‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

Tricks : सोशल मीडिया पर कोई डाल दे अश्लील फोटो-वीडियो तो इस वेबसाइट से लें उसे हटवाने में मदद

1

Tricks : Learn how to optimize your Android smartphone, iPhone, and Windows laptop to free up storage and avoid performance issues. Discover the best file manager apps and software to identify and delete unnecessary data, apps, and cookies. Keep your smartphone secure with 5 practical tricks, including using camera covers, flip covers, app locks, USB data blockers, and screen protectors. Made an erroneous UPI payment? Learn what steps to take to retrieve your money. Start by contacting customer care numbers for Google Pay, PhonePe, or Paytm. If unsuccessful, proceed to the NPCI portal and fill in the dispute details. If needed, escalate the issue to the Banking Ombudsman or your bank branch. For further assistance, involving the police may be necessary.

Farji Social Media ID

नवीन समाचार, विविध डेस्क (Tricks)। आज के सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के दौर में अक्सर महिलाओं के फोटो-वीडियो एडिट-मॉर्फ करके, उनमें किसी और का शरीर लगाकर या अन्य तरीकों से अश्लील, अभद्र, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की घटनाएं सुनने में आती हैं। आज हम बता रहे हैं कि यदि आप ऐसी स्थिति में कभी फंस जाएं तो क्या करना चाहिए।

सामान्यतया ऐसी स्थिति में हम पुलिस में शिकायत करते हैं, लेकिन कई बार पुलिस भी जल्दी आपकी झूठी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो को ऑनलाइन सोशल मीडिया माध्यम से नहीं हटा पाते। ऐसे में पुलिस एवं पुलिस के साइबर सेल में शिकायत करने के साथ एक वेबसाइट में भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

यहां हम आपको एक ऐसी वेबसाइट की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ऐसी स्थितियों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह वेबसाइट है स्टॉप एनसीआईआई डॉट ओआरजीः https://report.stopncii.org/। इस वेबसाइट पर ‘क्रिएट युवर केस’ क्लिक करके आप अपनी उम्र 18 से कम या 18 से अधिक होने की जानकारी देते हुए आगे बढ़ सकते हैं। इस वीडियो में आप स्वयं अपनी गलत फोटो, आपकी व आपके किसी जानने वाले की अश्लील फोटो होने पर भी शिकायत कर सकते हैं।

बता सकते हैं कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो में क्या आपत्तिजनक है, क्या उसे शोशल मीडिया पर डाल दिया गया है, या डाले जाने की संभावना है। इस तरह आप अपनी शिकायत करके संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक फोटो-वीडियो हटवा सकते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Tricks : भर कर हैंग हो रहे मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर ? 1 क्लिक में दौड़ने लगेंगे… खाली करें स्पेस…

नवीन समाचार, विविध डेस्क, 19 जुलाई 2023। (Tricks) दुनिया कीपैड से वाले मोबाइल फोनों से लेकर कुछ एमबी के स्मार्टफोनों से होते हुए 1-2 टीबी यानी टेराबाइट की डिवाइसों तक पहुंच गई है। गूगल व अन्य माध्यमों पर डिजिटल स्पेस का नया बड़ा व्यापार का क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है। कितना भी अधिक स्टोरेज क्षमता व रैम का स्मार्टफोन लिया जाए, उसमें भी भर जाने पर हैंग होने की समस्या आ जाती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं अपने स्मार्टफोन व लैपटॉप आदि को खााली करने व इस समस्या से बचने के लिए क्या करें।

एंड्रॉयड स्मार्टफोनों के लिए

 Tricksवैसे तो एंड्रॉयड स्मार्टफोनों में इनबिल्ड फाइल मैनेजर ऐप्स होते हैं। इसके साथ गूगल फाइल मैनेजर भी एक विकल्प है। फाइल मैनेजर ऐप आपके स्मार्टफोन में मौजूद स्टोरेज का प्रॉपर डिटेल बता देते हैं। उदाहरण के लिए कि किसी ऐप ने कितना स्टोरेज घेर रखा है। फोटो और वीडियो ने कितना जीबी स्टोरेज खाया हुआ है। स्टोरेज की बात हो रही है तो सरल सी समझ है कि फोटो, वीडियो के साथ ह्वाट्सएप सर्वाधिक स्टोरेज खाता है।

गौरतलब है कि कई सारे ऐप कुकीज और डेटा के नाम पर बिना कारण स्टोरेज घेरे रहते हैं। ऐप भले कुछ एमबी का हो लेकिन डेटा जीबी में डकारता है। फाइल मैनेजर यही पता करने का सबसे उपयुक्त तरीका है। आप इसके लिए ‘CX File Manager’ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए और Analyze पर क्लिक कीजिए। ऐप्स की लिस्ट सामने होगी। इसके बाद ऐसे ऐप्स को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करना है। इतना ही नहीं, लगे हाथ ऐसे ऐप्स को भी डिलीट कर दीजिए जिनका इस्तेमाल आपने सालों से नहीं किया।

आईफोन के लिए :

आईफोन का प्रयोग करने वालों के लिए ऐसा करना अधिक आसान है। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और जनरल के अंदर iPhone स्टोरेज के ऑप्शन में जाकर अधिक स्टोरेज खा रहे व ऐप्स को डिलीट करके फिर से इंस्टाल कर लें और अनावश्यक ऐप्स को डिलीह कर लें।

विंडोज सिस्टम के लैपटॉप-डेस्कटॉप के लिए

 Tricksविंडोज के लैपटॉप और डेस्कटॉप में स्टोरेज को व्यवस्थित करने के लिए PC मैनेजर होता है। यहां से भी ऐप्स को हटा सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध ‘Treesize’ सॉफ्टवेयर भी मदद कर सकता है। यह ऐप 32 और 64 बिट वाले दोनों सिस्टम में काम करता है। इसके माध्यम से अनावश्यक स्टोरेज पर कब्जा जमाए सॉफ्टवेयर्स को हटा सकते हैं।

मैकबुक को साफ करेगा DaisyDisk

 Tricksमैकबुक की स्टोरेज को व्यवस्थित करने के लिए DaisyDisk बहुत पुराना और आजमाया हुआ ऐप है। इसे डाउनलोड कर स्टोरेज को व्यवस्थित कर सकते हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह 5 ट्रिक्स (Tricks) करेंगी फोन को सुरक्षित

स्मार्टफोन के बिना आज के भाग दौड़ वाले जीवन में किसी काम को पूरा करने की कल्पना नहीं की जा सकती है। वहीं स्मार्टफोन में कई ऐसी जानकारी होती हैं, जो स्कैमर्स के हाथ में आने पर आपको मुश्किल में डाल सकती हैं।

स्मार्टफोन आज के समय में बहुत जरूरी गैजेट हो गया है। स्मार्टफोन में हमारी फोटो, मैसेज और बैंकिंग जानकारी के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं, जिसके चलते हैकर्स की नजर स्मार्टफोन पर बनी रहती है। ऐसे में एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए स्मार्टफोन के सपोर्ट में आने वाले एसेसरीज की जानकारी दे रहे हैं, जो स्मार्टफोन को हैकर्स से तो बचाएंगी साथ में फोन को टूटने-फूटने से भी बचाएगी।

स्मार्टफोन में कैमरा कवर लगाकर स्कैमर्स की पहुंच से अपने स्मार्टफोन के कैमरा को दूर किया जा सकता है। दरअसल स्कैमर्स आपके फोन को हैक करके उसके कैमरा के जरिए निजी वीडियो शूट कर लेते हैं और फिर जबरन वसूली करते हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन का कैमरा यूज नहीं कर रहे हैं, तो उसे कवर से बंद कर दें।

फ्लिप कवर वैसे तो स्मार्टफोन की डिस्प्ले और एक्सटीरियर को सुरक्षित रखता है, लेकिन ये आपके फोन के नोटिफिकेशन को दूसरों को देखने से भी बचाता है। ऐसे में अपने स्मार्टफोन के लिए आज ही फ्लिप कवर जरूर खरीद लें।

स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर ऐप्स और दूसरे ऐप्लिकेशन को लॉक कर सकते हैं। एक बार ऐप्स और एप्लिकेशन के लॉक होने के बाद इन्हें बिना पासवर्ड या पिन के ओपन नहीं किया जा सकेगा।

USB data blocker एक छोटे एडेप्टर की तरह होता है, जो यूएसबी केबल में डेटा ट्रांसफर पिन को ब्लॉक करता है। ऐसे में अगर आप पावर पिन लगाते हैं तो केवल आपका स्मार्टफोन चार्ज होगा और इसमें से डेटा नहीं चुराया जा सकेगा। USB data blocker की मदद से आप पब्लिक प्लेस में अपना फोन सुरक्षित तरीके से चार्ज कर सकते हैं।

स्पेशल स्क्रीन प्रोटेक्टर पब्लिक प्लेस में आपकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता है। इस स्क्रीन प्रोटेक्टर को लगाने से एक निश्चित कोण पर ही स्क्रीन को सीन किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप यात्रा करते हुए स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपके बगल वाला व्यक्ति फोन में झांक नहीं सकता। 

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Tricks : क्या करें जब हो जाए ऑनलाइन फ्रॉड या गलत नंबर या व्यक्ति को हो जाए यूपीआई भुगतान

नवीन समाचार, विविध डेस्क। (Tricks) बदलते दौर में हर व्यक्ति अब डिजिटल तरीके से भुगतान कर रहा है। चूंकि अभी भी भुगतान का यह तरीका नया है, ऐसे में कई बार गलती से गलत व्यक्ति को भुगतान हो जाता है। कई बार कुछ गलत लोग आपको भ्रमित करके भी भुगतान अपने खाते में जमा करवा देते हैं। ऐसे में अपनी धनराशि को वापस प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी यहां हम आपको देने जा रहे हैं।

Tricks(Tricks) गलत भुगतान होने पर सबसे पहले यह करें:

यदि आपने गूगल पे से गलत भुगतान किया है तो उनके कस्टमर केयर नंबर 1804190157 पर, फोनपे के लिए 080-68727374 व 022-68727374 पर एवं पेटीएम के लिए 0120-38883888 पर कॉल करके धनराशि वापस डालने का आवेदन करें।

(Tricks) एनपीसीआई पोर्टल पर जाएं

इसके बाद एनपीसीआई के पोर्टल पर डिस्प्यूट रिड्रेसल मैकेनिज्म पर यह लिंक क्लिक करके जाएं और अपने भुगतान एवं अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आदि की पूरी जानकारी भरें और उसमें सभी जरूरी जानकारियाँ दें तथा सबमिट कर दें।

(Tricks) बैंकिंग लोकपाल की वेबसाईट पर जाएं

यदि इसके बाद भी आपके रुपये वापस नहीं आते हैं तो बैंकिंग लोकपाल की वेबसाईट पर यह लिंक क्लिक करके जाएं। यहां से आप आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक को पूरी जानकारी देकर शिकायत कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका भुगतान वापस आ जाएगा।

यदि इसके बाद भी किसी कारण आपका भुगतान वापस नहीं आता है तो अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर वहां भी शिकायत कर सकते हैं, तथा वहां से भी समाधान न होने पर पुलिस की मदद भी ले सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने जान-पहचान वालों और जरूरतमंदों को भी इस पोस्ट का लिंक शेयर करें।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। 

1 thought on “Tricks : सोशल मीडिया पर कोई डाल दे अश्लील फोटो-वीडियो तो इस वेबसाइट से लें उसे हटवाने में मदद

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page