बारिश से मॉल रोड पर पेड़ गिरा, दुकान क्षतिग्रस्त, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जुलाई 2024 (Tree fell on Mall Road-Power-Water interrupted)। सरोवरनगरी नैनीताल में बारिश का सिलसिला जारी है। नगर में रविवार रात्रि से हुई बारिश के दौरान मध्य रात्रि के बाद एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे एक दुकान क्षतिग्रस्त गयी। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गयी।
वृक्ष के गिरने से बिजली की लाइन के तार भी आपस में उलझ गये (Tree fell on Mall Road-Power-Water interrupted)
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में करीब एक बजे मॉल रोड पर होटल लेक साइड इन के बगल में स्थित एक दुकान के ठीक पीछे स्थित बांज की तिलोंज प्रजाति का एक विशाल वृक्ष गिर गया। इससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी। वृक्ष के गिरने से बिजली की लाइन के तार भी आपस में उलझ गये। अलबत्ता मॉल रोड के दूसरी ओर के एक वृक्ष पर अटकने के कारण बिजली की लाइन और अन्य कोई दुर्घटना बच गयी।
अलबत्ता रात्रि से ही विद्युत आपूर्ति और इस कारण पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो गयी। अपराह्न में विद्युत विभाग ने वन निगम की अनुमति लेकर पेड़ को हटाने का कार्य प्रारंभ किया। विद्युत व पेयजल की आपूर्ति बाधित के शाम तक सुचारू होने की पूरी उम्मीद है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Tree fell on Mall Road-Power-Water interrupted, Aapda, Tree fell due to rain, Mall Road, due to rain, shop damaged, Power Supply disrupted, Water Supply disrupted)