उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 31, 2025

15 वर्षीय हाईस्कूल का विद्यार्थी लेकर चल रहा था 3 सवारियाँ, नैनीताल पुलिस ने किया 34.5 हजार का चालान, पिता के विरुद्ध अभियोग दर्ज, स्मैक के साथ पकड़ा एक

Bike

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 फरवरी 2025 (Traffic Challan of 34500 for Minor Driving Bike) नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल पर तीन नाबालिग बच्चों के जाने और मोटर साइकिल को भी नाबालिग द्वारा चलाये जाने पर वाहन को जब्त करने के साथ उसका ₹34,500 का चालान किया है। साथ ही मोटर साइकिल चला रहे बच्चे के पिता के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालान किया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व तल्लीताल थाना पुलिस ने भी ऐसे ही एक मामले में नाबालिग बच्चों के किराये की स्कूटी चलाने पर स्कूटी के मालिक का ₹36,000 का चालान किया था।

15 वर्षीय हाईस्कूल का विद्यार्थी लेकर चल रहा था 3 सवारियाँ 

(Traffic Challan of 34500 for Minor Driving Bike)बताया गया है कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण व मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घोड़ा स्टैंड बारापत्थर, मल्लीताल में वाहनों की जांच का अभियान चलाया था। इस दौरान तीन बच्चे एक मोटरसाइकिल संख्या यूके04ई-9957) पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जा रहे थे। जांच में वाहन चालक की उम्र 15 वर्ष पाई गई और वह हाईस्कूल का विद्यार्थी निकला।

इस पर पुलिस ने वाहन को सीज कर उसका ₹34,500 का चालान कर न्यायालय को प्रेषित किया। साथ ही बालक के पिता के विरुद्ध नाबालिग को वाहन चलाने देने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199ए के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी मीणा ने सभी अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपने की अपील की है। कहा है कि यह कानूनी अपराध है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। नाबालिग वाहन चालक न केवल खुद की बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं।

भवाली पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़ा एक व्यक्ति (Traffic Challan of 34500 for Minor Driving Bike)

नैनीताल। नैनीताल की भवाली कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक’ के नेतृत्व में की गयी एक कार्रवाई में एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। संजय बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट निवासी भूमियाधर थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल को 7.18 ग्राम स्मैक के साथ रामगढ़ रोड घोड़ाखाल चाय बागान विश्राम गृह श्यामखेत से गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक आसिफ खान, आरक्षी बहादुर रावत, आनंद सिंह व चालक हिमांशु जोशी शामिल रहे। (Traffic Challan of 34500 for Minor Driving Bike)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Traffic Challan of 34500 for Minor Driving Bike, Nainital News, Nainital Police, Police Action, Big Traffic Challan, Smack, Smack Taskari, Smack Smuggling, 15 year old high school student was travelling with 3 passengers, Nainital police issued challan of 34.5 thousand rupees, case registered against his father, one caught with smack,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page