December 14, 2025

रहस्यमयी ढंग से घर से लापता हुई 7 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में अभियोग दर्ज

(Stepfathers shocking act with 8Year old Daughter
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

8 वर्षीय बालिका रहस्यमयी ढंग से घर से लापता होकर पास ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी 
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 मई 2025 (Rape of 7Year old Girl in Haldwani not Confirmed)कोतवाली हल्द्वानी के यातायात नगर क्षेत्र में गत मंगलवार की रात एक 7 वर्षीय बालिका  अपनी मां के साथ सोते हुए रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। बाद में लगभग आधे घंटे बाद वह घर के पास ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। दैवयोग से इस मामले में बालिका से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पढ़ें पूर्व समाचार :

हल्द्वानी में सात वर्षीय बालिका सोते हुए हुई गायब, खेत में मिली बेहोश, दुष्कर्म की घटना..

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका की मां ने बुधवार को कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि मंगलवार की रात वह अपनी पुत्री के साथ घर में सो रही थी, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री को अपहरण कर ले गया। लगभग 30 मिनट बाद बालिका घर के पास ही संदिग्ध अवस्था में मिली।

पुलिस ने बालिका को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां समिति के सदस्यों ने बालिका से बातचीत की, लेकिन वह स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं सकी। इसके बाद बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, किंतु छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण, छेड़छाड़ और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

पुलिस आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर खोज अभियान चला रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और बालिकाओं व अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के तीन विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की प्रतिष्ठित नेट परीक्षा (Rape of 7Year old Girl in Haldwani not Confirmed)

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मई 2025। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के तीन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की प्रतिष्ठित नेट यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें जया तिवारी एवं एचसी तिवारी के पुत्र मोहित तिवारी शामिल हैं, जिन्होंने नेट में 101वीं रैंक प्राप्त की है। वह गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  👉🕌 भवाली की विवादित मस्जिद भूमि पर बड़ा खुलासा: लीज नवीनीकरण नहीं, 43 नाली से अधिक सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि

047365aad48187115bbf60e8a1bdb644 1389857478इसी प्रकार दृष्टि बग्गा ने भी नेट परीक्षा में सफलता पाई है। वह भी पूर्व में गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही विश्वविद्यालय की अकार्बनिक रसायन विषय की टॉपर रही हैं तथा भगवती चिंतामणि तिवारी पदक प्राप्त कर चुकी हैं। विभाग की दीपा ने भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग की उपलब्धियों में एक और कड़ी जोड़ी है।

उनकी इस उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. महेश आर्य, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. मनोज धूनी, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, एलुमनी सेल के डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ. विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। (Rape of 7Year old Girl in Haldwani not Confirmed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Rape of 7Year old Girl in Haldwani not Confirmed, Nainital News, Haldwan News, Molestation of 7 Year Girl, Rape of 8-year-old girl who mysteriously went missing from home not confirmed, FIR lodged under molestation and POCSO sections, Uttarakhand Crime, Minor Girl Rape Case, Child Protection Laws, POCSO Act, hild Kidnapping, Minor Girl Harassment, Haldwani Crime News, POCSO Act Case, Uttarakhand Police, Haldwani Latest News, Nainital Crime, Child Safety India, Girls Security Awareness, Indian Law On Child Abuse,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :