नवीन समाचार, कालाढूंगी, 4 जून 2023। (Karobari ne kiya apni mahila karmi se dushkarm) तीन बच्चों के पिता ने एक महिला के साथ जुल्म की इंतहां कर दी। पहले उसे कारोबार के नाम पर फंसाया, फिर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली और इसके जरिए उसे ब्लेकमेल किया। इससे भी मन न भरा तो उसे घर में बंधक बना लिया। बड़ी बात यह भी कि आरोपित एक कारोबारी है और पीड़िता उसके साथ काम करने वाली एक युवती। 
यूपी के रियल स्टेट ब्रोकर पर उसी की महिला कर्मी ने जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसके साथ ही ब्रोकर से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर घटनास्थल नोएडा होने के कारण कालाढूंगी थाने में आरोपित के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा की रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी पंकज भट्ट को सौंपी गई तहरीर में कहा है कि वह नोएडा की इंवेस्टर क्लीनिक नाम की एक कंपनी में काम करती है। यह कंपनी रामनगर और कालाढूंगी के आसपास रियल स्टेट का कारोबार करती है। इस कंपनी के प्रतिनिधि सुनील गुजराल ने पीड़िता को प्रोजेक्ट के सिलसिले में ब्रोकर कुलदीप कत्याल से मिलाया। कुलदीप को पीड़िता का प्रोजेक्ट पसंद आया और उसने इसमें निवेश करने की बात कही। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और दोस्ती हो गई।
एक दिन कुलदीप ने प्रोजेक्ट में निवेश करने की बात कहते हुए पीड़िता को एक गेस्ट हाउस में बुलाया, लेकिन पीड़िता ने मनाकर दिया। लेकिन कुलदीप उसे लेने नोएडा एक्सटेंशन पहुंच गया और वह प्रोजेक्ट खरीदने का हवाला देकर पीड़िता को सेक्टर 137 स्थित फ्लैट में ले गया। वहां कुलदीप ने निवेश की बात कर सेलिब्रेशन के नाम पर पीड़िता को जबरन शराब पिलाई और नशे में पीड़िता से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की आंख खुली तो एक दिन बीत चुका था। इसके बाद महिला ने उसे पुलिस में शिकायत करने की बात कहीं तो कुलदीप ने माफी मांगी और प्यार व शादी का आश्वासन दिया। कुछ माह बाद कुलदीप ने वैशाली नाम की लड़की से मिलाया और ट्रेनिंग देने के लिए कहा। फिर वह वैशाली के करीब होने लगा।
जबकि जानकारी लेने पर पता चला कि कुलदीप पहले से शादीशुदा है, और उसके तीन बच्चे भी हैं। पीड़िता ने कुलदीप को उसकी असलियत बताई तो वह भड़क गया और उल्टे पीड़िता को उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने पीड़िता को फ्लैट में नजरबंद भी कर दिया और दुष्कर्म करता रहा। इस बीच पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की और किसी तरह वह कुलदीप के चंगुल से आजाद होकर अपने घर मथुरा पहुंची।
एसएसपी को दी शिकायत में उसने कहा कि कुलदीप के उत्तराखंड से लेकर यूपी तक के अधिकारियों में गहरी पैठ है और जान बचाने के लिए उसे मजबूरी में यहां शरण लेनी पड़ रही है। एससएपी पंकज भट्ट के आदेश पर कालाढूंगी पुलिस ने आरोपित कुलदीप कत्याल के खिलाफ जीरो एफआईआर के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।











