हुआ है। कैंप कार्यालय पर अंकित की गिनती सुरेश राठौर के भरोसेमंद कर्मचारियों में होती थी। यही वजह है कि उसे अलमारी के डिजिटल लाक का पासवर्ड तक मालूम था। विधायक के घर चोरी होने पर पुलिस की छानबीन में पता चला कि अंकित ने चोरी की है और मूलरूप से बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी और दिल्ली में अपनी बहन के साथ रहने वाली प्रेमिका को यह सामान दिया है। यह भी पढ़ें : उधार दिए पांच हजार रुपए वापस लेने के ऐवज में पत्नी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट…

(Pyar men) पूर्व विधायक के यहां नौकरी छूटने के बाद अंकित आर्थिक रूप से परेशान था और उसे प्रेमिका से शादी भी करनी थी। इसलिए उसने चोरी की। लेकिन पकड़े जाने के बाद पुलिस जब उसे उसकी प्रेमिका के घर लेकर पहुंची और माल बरामद हुआ तो शादी की सारी उम्मीदें टूट गई। वहीं, प्रेमिका के सामने चोर साबित होने पर वह अपनी नजरों में खुद को कुसूरवार समझने लगा।

(Pyar men) इसलिए प्रेमिका के घर से निकलकर दुकानदार के घर पहुंचने पर मौका लगते ही वह तीसरी मंजिल से कूद गया। पुलिस उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गई। लेकिन रास्ते में ही अत्यधिक खून बहने से उसकी नब्ज गिरती चली गई और उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : प्लॉट दिखाने के बहाने युवती से प्रॉपर्टी डीलर ने किया दुष्कर्म !

(Pyar men) पुलिस ने अंकित की प्रेमिका को भी अस्पताल बुलाया। प्रेमी का शव देखकर वह फूट-फूटकर रोती रही। वहीं, अंकित के परिवार में भी उसकी मौत की खबर से कोहराम मच गया। परिजन भी रोते-बिलखते दिल्ली पहुंचे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : घर से भागे युवक-युवती पहुंचे थाने, लगाई गुहार…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 8 जनवरी 2023।(Pyar men) जनपद के लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव निवासी युवक और युवती प्रेम विवाह करने के बाद सीधे कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से मिलकर परिवार के लोगों से जानमाल के खतरे का अंदेशा जताते हुए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: लंगूरों के हमले से बाइक सवार घायल…

(Pyar men) प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता उनके परिजनों को लगा, तो उन्होंने दोनों पर बंदिश लगा दी। रविवार सुबह युवक और युवती अपने परिवार के लोगों से नजर बचाकर घर से भाग निकले, और लक्सर पहुंच पहुंचकर दोनों ने पहले एक मंदिर में प्रेम विवाह किया,

(Pyar men) और फिर सीधे लक्सर कोतवाली लक्सर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह से मिलकर बताया कि दोनों बालिग हैं, और अपनी इच्छा से एक दूसरे के साथ शादी की है। कहा कि उनके परिवार के लोग इससे सहमत नहीं है। लिहाजा वे उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कोतवाल से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की। यह भी पढ़ें : नैनीताल: सरेराह महिला पर्यटक का महंगा फोन छीन कर भागा युवक, महिला सहित लोगों ने धुन दिया…

(Pyar men) कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक-युवती शादी करके सुरक्षा के लिए पुलिस के पास आए हैं। अभी दोनों से पूछताछ की जा रही है। गांव से भी उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हें आवश्यक सुरक्षा दी जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Pyar men) : घर में 10 दिन बाद थी बेटी की शादी, मां उसके दहेज के लिए रखे जेवरात लेकर प्रेमी संग हुई फरार, एक वर्ष पूर्व हुआ है पति का निधन..

नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 दिसंबर 2022(Pyar men)। समाज न जाने किस ओर जा रहा है ? जनपद के मंगलौर के एक गांव से एक हैरान करने वाला समाचार आया है। यहां एक कलयुगी मां बेटी की शादी से दस दिन पूर्व बेटी की शादी के लिए बनाए गए जेवरात लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। यह भी दिलचस्प है कि प्रेमी के साथ भागी महिला विधवा है। उस के पति की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें : होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला नैनीताल का युवक, तीन साथियों की भूमिका जांच के दायरे में…

बताया गया है कि यहां एक घर में 10 दिन बाद बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। बेटी को दहेज में देने के लिए सोने-चांदी के गहने बनवाये गए थे, लेकिन शादी से 10 दिन पहले ही दुल्हन की कलयुगी मां अपने प्रेमी के साथ दहेज का जेवर लेकर फरार हो गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल: रोडवेज का परिचालक करता था छात्राओं से छेड़खानी, विरोध करने वालों को बस में बैठाता नहीं था, आज लोगों ने धुन दिया…

मां के प्रेमी संग फरार होने का जब घर के सदस्यों को पता चला तो वह सकते में आ गये। इसके बाद पीड़ित परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। बताया है कि महिला के पति की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद वह एक युवक के साथ आंखें चार कर बैठी, और अब उसके साथ ही फरार हो गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : आशिक की घर बुलाकर की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 29 नवंबर 2022। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके प्रेम संबंधों के कारण लड़की वालों के द्वारा घर बुलाकर जमकर लाठी-डंडों से पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। इस पर पीड़ित ने एसपी सिटी को तहरीर सोंपकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।  देखें वीडियोः यह भी पढ़ें : दिन दहाड़े युवक व उसकी मां सहित तीन लोगों पर झपटा गुलदार, गंभीर रूप से घायल किया…

प्राप्त जानकारी के अनुसार नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ग्राम दियूरी निवासी जहीर अहमद ने मंगलवार को एसपी सिटी से मुलाकात की और तहरीर सोंपकर कहा कि उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इधर गत दिवस युवती के परिवार के लोग उसे बुलाकर अपने घर ले गये। वहां उसे कमरे में बंद करके लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। यह भी पढ़ें : वाहन चलाने वाले नाबालिगों पर सख्त हुई नैनीताल पुलिस, एक दर्जन नाबालिग वाहन चलाते मिले, वाहन सीज..

पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित द्वारा पिटाई की वीडियो दिखाए जाने पर एसपी सिटी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि वीडियो पिटाई करने वालों ने ही बनाया और युवक को सबक सिखाने के लिए इसे वायरल भी कर दिया। लेकिन अब यही वीडियो उनके लिए भारी पड़ सकता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : अभी-अभी पटरी पर दो टुकड़ों में कटी मिली 27 वर्षीय युवक कि लाश, प्रेम प्रसंग कि सम्भावना…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 नवंबर 2022। यहां रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर के पास हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर पटरी के बीचो बीच एक युवक की दो टुकड़ों में कटी लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। फिलहाल युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि सूचना मिली कि इंदिरा नगर रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है। युवक के लाश के पास एक मोबाइल व एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस का मानना है कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की होगी। बरामद मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा हुआ है जिसके चलते किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें प्रेम प्रसंग का जिक्र किया गया है लेकिन उसमें उसका कोई पता नहीं लिखा हुआ है। पुलिस परिजनों से संपर्क में जुटी हुई है। युवक की उम्र करीब 27 साल के आसपास बताई जा रही है। युवक की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अलबत्ता बाद में उसकी शिनाख्त अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय दीपक बिष्ट के रूप में हुई है जो हल्द्वानी के एक निजी होटल में काम करता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शादी के एक वर्ष बाद ही तांत्रिक के साथ फरार हुई महिला, पति की शराब की लत छुड़ाने गई थी…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 13 नवंबर 2022। पति की शराब की लत से परेशान एक महिला पति की शराब छुड़ाने के लिए पति को साथ लेकर तांत्रिक के पास पहुंची। लेकिन तांत्रिक इतना शातिर निकला कि उसने पति की शराब की लत तो नहीं उसकी पत्नी को ही उससे छुड़ा दिया और उसे लेकर फरार हो गया। अब पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस तांत्रिक व उसके साथ गई महिला को तलाश रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: मंदिरो में लगे होर्डिंग चर्चा में….

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप ये यूपी के बिजनौर के रहने वाले पति-पत्नी एक साल पहले ही शादी होने के बाद सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में रहते थे। पति सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था, और शराब का आदी था। पत्नी अपने पति की शराब पीने की लत से परेशान थी। इस कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी फिर डोली धरती, नैनीताल में भी किया गया महसूस

पत्नी पति की शराब पीने की लत को छुड़ाने के लिए एक तांत्रिक के पास गई। तांत्रिक महिला के पति की शराब की लत तो नहीं छुड़ा पाया, किन्तु इसी दौरान उसकी महिला के साथ आंखें-चार हो गईं। और वह उसे लेकर फरार हो गया। तांत्रिक भी यूपी का ही रहने वाला बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रिश्ता तोड़ने को कोतवाली पहुंचे प्रेमी युगल, रिश्ता टूटा तो कोतवाली में ही जोर-जोर से रोने लगे

नवीन समाचार, रुड़की, 10 नवंबर 2022। रुड़की में पिछले तीन वर्षों से चल रहे प्रेम संबंधों के बाद युवती ने अपने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद मामला पुलिस कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली में काफी देर तक चले ड्रामे के बीच दोनों के बीच नोकझोंक हुई और दोनों पुलिस के सामने जोर-जोर से रोने लगे। बाद में दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता समाप्त करने की बात कहीं। इसके बाद ही मामला निपटा। यह भी पढ़ें : शिक्षिका की आत्महत्या के मामले में प्रधानाचार्या गिरफ्तार

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कालोनी निवासी एक युवती का युवक के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनके परिजनों को भी उनके संबंधों की जानकारी थी। लेकिन पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। यह भी पढ़ें : शादी तय होने के बाद ठीक शादी से पहली अचानक शादी से मुकरी प्रेमिका…

इधर, युवती मंगलवार को अपने परिजनों के साथ सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची, और पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी उसके साथ गाली-गलौज करता है। जिससे वह काफी परेशान है। इसलिए वह उससे संबंध समाप्त करना चाहती है लेकिन वह नहीं मान रहा। लिहाजा उसने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने उसके प्रेमी को कोतवाली बुला लिया। यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला पर चालक ने इतना अत्याचार किया कि… पुलिस ने भी नहीं की मदद, अब कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में पुलिस..

युवक के कोतवाली पहुंचने पर दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। दोनों में नोकझोंक भी हुई। उनके परिजनों ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया। बाद में परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने तय किया कि दोनों आपस में कोई रिश्ता नहीं रखेंगे। इस पर दोनों ही पुलिस के सामने जोर-जोर से रोने लगे। पुलिस ने युवती को फिर से तंग नहीं करने की हिदायत युवक को दी। जिसके बाद दोनों पक्ष वहां से चले गये। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो बच्चों की मां को तीन बच्चों के पिता मकान मालिक से हुआ प्यार, फिर जो हुआ….

नवीन समाचार, किच्छा, 29 अक्तूबर 2022। कहते हैं प्यार अंधा होता है। इस बात को सही साबित कर दिखाया है किराये के घर में रहने वाली एक दो बच्चों की मां ने, जिसे मकान मालिक 3 बच्चों के पिता से प्यार हो गया है। यह भी पढ़ें : अजब मामला : चोरों ने रात्रि में दुकान का गल्ला तोड़कर उड़ाए 9 लाख रुपए, पर सुबह दुकान में होने लगी नोटों की बारिश….

दोनों अपने बच्चों को छोड़कर एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर न केवल अड़ गए, वरन घरेलू विवाद होने पर किरायेदार प्रेमिका और मकान मालिक प्रेमी घर से भाग गए। परिजनों ने कोतवाली में शिकायत की तो दोनों कोतवाली पहुंच गये। इस बीच महिला की 13 वर्षीय बेटी ने अपनी मां को थाने में ही थप्पड़ जड़ दिए। पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह भी पढ़ें : एक बार फिर खाकी पर हमला, गश्त के दौरान किया लोहे की रॉड से हमला…

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला किच्छा के सुनहेरी वार्ड का है। यहां एक मकान में रहने वाली किरायेदार महिला और मकान मालिक के बीच प्रेम संबंध बन गए। उनके परिजनों को इसका पता चला तो आए दिन दोनों परिवारों में विवाद होने लगा। इस पर दोनों ने दुनिया एवं परिवार की नाराजगी की परवाह छोड़ घर से भागकर साथ रहने का फैसला कर लिया और दोनों फरार हो गए। यह भी पढ़ें : नैनीताल: घर से स्कूल को निकली छात्रा बीते 10 दिनों से गायब….

इस पर उनके परिजनों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसकी भनक लगने दोनों कोतवाली पहुंच गये और एक दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगे। दोनों के कोतवाली पहुंचने की सूचना पर महिला का पति और दो बच्चे तथा प्रेमी की पत्नी व तीन बच्चे कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में दोनों के परिवार के लोग आपस में आरोप-प्रत्यारोप करते हुए भिड़ गए। यह भी पढ़ें : विधवा महिला को नशीला पदार्थ मिलाकर अश्लील वीडियो बनाई, अब कर रहा ब्लेकमेल

पुलिस ने किसी तरह फटकार लगाते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। इसी बीच प्रेमी के साथ फरार महिला की 13 वर्षीय आक्रोशित बेटी ने मां पर कोतवाली में ही थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस ने महिला एवं पुरुष को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे। आगे देखने वाली बात होगी कि भविष्य में यह प्रेम संबंध क्या गुल खिलाता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद भी मिलते रहे प्रेमी-प्रेमिका, आज मिले तो रंगे हाथों पकड़े गए और हो गया तमाशा…

जब होने लगी प्रेमी की पिटाई, प्रेमिका ने 'ये' कहा ...और हुआ यह अंजाम -  Beloved tried to rescue lover asmob caught and beaten him in Arwalनवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 अक्तूबर 2022। शादी के बाद भी प्रेमी-प्रेमिका अपने पति-पत्नी से छुपकर आपस में मिलना भारी पड़ गया। बुधवार को नगर में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका के बीच पत्नी के आ जाने से तमाशा हो गया। हुआ यह कि एक शादीशुदा युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंच गया, लेकिन पत्नी व अन्य परिजनों ने उसे प्रेमिका के साथ पकड़ लिया।

(Pyar men) इस पर जमकर हंगामा हुआ और पुलिस पहुंच गई। पुलिस के सामने पंचायत हुई तो प्रेमी जोड़े ने फिर कभी आपस में न मिलने की कसम खाई। जिसके बाद मामला शांत हो सका। यह भी पढ़ें : नैनीताल : युवक का सिर ईंटों व बोतलों से सिर फोड़ा

हुआ यूं कि ये शादीशुदा प्रेमी जोड़ा शादी से पहले एक-दूसरे से प्यार करता था, लेकिन दोनों की शादी एक-दूसरे से नहीं हो सकी। परिजनों की मर्जी से दोनों का विवाह अन्यत्र हो गया। लेकिन दोनों अपने वैवाहिक जीवन के इतर एक-दूसरे से मिलते रहे। लड़के की पत्नी और घरवालों को उसकी हरकतों पर शक हो गया। यह भी पढ़ें : सिरफिरे युवक ने शादी के चार माह बाद ही अपनी पत्नी का उसकी ही साड़ी से गला घोंटकर मार डाला, मां का भी गला दबाया…

बताया गया है कि लड़का अक्सर नवाबी रोड में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंच जाता था। बुधवार सुबह भी लड़का घर से कहीं और जाने की बात कहकर निकला, लेकिन नवाबी रोड में प्रमिका के पास पहुंच गया। पत्नी और घरवालों को शक तो था ही। इसलिए लड़के के घर से निकलते ही पत्नी ने घर वालों को साथ लेकर चुपचाप पति का पीछा किया। यह भी पढ़ें : शहरी विकास विभाग में फिर बंपर तबादले, पिछली बार हुए तबादले मुख्यमंत्री ने कर दिए थे निरस्त…

लड़का जैसे ही नवाबी रोड में अपनी प्रेमिका से मिला तो पत्नी ने उसे प्रेमिका के साथ दबोच लिया। इसके बाद नवाबी रोड में जमकर हंगामा हुआ। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर भोटियापड़ाव चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बमुश्किल मामला शांत कराया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : फिर गुलदार की दहशत, अब कुत्ते को बनाया निवाला

इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई। पुलिस और दोनों पक्षों के लोगों के बीच प्रेमी जोड़े ने दोबारा एक-दूसरे कभी न मिलने की कसम खाई। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : युवती अपने घर से लाखों की गहने व नगदी लेकर प्रेमी संग फरार

नवीन समाचार, देहरादून, 13 अक्तूबर 2022। कहते हैं, प्यार अंधा होता है। शायद इसीलिए। एक युवती अपने घर से लाखों रुपए के गहने व नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। उसके परिजनों ने पुलिस पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसकी तलाश में तत्परता से कार्य न करने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के रायपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती बीते 6 सितंबर को सुबह तड़के चार बजे घर से अचानक किसी को भी बताए बिना घर से चली गई। साथ में घर में रखी 50 हजार रुपए की नगदी और एक लाख रुपये के सोने के गहने भी ले गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका फोन घर में ही मिला। उसमें देखा तो वह सोशल मीडिया पर नोएडा निवासी अल्तमश नाम के युवक के संपर्क में थी। दोनों के बीच काफी चैटिंग के माध्यम से बातचीत होती थी। इससे परिजनों को उसके साथ जाने का पता लगा।

उन्होंने लड़की की रायपुर थाने में उसकी दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन एक माह से भी अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस लड़की की तलाश में कुछ नहीं कर पाई है। इस पर लड़की के भाई का कहना है कि पुलिस तत्परता से काम नहीं कर रही है। इस पर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत दी है। उधर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। लड़के के संपर्क खंगाले जा रहे हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रिश्तों का भी लिहाज नहीं, मौसी के घर आया किशोर पड़ोसी की नाबालिग किशोरी को ले भागा…

नवीन समाचार, लालकुआं, 26 अगस्त 2022। कुछ लोग रिश्ते-नातों का भी लिहाज नहीं करते। नगर की एक श्रमिक बस्ती में रहने वाली एक किशोरी गायब हो गई है। पता चला है कि उसे अपनी मौसी के घर रिश्तेदारी में आया किशोर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की एक श्रमिक बस्ती में उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र से एक किशोर अपनी मौसी के घर आया था। आरोप है कि वह ही पड़ोसी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। किशोरी के परिजनों में कोतवाली पुलिस में इसकी सूचना देकर किशोरी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है।

उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश से आए किशोर के साथ नगर के एक श्रमिक बस्ती की किशोरी लापता हो गई है। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए दोनों की तलाश प्रारंभ कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्रेमी-प्रेमिका साथ कूदने निकले, पर प्रेमिका का हाथ छूट गया, और…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 अगस्त 2022।आत्महत्या करने के इरादे से एक पडेमी युगल ने गंगनहर में साथ कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रेमी तो नहर में कूद गया जबकि प्रेमिका की जान प्रेमी से हाथ छूट जाने से बच गई। इस पर प्रेमी को नहर में डूबता देख युवती ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मंगलौर पुलिस और गोताखोर लापता युवक की तलाश में जुटे हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप्र के जनपद सहारनपुर स्थित रेलवे कालोनी निवासी एक युवक का सहारनपुर निवासी युवती से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक काफी समय से रुड़की के मालवीय चौक के पास किराये का मकान लेकर रहता है। बताया गया है कि शुक्रवार को युवक ने प्रेमिका को मिलने के लिए रुड़की बुलाया था। शाम को युवती रुड़की पहुंची। इसके बाद दोनों ने गंगनहर में कूदने का प्रयास किया।

मामले में युवती ने अपने चाचा और मामा पर जबरन उस की शादी कराने का आरोप लगाते हुए लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी से शिकायत की है। सीओ ने पथरी थानाध्यक्ष को मामले की जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। युवती ने बताया कि उसके पिता का काफी समय पूर्व देहांत हो चुका है। घर में केवल मां-बेटी हैं। उनके पास पूर्वजों की 10 बीघा जमीन और गांव का मकान है।

(Pyar men) उसके चाचा और मामा उनकी खेती की जमीन व मकान हथियाने की फिराक में हैं। इसके लिए मामा व चाचा ने मिलकर उसकी शादी पथरी थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक से तय कर दी है। जबकि वह इस युवक से शादी करना चाहती है। उसे और उसकी मां से इस बारे में उन्होंने पूछा तक नहीं है। युवती ने अपने प्रेमी के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रात में प्रेमी के घर चली गई लड़की, परिजनों ने किया हंगामा…

नवीन समाचार, रुड़की, 13 अगस्त 2022। रुड़की के निकटवर्ती भंगेडी गांव में एक किशोरी रात के समय अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। इस पर सुबह किशोरी के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और आरोपित युवक पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का भंगेडी गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोरी के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने उनके मिलने पर रोक लगा दी। आरोप है कि शुक्रवार की रात को किशोरी अपने घर से भंगेडी गांव निवासी युवक के घर पहुंच गई। इस पर युवक के परिजनों ने किशोरी के घरवालों को इसके बारे में अवगत कराया।

इस पर किशोरी के परिजन युवक के घर पहुंचे और अपनी बेटी को घर लाने का प्रयास किया, लेकिन किशोरी ने इन्कार कर दिया। इस पर शनिवार सुबह किशोरी के परिजन कोतवाली पहुंचे और युवक पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि युवक ने दबाव बनाकर उसे अपने यहां रहने को मजबूर किया है। पुलिस ने किशोरी के परिजनों को इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन लौट गये। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रामपुर की 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को नैनीताल भगा लाया ड्राईवर, कुछ ऐसी हरकत की दोनों की हुई सरेआम पिटाई

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अगस्त 2022। नई पीढ़ी को यह क्या हो रहा है ? पढ़ाई-लिखाई की उम्र में यह क्या कर रहे हैं ? आज यह प्रश्न इसलिए कि रामपुर उत्तर प्रदेश का एक 20 वर्षीय पेशे से वाहन चालक युवक 9वीं कक्षा में पढ़ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भगाकर नैनीताल ले आया।

(Pyar men) दोनों को यहां किशोरी के भाई व अन्य परिजनों ने पकड़ लिया और युवक की पिटाई करने लगी। इस बीच किशोरी भी युवक का बचाव करने लगी। इस पर परिजनों ने उसकी भी पिटाई कर दी। मार-पिटाई के दौरान डीएसए मैदान के पास मजमा लगा रहा।

बाद में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने दोनों को अपने संरक्षण में ले लिया और पिटने से बचाया तथा रामपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर रात्रि करीब डेढ़ बजे रामपुर पुलिस के एसआई प्रमोद कुमार महिला पुलिस कर्मी के साथ यहां पहुंचे। इस दौरान छात्रा के परिजन उसे अपने हवाले करने की बात कहते रहे, लेकिन रामपुर पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी एक किशोरी कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी आसपास के साथ मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली और आसपास के शहरों में भी खोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। हालांकि परिजनों को शायद पता था कि किशोरी खुद लड़के के साथ गई है, इसलिए उन्होंने लड़के के खिलाफ किशोरी के नाबालिग होने के कारण पॉक्सो अधिनियम के तहत रामपुर कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया। रामपुर पुलिस किशोरी की खोजबीन कर रही थी।

तभी शनिवार को किसी ने परिजनों को सूचना दी कि किशोरी और युवक दोनों नैनीताल में दिखाई दिए हैं। दोनों मल्लीताल कोतवाली के निकट गाड़ी पड़ास के पास स्थित एक होटल में शानिवार दिन से ही रुके थे। सूचना पर किशोरी के परिजन नैनीताल पहुंचे। उन्हें किशोरी व युवक के साथ डीएसए पार्किंग के पास घूमते हुए दिख गई।

(Pyar men) इस पर उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी भी अपने ड्राइवर प्रेमी का पक्ष लेने लगी, इस पर परिजनों ने उसकी भी पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंची रामपुर पुलिस के एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि लड़के के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटके मिले 26-27 वर्षीय युवक-युवती

नवीन समाचार, नंदप्रयाग-चमोली, 7 जुलाई 2022। प्रदेश के नए नाम वाले चमोली जिले के विकास खंड नंदानगर-घाट के ग्राम प्राणमति के खेतों के समीप गुरुवार को जंगल में एक युवक व युवती का शव पेड़ की टहनी पर रस्सी से फंदे पर झूलते हुए मिला है। दोनों गत चार जुलाई यानी तीन दिनों से घर से लापता थे। युवक की उम्र 27 व युवती की 26 वर्ष बताई गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन की टीम नायब तहसीलदार राकेश देवली के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। बताया गया है कि मृतक आपस में देवर-भाभी थे।

नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि आज गांव की महिलाएं जंगल में सूखी लकड़ियां लेने के लिए गई थीं तो उन्होंने फंदे पर एक युवक व युवती को लटका देखा। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मृतकों की शिनाख्त 26 वर्षीया ममता और 27 वर्षीय कुंवर राम के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से प्रेम संबंधों में बताए गए हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सहेली के घर जाने की बात कह प्रेमी संग बाइक पर नैनीताल पहुंच गई अमरोहा की युवती, ह्वाट्सएप स्टेटस ने खोला राज…

नवीन समाचार, अमरोहा, 5 जून 2022। आजकल कई युवक-युवतियां अपने घर बिना बताए या झूठे बहाने बनाकर अपने परिजनों को परेशान कर रहे हैं। बहरहाल, उनका मोबाइल उनकी अच्छी चुगली कर रहा है।

मामला यूपी के अमरोहा शहर के एक मोहल्ले से जुड़ा है। यहां पर रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी का प्रेम प्रसंग मोहल्ले के ही बिरादरी के युवक से चल रहा है। गुरुवार सुबह सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली युवती प्रेमी के साथ बाइक से नैनीताल चली गई। काफी देर बाद भी बेटी के घर नहीं लौटने पर बेचैन परिजनों ने जब सहेली से पता किया तो उसके वहां नहीं आने की बात पर सभी परेशान हो गए। परिजनों ने रिश्तेदारी में भी तलाश किया लेकिन, कुछ पता नहीं चला।

इसी बीच उसने नैनीताल के कुछ फोटो अपने पर्सनल व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दिए।, जिसे उसकी बहन ने देख लिया। इससे उसके प्रेमी संग नैनीताल जाने का राज खुल गया। देर शाम में बेटी की घर वापसी के बाद गुस्साए परिजनों ने प्रेमी के घर पहुंचकर हंगामा किया। मामला एक ही बिरादरी से जुड़ा था लिहाजा देर रात में जुटी पंचायत में बात रफा-दफा करा दी गई।

(Pyar men) बदनामी के डर में युवती के परिजन भी खामोश हो गए। पुलिस स्तर पर किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने मामले में तहरीर मिलने पर निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने की बात कही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : छोटी बहन को मॉल रोड पर अकेली छोड़ प्रेमी संग भागी युवती

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जून 2022। बीती शाम नगर की तल्लीताल थाना पुलिस को एक बच्ची तल्लीताल रिक्शा स्टेंड के पास रोती-बिलखती हुई मिली। पुलिस ने पूछताछ कि तो बच्ची ने बताया कि उसे उसकी बड़ी बहन अपने साथ बाजार घुमाने को कहकर लाई थी। लेकिन मॉल रोड पर उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। वह गाड़ी के पीछे दौड़ती हुई तल्लीताल तक पहुंची लेकिन गाड़ी या उसकी बहन कहीं दिखाई नहीं दी।

इस पर पुलिस ने किसी तरह बच्ची से पूछताछ कर उसके परिजनों का पता किया और उन्हें बुलाकर बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : प्रेमी-प्रेमिका के साथ आत्महत्या करने के मामले में सनसनीखेज खुलासा, 2 नहीं 3 जानें गईं…

-दो माह की गर्भवती थी युवती, युवती ने पहले गला काटने का प्रयास भी किया, युवती से पहले युवक ने किया विषपान

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 अप्रैल 2022। गत 24 अप्रैल की सुबह यानी दो दिन पूर्व नैनीताल तहसील के हैड़ाखान क्षेत्र की राजस्व पट्टी रौंसिल में स्थित स्यूड़ा गांव में 25 वर्षीय पुत्र हीरा सिंह पुत्र गणेश सिंह अपनी दुकान में एक 18 वर्षीय लड़की के साथ मृत अवस्था में मिला था। दोनों के पास सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही थी। अब इस मामले में नया सनसनीखेज मोड़ आ गया है।

पोस्टमार्टम में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि 18 वर्षीय मृतका दो माह की गर्भवती थी। इस प्रकार इस दुखद घटना में 2 नहीं 3 जानें गईं। एक जीवन का सूरज उगने से पहले ही अस्त हो गया। पुलिस ने इस मामले में मृतका के साथ ही गर्भस्थ भ्रूण व प्रेमी के डीएनए सैंपल सुरक्षित रख लिए हैं। इन्हें जांच के लिए देहरादून लैब भेजा जाएगा।

इसके अलावा पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि मृतका ने जहर खाने से पहले चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। गले से रक्तस्राव होते ही उसने अपने गले को चुन्नी से हल्की गांठ लगाकर बांध लिया था। तांकि खून न बह सके। पुलिस के अनुसार युवक ने युवती से पहले जहर खाया। इसके बाद युवती ने भी जहर निगला।

(Pyar men) मेडिकल पुलिस चौकी आर्या अनिल आर्या ने बताया कि पोस्टमार्टम के सामने आया कि मृतका दो माह की गर्भवती थी। शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। युवक व गर्भस्थ भ्रूण के डीएनए सेंपल भी लिए गए हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्यार में साथ जीने की उम्मीद गई तो साथ विषपान कर एक ही गांव के प्रेमी-प्रेमिका ने जीवन लीला की समाप्त

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2022। नैनीताल जनपद के हैड़ाखान क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम स्युड़ा में 25 वर्षीय प्रेमी और उसकी 18 वर्षीय प्रेमिका द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि दोनों दो वर्ष से प्रेम संबंधों में थे।

इधर लड़की के पिता ने बेटी की शादी अन्यत्र तय कर दी थी। इस कारण दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद राजस्व और नागरिक पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। साथ ही घटना के कारणों के लिए पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल तहसील के हैड़ाखान क्षेत्र की राजस्व पट्टी रौंसिल में स्थित स्यूड़ा गांव में गणेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र हीरा सिंह पुत्र गांव में ही दुकान चलाता था। रविवार सुबह देर तक दुकान के दरवाजे न खुलने पर गणेश सिंह ने जब दरवाजे को बलपूर्वक खोला तो भीतर उसके पुत्र हीरा सिंह और गांव की ही 18 वर्षीय लड़की के शव पड़े हुए मिले। इस पर उन्होंने रौशिल के पट्टी पटवारी गंगा दत्त पलड़िया व काठगोदाम पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पट्टी पटवारी के साथ मीनाक्षी भट्ट, काठगोदाम थाने के एसआई मनोज कुमार व एसआई लता खत्री गांव पहुंचे और दोनों के शव कब्जे में लिए और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। पटवारी गंगा दत्त ने बताया कि मौके पर से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी गई है। सुसाइड नोट काठगोदाम पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अपनी शादी के महिला संगीत में जमकर नाची दुल्हन और रात में प्रेमी के साथ भाग गई, करने लगे छोटी बहन से शादी और…

प्रतीकात्मक तस्वीरनवीन समाचार, बागेश्वर, 15 अप्रैल 2022। बागेश्वर जनपद के राजस्व पुलिस क्षेत्र अमसरकोट के अंतर्गत सात रतबे गांव में दुल्हन शादी से कुछ घंटे पहले प्रेमी के साथ भाग गई। इस पर वर-वधु दोनों के परिवारों ने अचानक तय किया कि बारात को बिना दुल्हन लौटाने की स्थिति व लोक लाज बचाने के लिए दुल्हन की नाबालिग बहन से दूल्हे की शादी करना तय कर दिया।

(Pyar men) लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस व वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने नाबालिग की शादी रुकवा दी, और उसके परिजनों की काउंसलिंग कराई और उनसे लिखित रूप में लिया कि वह बेटी की शादी 18 साल पूरा होने पर ही करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दफौट क्षेत्र से एक बारात सात रतबे गांव में आनी थी। शादी से एक दिन पहले महिला संगीत में दुल्हन ने भी जमकर ठुमके लगाए। शादी में दुल्हन का फेसबुक से संपर्क में आया प्रेमी भी पहुंचा था। पर इसका किसी को पता नहीं था। रात्रि में दुल्हन बनने जा लड़की अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई।

ऐसी स्थिति में दूसरी सुबह बारात आ गई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष के लोगों को इसकी जानकारी दे दी। फिर दोनों पक्षों ने आपस में लोकलाज से बचने के लिए दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करना तय किया। इसी बीच पुलिस और वन स्टॉप सेंटर को सूचना मिली की यहां नाबालिग की शादी हो रही है। टीम ने दुल्हन के स्कूल के कागजातों की जांच की तो वह नाबालिग निकली।

इसके बाद उसके परिजनों को समझा-बुझा कर शादी रोक दी। परिजनों से लिखवा लिया कि बेटी के बालिग होने पर ही बेटी की शादी करेंगे। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई। उधर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि घटना पटवारी क्षेत्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने आए नैनीताल के युवक को हरिद्वार में चाकू घोंपा

पिता ने डांटा तो नाबालिग बेटे ने चाकू घोंपा, गिरफ्तार - son attacks on  father with knife after he scold him | Navbharat Timesनवीन समाचार, हरिद्वार, 14 अप्रैल 2022। नैनीताल से अपनी प्रेमिका से मिलने हरिद्वार पहुंचे एक युवक को प्रेमिका के ही दूसरे प्रेमी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया है। वहीं, प्रेमिका फिलहाल होश में नहीं बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित निवासी गांव सिरडिगा जिला नैनीताल कनखल में कृष्णानगर पुलिया के पास रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने हरिद्वार आया था। बुधवार को मोहित को पता चला कि प्रेमिका ललतारौ पुल के पास किसी युवक के साथ मौजूद है। इस पर मोहित उसे ढूंढता हुआ ललतारौ पुल पर पहुंचा तो युवती एक युवक के साथ मौजूद थी।

इस बात को लेकर दोनों युवकों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि युवक ने मोहित को चाकू घोंप दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया। शहर कोतवाली के एसएसआई मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित युवक ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। युवती फिलहाल होश में नहीं है। घायल युवक के अस्पताल से आने पर कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्यार में इमरान बना राहुल और मंजीत से शादी कर पुलिस को भी चौंका दिया…

नवीन समाचार, सितारगंज़, 12 अप्रैल 2022। कहते हैं प्यार जाति-धर्म के बंधन नहीं देखता। किसी ने यह कहा और ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में इमरान ने यह कर दिखाया। इमरान अपनी प्रेमिका मंजीत कौर के लिए धर्म बदलकर राहुल हो गया और मंजीत से आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेकर मंजीत को हमेशा के लिए अपना बना दिया। प्रेमी इमरान ने अपने प्यार मंजीत कौर की खातिर हिंदू धर्म अपना लिया।

हालांकि लड़की के परिजनों की ओर से कहा जा रहा है कि इमरान दुकान में किरायेदार था और उनकी लड़की को भगा ले गया। उसने आर्य समाज में शादी करने के लिए खुद झूठ बोलकर राहुल बताया। जबकि उसके पास हिंदू धर्म अपनाने का कोई साक्ष्य नहीं है। वह इसे लव जिहाद भी बता रहे हैं। यह भी पढ़ें : चर्चा का विषय बनी नाजिया और रजत की शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से सटे निकटवर्ती गांव की निवासी मंजीत कौर नाम की युवती घर में रहने वाले किराएदार युवक इमरान के साथ 4 अप्रैल को लेकर लापता हो गयी थी। मंजीत की मां ने आरोपित इमरान के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। युवक-युवती दोनों के अलग-अलग धर्म से होने के कारण क्षेत्र में तनाव न फैले इस कारण पुलिस भी सतर्क थी।

इधर मंगलवार को अचानक मंजीत और इमरान दोनों कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस के समक्ष आर्य समाज मंदिर में किए विवाह के साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि गैर मुस्लिम युवती को लेकर भागा इमरान भी धर्म परिवर्तन कर चुका था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि प्रेमिका मंजीत कौर के कहने पर इमरान ने धर्म ही बदल लिया और सात फेरे ले लिए। अब वह इमरान से राहुल बन चुका है।

एसएसआइ योगेश कुमार ने बताया कि प्रेमिका के कहने पर इमरान ने धर्म परिवर्तन कर आर्य समाज के मंदिर में विवाह रचाया। दोनों ने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया है। एसआइ गिरीश पंत ने बताया कि न्यायालय ने युवती का पक्ष सुना है। आगे की सुनवाई कल होगी। आगे न्यायालय के आदेश अनुसार कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : युवती के साथ गेस्ट हाउस में आया युवक सूटकेट में लेकर लौटा युवती का शव, हुआ सनसनीखेज खुलासा…

नवीन समाचार, हरिद्वार , 25 मार्च 2022। शहर के एक गेस्ट हाउस में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिससे पुलिस की सकते में आ गई। यहां एक युवक सूटकेस में युवती का शव रखकर ले जाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को पूछताछ में युवक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि मृतका उसकी प्रेमिका थी। दोनों में गहरे प्रेम संबंध थे।

लोगों के तंज से परेशान होकर उसकी प्रेमिका ने खुद ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। अब वह उसके शव को गंगनहर में फेंककर खुद भी कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर शाम हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी युवक स्कूटी पर एक सूटकेस लेकर मुकर्रबपुर स्थित गेस्ट हाउस में कमरा लेने आया था। कमरे में सूटकेस रखकर वह चला गया। कुछ देर बाद एक युवती को लेकर आया और कमरे में चला गया। रात करीब आठ बजे वह सूटकेस लेकर नीचे उतर रहा था। पसीने में लथपथ देख मैनेजर ने उससे परेशानी पूछी। युवक ने बताया कि पेट में गैस बन रही है। उसने बीस रुपये देकर मैनेजर से दवा लाने को कहा।

मैनेजर के जाते ही वह सूटकेस लेकर नीचे उतारने लगा। इस बीच गेस्ट हाउस की मालकिन ने सीसीटीवी कैमरे में युवक को इस हालत में देखा तो उसे शक हुआ। उसने मैनेजर को कॉल कर सूटकेस चेक करने की बात कही। मैनेजर दौड़कर आया और युवक से सूटकेस चेक करवाने की बात कही लेकिन उसने इनकार कर दिया।

(Pyar men) साथ ही वह भागने का प्रयास करने लगा। मैनेजर ने शोर मचाया तो लोगों ने युवक को पकड़ लिया। सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव रखा था। सूचना मिलते ही एसओ धर्मेंद्र राठी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपित युवक ने बताया कि दोनों का आठ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहल्ले के लोग इसे लेकर युवती पर तंज कसते थे जिससे वह परेशान थी। इसे लेकर दोनों ने आत्महत्या करने की ठान ली थी। बताया कि कलियर आने से पहले ही युवती ने जहर खा लिया था। गेस्ट हाउस में पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। उसने शव को सूटकेस में बंद किया और गंगनहर में फेंकने जा रहा था। इसके बाद वह भी गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने वाला था।

एसओ ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर आते ही केस दर्ज किया जाएगा। उधर, सीओ विवेक कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्रेमी संग लौटी गुमशुदा युवती, कर ली शादी…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मार्च 2022। नगर के मल्लीताल स्थित एक कैफे में कार्य करने वाली 24 वर्षीय युवती बीती 15 मार्च गायब थी। युवती के पिता की शिकायत पर मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशदगी दर्ज की गई थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

(Pyar men) इधर, पुलिस को घोड़ाखाल मंदिर के पुजारी ने सूचना दी है कि युवती अपने प्रेमी के साथ गई थी और लौट आई है, तथा दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए मंदिर में आए हैं। इस पर पुलिस को कोई आपत्ति तो नहीं है। पुलिस ने दोनों परिवारों की सहमति और उनके बालिग होने को देखते हुए उन्हें शादी पर अनापत्ति दे दी।

लुटेरी दुल्हनियां: हाथ की मेंहदी छूटने से पहले प्रेमी संग फरार, कुशीनगर की  घटना | News Track in Hindiविदित हो कि मूलतः भनोली जिला अल्मोड़ा निवासी व नगर के मल्लीताल स्थित एक कैफे में कार्य करने वाली 24 वर्षीय युवती बीती 15 मार्च की सुबह रोज की तरह कैफे गई थी, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटी। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों व रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन, उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और उसे ढूंढने की गुहार लगाई थी।

उसके साथ ही उसी कैफे में काम करने वाला एक युवक भी गायब था। इधर एसआई हरीश सिंह ने बताया कि उसने नौकुचियाताल निवासी कैफे में ही काम करने वाले युवक के साथ घोड़ाखाल मंदिर में शादी कर ली है। इस पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्रेमिकाओं को चांद-तारे मांगते तो सुना होगा, पर इस प्रेमिका ने तो ऐसा मांगकर प्रेमी को पुलिस के पचड़े में फंसा दिया…

Police Arrested Man With Pistol - तमंचे के साथ पुलिस ने किया युवक को  गिरफ्तार | Patrika Newsनवीन समाचार, रुड़की, 8 मार्च 2022। प्रेम-प्यार कहानियां में प्रेमिकाएं अपने प्रेमियों से चांद-तारे तोड़ लाने को कहती हैं, लेकिन रुड़की की एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से प्रेम में तमंचा मांग लिया। प्रेमी भी प्रेमिका के प्रेम में अंधा हो तमंचा लाने निकल पड़ा, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने जब उसकी कहानी सुनी तो वह भी चौंके और हंसे बिना नहीं रह पाए।

रुड़की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सलेमपुर मार्ग में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी उधर से गुजर रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर अपनी बाइक मोड़कर और भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे पीछा करके पकड़ लिया। तलाशी करने पर उसके पास एक तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहित बताया और बताया कि सुनहरा गांव में उसकी प्रेमिका रहती है जो उससे तमंचा दिखाने की जिद कर रही थी। उसकी जिद को पूरा करने के लिए वह तमंचा लेकर उसके पास जा रहा था कि पुलिस ने उसको पकड़ लिया। (डॉ.नवीन जोशी)  आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

प्यार-इश्क-मोहब्बत संबंधी पुराने समाचार पढ़ने के लिए इन लाइनों को क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page