‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 24, 2024

उत्तराखंड के कृषि मंत्री पर लटकी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों में अभियोग दर्ज होने की तलवार

Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 04 सितम्बर 2024 (Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi) उत्तराखंड के एक मंत्री पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। इस संदर्भ में न्यायालय को सीआरपीसी यानी भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की संबंधित धारा के अंतर्गत प्रार्थना पत्र देकर सतर्कता विभाग में अभियोग दर्ज कराने की मांग की गयी। इस पर न्यायालय ने सतर्कता विभाग से आख्या मांगी थी, जिस पर सतर्कता विभाग ने अपनी आख्या के साथ न्यायालय में प्रस्तुत कर दी है।

Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की प्रेस कान्फ्रेस, कहा किसानों के कल्याण ओर  आजीवका बढ़ाने के लिए धामी सरकार संकल्पबद्ध। | Voice of Uttarakhandमामले के अनुसार देहरादून के अधिवक्ता विकेश नेगी ने उत्तराखंड के अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कृषि मंत्री गणेश जोशी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था। नेगी ने इस संदर्भ में न्यायालय को सीआरपीसी की धारा 156(3) के अंतर्गत प्रार्थनापत्र देकर सतर्कता विभाग में अभियोग दर्ज कराने की मांग की थी। इस पर विशेष सतर्कता न्यायाधीश मनीष मिश्रा की अदालत ने सतर्कता विभाग से इस मामले पर आख्या मांगी थी।

इधर मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान सतर्कता विभाग ने अपनी आख्या के साथ एक पत्र भी न्यायालय में प्रस्तुत किया है। यह पत्र कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से आठ जुलाई 2024 को सतर्कता विभाग को भेजा गया था, जिसमें सचिव मंत्री परिषद (गोपन विभाग) को शिकायत का अपने स्तर से परीक्षण कर यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुसार मंत्री परिषद कार्यपालिका की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। इसलिए ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज करने के आदेश से पूर्व कैबिनेट के निर्णय का तीन महीने तक इंतजार किया जाता है। यह तीन महीने का समय अगले माह आठ अक्तूबर को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। इसी कारण न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है। (Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi)

सामान्य परिवार से आने वाले व्यक्ति पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप गंभीर (Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi)

उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री जोशी मूलतः एक सामान्य परिवार से आते हैं। इस संबंध में उनका हाल का बयान भी दिलचस्प है, जिसमें उन्होंने पार्टी के तत्कालीन केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया है कि उन्होंने श्री शाह से कहा कि उनका कोई गॉड फादर नहीं है, और बताया था कि वह सेना में एक सामान्य सैनिक थे और स्वास्थ्य कारणों से जल्दी सेवानिवृत्ति लेकर घर आ गये थे। ऐसे में उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप गंभीर हो जाते हैं। आगे देखना होगा कि मंत्री परिषद इस मामले में क्या निर्णय लेती है और न्यायालय का अगला कदम क्या रहता है। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi, Uttarakhand News, Uttarakhand Government, Corruption News, Corruption, Ganesh Joshi, Charges of acquiring property disproportionate to his income, Sword of prosecution hangs over the Agriculture Minister of Uttarakhand, Agriculture Minister of Uttarakhand Ganesh Joshi,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page