Bunty Babli Honey Trap
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-चाची-भतीजे ने प्रेम विवाह के बाद किरायेदार बनकर की चोरी, देहरादून के सुद्धोवाला में फौजी के घर से गहने उड़ाने वाला दंपति गिरफ्तार

नवीन समाचार, देहरादून, 13 जनवरी 2026 (Aunt-Nephew-Love Marriage)। दो बच्चों की मां का दिल उसके भतीजे ने चुरा लिया। दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया। इसके लिये दोनों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगा। इसकी परवाह किये बिना दोनों घर बसाने चले, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। ऐसे में दोनों ‘बंटी-बबली’ की तरह चोरी की राह पर निकल पड़े और अब जेल की सींखचों के पीछे पहुंच गये।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर (Premnagar) क्षेत्र के सुद्धोवाला (Sudhowala) में एक फौजी के घर में किरायेदार बनकर घुसकर लाखों रुपये के आभूषण चुराने वाले दंपति को पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मूल रूप से रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के मल्ला कांडई (Malla Kandai) निवासी आरोपितों ने किराया लेने के बहाने घर में प्रवेश किया, केवल पांच दिन में घर की गतिविधियों और सुरक्षा की जानकारी जुटाई और फिर 12 दिसंबर 2025 को आभूषण लेकर फरार हो गये।

(Aunt-Nephew-Love Marriage) Aunt-Nephew Couple Steals Jewelry Worth Lakhs From Soldier Home.  Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग के चाची-भतीजे ने भागकर रचाई शादी, देहरादून  में फौजी के घर से उड़ाए गहने. Jewelry Theft In ...इस प्रकरण में पुलिस ने लगभग आठ लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिये हैं। घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पर्यटन और सैन्य पृष्ठभूमि वाले क्षेत्रों में किरायेदार सत्यापन, गृह सुरक्षा और संगठित चोरी की नई रणनीतियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है—क्या बिना सत्यापन किरायेदार रखना अब “खुले निमंत्रण” जैसा जोखिम बनता जा रहा है?

शिकायत पर अभियोग, एक माह बाद हुई गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह (Senior Superintendent of Police – Ajay Singh) के अनुसार 15 दिसंबर 2025 को गीता देवी (Geeta Devi) निवासी सुद्धोवाला ने थाना प्रेमनगर में शिकायत (Complaint) दी थी कि उनके घर किरायेदार बनकर आए दंपती ने 12 दिसंबर 2025 को आभूषण चोरी कर लिये। शिकायत के आधार पर अभियोग (Case) दर्ज किया गया और आरोपितों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। ऐसे मामलों में समय पर गिरफ्तारी कठिन इसलिए हो जाती है क्योंकि किरायेदार के रूप में आए लोग पहचान छिपाकर आसानी से आवागमन कर लेते हैं और स्थानीय नेटवर्क की मदद भी ले सकते हैं।

मकान मालिक ने नहीं कराया किरायेदार सत्यापन

जांच में एक बड़ा तथ्य यह भी सामने आया कि मकान मालिक ने किरायेदारों की कोई जानकारी नहीं ली थी और न ही सत्यापन (Verification) कराया गया था। पुलिस का कहना है कि यह लापरवाही इस घटना का बड़ा कारण बनी, क्योंकि यदि पहचान पत्र और सत्यापन होता, तो शुरुआती स्तर पर ही संदिग्ध गतिविधि पकड़ में आ सकती थी।

यह स्थिति केवल एक घर तक सीमित नहीं है। देहरादून सहित कई शहरों में किरायेदार सत्यापन को लेकर नियम हैं, फिर भी पालन कमजोर है। क्या अब पुलिस को सत्यापन न कराने पर कठोर कार्रवाई बढ़ानी चाहिए? यह प्रश्न आम नागरिकों के लिए भी जरूरी बन गया है।

सीसीटीवी और रिश्तेदारों की कड़ियों से खुला मामला

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे (CCTV Cameras) जांचे, आवागमन के संकेत जुटाए और धीरे-धीरे आरोपितों के परिचितों की पहचान की। पुलिस टीम लगातार उनके संपर्क में रही। जांच में स्पष्ट हुआ कि चोरी करने वाला दंपती रुद्रप्रयाग जनपद का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें :  लक्सर नगर पालिका ने आरटीआई के जवाब में विकास कार्यों की जगह गोलगप्पों की रेट लिस्ट भेजी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

गुरुवार को उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह (Sub Inspector – Satendra Singh) और टीम ने आरोपित दंपती को धूलकोट तिराहे (Dhoolkot Tiraha) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों की पहचान नीरज लाल (Neeraj Lal) और अंजली देवी (Anjali Devi) निवासी मल्ला कांडई, रुद्रप्रयाग के रूप में की है।

एक असामान्य रिश्तेदारी का पहलू, पंचायत का जुर्माना भी सामने आया

पूछताछ में सामने आया कि अंजली देवी, नीरज लाल की रिश्तेदारी में चाची लगती है। पुलिस के अनुसार दोनों प्रेम प्रसंग के चलते घर से चले गये थे, जिसके बाद गांव की पंचायत (Village Panchayat) ने दोनों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। अंजली के पूर्व पति से दो बच्चे होने की जानकारी भी सामने आई है।

पुलिस का कहना है कि दोनों “गृहस्थी बसाने” की योजना बना रहे थे, लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण उन्होंने चोरी की योजना बनाई और देहरादून में किरायेदार बनकर सुरक्षित लक्ष्य तलाशा।

कैसे बनी घटना की योजना, पांच दिन में घर का ‘पैटर्न’ समझा

जांच के अनुसार आरोपितों ने सुद्धोवाला में किरायेदार बनकर प्रवेश किया और पांच दिन में घर की गतिविधियों, कौन कब बाहर जाता है, आभूषण कहां रखे जाते हैं—जैसी जानकारियां जुटाईं। इसके बाद उन्होंने अवसर देखकर आभूषण चोरी किये और निकल गये।

यह तरीका बताता है कि चोरी के तरीके अब पहले से अधिक योजनाबद्ध हो गये हैं। किरायेदार बनकर घटना करना इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इसमें घर के भीतर रहने वाला व्यक्ति ही “विश्वास” का फायदा उठाता है।

पुलिस की चेतावनी, किरायेदार सत्यापन न कराने पर बढ़ेगी सख्ती

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपितों से पूछताछ जारी है और अन्य चोरी की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किरायेदार रखने से पहले—

  • पहचान पत्र और मूल पता की जांच करें।

  • स्थानीय पुलिस से सत्यापन जरूर कराएं।

  • अनजान किरायेदार को घर की निजी जानकारी तक पहुंच न होने दें।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह 7:25 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप, झटके हरिद्वार-ऋषिकेश तक महसूस, नुकसान की सूचना नहीं

यह प्रकरण बताता है कि थोड़ी-सी लापरवाही लाखों के नुकसान में बदल सकती है। क्या शहर में मकान मालिकों को सत्यापन के लिए अनिवार्य समयसीमा तय होनी चाहिए? यह विषय अब शासन-प्रशासन के लिए भी ध्यान देने योग्य है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Aunt-Nephew-Love Marriage) :

Aunt-Nephew-Love Marriage, Dehradun Sudhowala Tenant Couple Jewellery Theft Arrest Update, Premnagar Police Caught Neeraj Lal Anjali Devi Rudraprayag, Uttarakhand Tenant Verification Negligence Leads To House Theft Case, Sudhowala Army Family House Jewellery Theft Eight Lakh Recovery, Dehradun Crime News Tenant Posing Scam Theft Plan In Five Days, CCTV Footage Helped Premnagar Police Trace Theft Accused, Village Panchayat Fine 50000 On Couple Background Rudraprayag, Dehradun Rental House Security Tips Tenant Police Verification Mandatory, Premnagar Police Investigation Other Theft Links Interrogation Ongoing, Uttarakhand Latest Crime News Jewellery Theft Arrest January 2026, #UttarakhandNews #DehradunNews #Premnagar #Sudhowala #TenantVerification #GoldJewelleryTheft #PoliceArrest #Rudraprayag #CrimeNews #HindiNews

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed