December 23, 2025

विश्वास नहीं होता कि उत्तराखंड में भी ऐसा… समलैंगिकों को फंसाकर लूटपाट करने वाले यूपी के दो अपराधी गिरफ्तार

(Murder of Lovers Husband with History-Sheeter)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, पौड़ी, 15 फरवरी 2025 (2 Criminals from UP Arrested to Trap Homosexuals)। विश्वास नहीं होता कि उत्तराखंड में भी एक ऐसा समाज बन रहा है और अपराधियों को उन्हें निशाना बनाने का मौका मिल पा रहा है। राज्य के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए ऐसे दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पहले समलैंगिक पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उनसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाते थे और फिर पुलिस की वर्दी पहनकर उनसे लूटपाट करते थे।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह और रविंद्र उर्फ मोनू ‘ग्रिंडर’ नामक मोबाइल ऐप के माध्यम से समलैंगिक पुरुषों को अपने जाल में फंसाते थे। पहले वे शारीरिक संबंध बनाने के लिए पीड़ित को राजी करते थे और फिर उसकी तस्वीरें व वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित को धमकाते और धनराशि, आभूषण या कीमती वस्तुएं वसूलते थे।

पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल

Sarkari Karmiइनमें से एक आरोपित वारदात के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनता था ताकि वह अपने शिकार को और अधिक भयभीत कर सके। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ये दोनों पीड़ितों को ब्लैकमेल करते और उनसे बड़ी मात्रा में धनराशि वसूलते थे।

कोटद्वार में गिरफ्तारी

Fruad on grindr app (2 Criminals from UP Arrested to Trap Homosexuals)बताया गया है कि पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को इन अपराधियों के 14 फरवरी को कोटद्वार क्षेत्र में मौजूद होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल व क्षेत्राधिकारी-ऑपरेशन तुषार बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन जांच अभियान शुरू किया।

इस दौरान आज 15 फरवरी को बीईएल रोड कोटद्वार में पुलिस ने एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार (UK17F-5295) को रोका। तलाशी के दौरान कार में सवार दोनों अपराधियों के पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक पुलिस की वर्दी बरामद हुई।

आरोपितों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के शामली जिले के निवासी हैं और पहले भी कई संगीन मामलों में वांछित रह चुके हैं। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम को मिली सफलता (2 Criminals from UP Arrested to Trap Homosexuals)

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने में कोतवाली कोटद्वार पुलिस और सीआईयू कोटद्वार की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर, उप निरीक्षक कमलेश शर्मा (प्रभारी सीआईयू), उप निरीक्षक राज विक्रम, अपर उप निरीक्षक सुशील चौधरी, अहसान अली और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (2 Criminals from UP Arrested to Trap Homosexuals)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(2 Criminals from UP Arrested to Trap Homosexuals, Pauri News, Crime with Homosexuals, Giraftari, Accused Arrested, Crime News, Crime, Pauri Garhwal, Police, Arrest, Fraud, LGBTQ, Blackmail, Uttar Pradesh, Criminals, Police Uniform, Extortion, Grindr App, Kotdwar, Illegal Activities, Fake Cops, Uttarakhand, Investigation, It is hard to believe that such a thing can happen in Uttarakhand too, Two criminals from UP who trapped homosexuals and looted them were arrested, 2 Criminals from UP Arrested,) 

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :