नवीन समाचार, देहरादून, 10 फरवरी 2024 (Transfer of 4 IAS and 7 PCS Officers)। उत्तराखंड शासन ने चार आइएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल (Transfer of 4 IAS and 7 PCS Officers) किया है। खास बात यह कि हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहे पंकज उपाध्याय को ऊधमसिंह नगर जनपद का अपर जिलाधिकारी बना दिया गया है।
इसके अलावा देर रात्रि जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को कार्मिक एवं सतर्कता की एवं प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राजस्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं सचिव शैलेश बगोली से कार्मिक व सतर्कता हटाकर गृह एवं कारागार विभाग दिया है। सचिव कुर्वे से राजस्व का प्रभार वापस ले लिया गया है।
इनके अलावा पीसीएस अधिकारी महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी है जबकि चमोली के एडीएम अभिषेक तिवारी मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाए गए हैं। वहीं, जय भारत सिंह अपर जिलाधिकारी देहरादून व चंद्र सिंह इमलाल को अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर बनाया गया है।
विवेक प्रकाश अपर जिलाधिकारी चमोली के पद पर भेजे गए हैं। पंकज उपाध्याय एक सप्ताह पहले नगर आयुक्त हल्द्वानी से केएमवीएन के जीएम बनाये गये थे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था, अब उन्हें अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। वहीं रविंद्र कुमार जुवांठा हरिद्वार से डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर बनाए गए हैं। (Transfer of 4 IAS and 7 PCS Officers)
जल्द और होंगे स्थानांतरण (Transfer of 4 IAS and 7 PCS Officers)
गौरतलब है कि केएमवीएन के जीएम एपी बाजपेयी का स्थानांतरण नगर आयुक्त हल्द्वानी के पद पर हो चुका है। ऐसे में जल्द कुछ अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण होने भी तय लग रहे हैं। (Transfer of 4 IAS and 7 PCS Officers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।