बन रहा उत्तराखंड का दूसरा मानसिक चिकित्सालय, राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता व नैनीताल राजभवन में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’

गेठिया में बन रहा उत्तराखंड का दूसरा मानसिक चिकित्सालय, सांसद ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण (Uttarakhands Second Mental Hospital in Gathiya
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून 2025। नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज गेठिया स्थित निर्माणाधीन 100 शैय्याओं वाले मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री भट्ट ने बताया कि 4456.92 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस चिकित्सालय हेतु शासन द्वारा 1492.97 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में केवल सेलाकुई में मानसिक चिकित्सालय है, जबकि गेठिया में इसका निर्माण पूरा होने के उपरांत उत्तराखंड को दूसरा मानसिक चिकित्सालय मिलेगा, जो विशेष रूप से कुमाऊं मंडल के नागरिकों के लिए लाभकारी होगा। इस दौरान भट्ट ने कार्यदाई संस्था को निर्माण में गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2026 तक अस्पताल का कार्य पूर्ण किया जाना है।
प्रस्तावित ढांचे में 36 शैय्या पुरुषों, 36 शैय्या महिलाओं, 10-10 शैय्या बालक-बालिकाओं तथा पांच अतिरिक्त शैय्याओं की व्यवस्था की जायेगी। निरीक्षण के दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या, भीमताल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सरस्वती विहार में आयोजित हुई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, सांसद ने भेंट किये पुरस्कार
नैनीताल। नैनीताल के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छठी सब-जूनियर तथा 8वीं सीनियर राज्य चैम्पियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को लोकसभा सदस्य अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्य ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है, साथ ही राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त होता है। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने इसे भारतीय तीरंदाजी परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में मानसिक संतुलन, एकाग्रता और आत्मनियंत्रण को बढ़ावा देती है।
प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों से आए कुल 186 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्य तीरंदाजी संघ के सचिव आशीष तोमर व उपाध्यक्ष रमेश सेमवाल, विद्यालय के तीरंदाजी संघ के सचिव विक्रांत, राजेन्द्र तोमर, मेघा घिल्डियाल, प्रतिभा धामी, सचिन वेदवान, अमित कर्ण समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
नैनीताल राजभवन में 11 को आयोजित होगी ‘एक शाम सैनिकों के नाम’, धामी व जोशी भी रहेंगे मौजूद (Uttarakhands Second Mental Hospital in Gathiya
नैनीताल। उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की पहल पर आगामी 11 जून को नैनीताल राजभवन में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा और यहाँ के युवाओं की सेना के प्रति प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के वीरता पदक प्राप्त सैनिकों, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जो उनकी वीरता, सेवा और सामाजिक योगदान के प्रति राज्य की कृतज्ञता का प्रतीक होंगे।
नैनीताल राजभवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व यह कार्यक्रम देहरादून में सफलता पूर्वक आयोजित हो चुका है। अब इसे कुमाऊँ क्षेत्र में विस्तारित करते हुए नैनीताल राजभवन नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड केवल देवभूमि नहीं, बल्कि वीरभूमि भी है, और यह आयोजन उन योद्धाओं को श्रद्धांजलि और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने का प्रयास है। (Uttarakhands Second Mental Hospital in Gathiya, Nainital News, Ajay Bhatt Nainital News, Ajay Bhatt Inspection, Gethiya Mental Hospital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhands Second Mental Hospital in Gathiya, Nainital News, Ajay Bhatt Nainital News, Ajay Bhatt Inspection, Gethiya Mental Hospital, Uttarakhand Mental Health Facility, Second Mental Hospital Uttarakhand, Nainital Healthcare Projects, Uttarakhand Development News, Sarita Arya Nainital, Harish Bisht Bheemtal, Mental Hospital Construction, Archery Championship Uttarakhand, Parvati Prema Jagati School, Nainital Archery Tournament, Ajay Bhatt Archery Event, Uttarakhand Sports Events, Ramesh Semwal Archery, Ashish Tomar Archery Federation, Soldiers Evening Raj Bhawan, Ek Shaam Sainikon Ke Naam, Gurmit Singh Raj Bhawan Event, Uttarakhand’s second mental hospital is being built, state level archery competition, An evening in the name of soldiers, Nainital Raj Bhavan,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.