उत्तराखंड के कृषि मंत्री पर लटकी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों में अभियोग दर्ज होने की तलवार

नवीन समाचार, देहरादून, 04 सितम्बर 2024 (Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi)। उत्तराखंड के एक मंत्री पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। इस संदर्भ में न्यायालय को सीआरपीसी यानी भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की संबंधित धारा के अंतर्गत प्रार्थना पत्र देकर सतर्कता विभाग में अभियोग दर्ज कराने की मांग की गयी। इस पर न्यायालय ने सतर्कता विभाग से आख्या मांगी थी, जिस पर सतर्कता विभाग ने अपनी आख्या के साथ न्यायालय में प्रस्तुत कर दी है।
मामले के अनुसार देहरादून के अधिवक्ता विकेश नेगी ने उत्तराखंड के अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कृषि मंत्री गणेश जोशी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था। नेगी ने इस संदर्भ में न्यायालय को सीआरपीसी की धारा 156(3) के अंतर्गत प्रार्थनापत्र देकर सतर्कता विभाग में अभियोग दर्ज कराने की मांग की थी। इस पर विशेष सतर्कता न्यायाधीश मनीष मिश्रा की अदालत ने सतर्कता विभाग से इस मामले पर आख्या मांगी थी।
इधर मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान सतर्कता विभाग ने अपनी आख्या के साथ एक पत्र भी न्यायालय में प्रस्तुत किया है। यह पत्र कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से आठ जुलाई 2024 को सतर्कता विभाग को भेजा गया था, जिसमें सचिव मंत्री परिषद (गोपन विभाग) को शिकायत का अपने स्तर से परीक्षण कर यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुसार मंत्री परिषद कार्यपालिका की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। इसलिए ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज करने के आदेश से पूर्व कैबिनेट के निर्णय का तीन महीने तक इंतजार किया जाता है। यह तीन महीने का समय अगले माह आठ अक्तूबर को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। इसी कारण न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है। (Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi)
सामान्य परिवार से आने वाले व्यक्ति पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप गंभीर (Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi)
उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री जोशी मूलतः एक सामान्य परिवार से आते हैं। इस संबंध में उनका हाल का बयान भी दिलचस्प है, जिसमें उन्होंने पार्टी के तत्कालीन केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया है कि उन्होंने श्री शाह से कहा कि उनका कोई गॉड फादर नहीं है, और बताया था कि वह सेना में एक सामान्य सैनिक थे और स्वास्थ्य कारणों से जल्दी सेवानिवृत्ति लेकर घर आ गये थे। ऐसे में उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप गंभीर हो जाते हैं। आगे देखना होगा कि मंत्री परिषद इस मामले में क्या निर्णय लेती है और न्यायालय का अगला कदम क्या रहता है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Sword of Prosecution hangs over Ganesh Joshi, Uttarakhand News, Uttarakhand Government, Corruption News, Corruption, Ganesh Joshi, Charges of acquiring property disproportionate to his income, Sword of prosecution hangs over the Agriculture Minister of Uttarakhand, Agriculture Minister of Uttarakhand Ganesh Joshi,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.