Doctor Health
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 30 अक्टूबर 2024 (New Employment Apportunity in Health Department)। उत्तराखंड में आगामी वर्षों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने का लक्ष्य रखा गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2025-26 तक पीजी की 100-100 सीटें प्राप्त करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल के तहत, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेजों को अगले सत्र में शुरू करने का लक्ष्य है।

276 बैकलॉग पदों पर भर्ती शीघ्र

Dr. Dhan Singh Rawat
डॉ. धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से रिक्त डॉक्टरों के 276 बैकलॉग पदों को भरने का निर्णय लिया है। भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी, जिससे राज्य में डॉक्टरों की कमी दूर होगी और पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की बढ़ती मांग

प्रदेश में विशेषज्ञ और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की मांग में वृद्धि हुई है। वर्तमान में देहरादून, श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में पीजी कक्षाओं के 174 सीटों पर 19 पीजी कोर्स संचालित हैं, जिनमें दून मेडिकल कॉलेज में 53, श्रीनगर में 52, और हल्द्वानी में 69 सीटें हैं।

दून मेडिकल कॉलेज को मिली सात नई फैकल्टी

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में सात नई फैकल्टी सदस्यों की नियुक्ति हुई है। वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से संविदा आधार पर नियुक्त किए गए एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर में कम्युनिटी मेडिसिन, दंत, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, गायनी और न्यूरो सर्जरी विभाग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  25 वर्षीय आईएएस अंशुल भट्ट ने ग्राहक बनकर पकड़ा बिना पंजीकरण के चल रहा होटल और किया सील, प्रश्न-जनपद मुख्यालय में प्रशासन ऐसी ही स्थितियों में मौन क्यों...?

पीजी सीटों के लिए अवस्थापना सुविधाओं पर जोर (New Employment Apportunity in Health Department)

मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स की सीटें बढ़ाने के लिए आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। डॉ. रावत ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन को सीट स्वीकृति के लिए आवेदन भेजा गया है। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और संबद्ध चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सरकार की प्राथमिकता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(New Employment Apportunity in Health Department, Uttarakhand, Health Department, Dr. Dhan Singh Rawat, Specialist Doctors, Doctors,)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed