‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

शराब पीकर देर से घर लौटने पर डांटा तो बेटे ने कर दी मां की पीटकर हत्या

Premi-Premika Apradh

नवीन समाचार, पौड़ी, 26 जुलाई 2024 (Son beat Mother to death for scolding Alcohol)। उत्तराखंड के पौड़ी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी मां को जलौनी लकड़ी से पीटकर मार डाला। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपित को पकड़ लिया है। आरोपित शराबी था और ठेकेदारी का काम करता था।

Son beat Mother to death for scolding Alcohol, A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि ग्राम गड़कोट में 30 वर्षीय अनिल ढौढियाल नाम का युवक देर रात शराब पीकर अपने घर पहुंचा तो उसकी 58 वर्षीय मां रामेश्वरी देवी ने इस पर नाराजगी जताई तो वह मां से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने आग जलाने के लिये रखी लकड़ी से अपनी मां के सिर पर वार कर अधमरा कर दिया। महिला को चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शराब पीकर अक्सर करता था बहसबाजी (Son beat Mother to death for scolding Alcohol)

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित अनिल शराब पीने के बाद अक्सर लोगों से झगड़े पर उतर जाता था, इसलिए लोग ऐसी स्थिति में उससे दूरी बना कर रखते थे। आरोपित के पड़ोसी सुरेशानन्द ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने घर जाने से पहले वह उनके घर आया था और उनसे भी झगड़ने लगा था।

जब उसे समझा-बुझाकर घर जाने को कहा तो वह धमकी देते हुए चला गया कि अभी तो वह जा रहा है कि लेकिन वह रात को वापस आकर उन्हें सबक सिखायेगा।थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे ग्राम प्रधान धमेंद्र प्रताप ने मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि आरोपित अनिल ढोंढियाल को पकड़ लिया गया है। वह ठेकेदारी करता है। अभियोग दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। (Son beat Mother to death for scolding Alcohol)

वहीं पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी मां ने घर में काफी दिनों से दही जमा रखी थी जो खराब थी। उसने मां से दही नहीं मथने पर गुस्सा किया। वह भड़क गया और गाली गलौच करने लगा। इस पर मां ने विरोध करते हुए शराब पीकर बकबास ना करने की चेतावनी दी। जिससे गुस्साए नशे में धुत आरोपी ने लकड़ी उठाकर मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिये।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Son beat Mother to death for scolding Alcohol, Pauri, Thalisain, When scolded for returning home late after drinking alcohol, son beat his mother to death, Son Killed Mother,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page