ट्रॉली और बाइक की टक्कर में एक परिवार के 3 पीढ़ियों के तीन की मौत, चालक फरार

नवीन समाचार, काशीपुर, 6 मार्च 2025 (Three Generations of a Family died in Accident)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक ही परिवार के 3 पीढ़ियों के तीन सदस्यों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दवा लेने जा रहे थे, रास्ते में हुआ हादसा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बग्गा सिंह (36 वर्ष) अपनी मां प्रीतो कौर (69 वर्ष) और भतीजे शिवा (12 वर्ष) के साथ काशीपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय से दवा लेने जा रहे थे। जब वे गढ़ीनेगी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
चालक मौके से फरार, परिजनों में रोष
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक बग्गा सिंह के पिता बंता सिंह ने बताया कि उनका पोता शिवा उनके पुत्र हरकेश सिंह की इकलौती संतान था। हरकेश सिंह लंबे समय से पैरालिसिस से पीड़ित हैं और बीमार चल रहे थे। परिवार इस दुर्घटना से गहरे दु:ख की स्थिति में है। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने सरकारी चिकित्सालय और कुंडा थाना परिसर में विरोध दर्ज कराते हुए आरोपित चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की कठोर कार्रवाई की मांग (Three Generations of a Family died in Accident)
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे लापरवाह चालकों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपित चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Three Generations of a Family died in Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Three Generations of a Family died in Accident, Udhamsingh Nagar News, Kunda News, Accident, Accidental News, Maut, Three generations of a family died in a collision between trolley and bike, driver absconded, Road Accident, Tractor Trolley, Fatal Crash, Uttarakhand News, Udham Singh Nagar, Kunda Police, Family Tragedy, Hit and Run, Public Protest, Legal Action, Reckless Driving, Police Investigation, Medical Emergency, Victims Identified, CCTV Footage, Driver Absconding, Public Safety, Law Enforcement,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.