मेडिकल कॉलेज की इंटर्न ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही है जांच

नवीन समाचार, देहरादून, 27 अगस्त 2024 (Dehradun-Medical college intern commits suicide)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के बालावाला में स्थित एक मकान में किराये पर रह रही 24 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती दून मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही थी। उसका शव उसके कमरे में पाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना का विवरण
पुलिस एवं संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महोबा की रहने वाली वर्षा पिछले डेढ़ साल से बालावाला में धीरेंद्र खत्री के मकान में किराये पर रह रही थी। वह देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही थी। आज दोपहर तक जब वर्षा अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो मकान मालिक ने उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। खिड़की से झांकने पर पता चला कि वर्षा ने फांसी लगा ली थी।
पुलिस की कार्रवाई (Dehradun-Medical college intern commits suicide)
इस पर मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और घटनास्थल की जांच की। थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण भी सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएंगे। (Dehradun-Medical college intern commits suicide)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Dehradun-Medical college intern commits suicide, Uttarakhand News, Dehradun News, Medical college intern commits suicide, Police investigating, Medical Intern, Suicide, Girl Suicide, Girl Student Suicide, Student Suicide, Raipur, Balawala,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.