सगाई के बाद नैनीताल घूमने आए हल्द्वानी के युवक-युवती के बीच मॉल रोड में चले थप्पड़-मारपीट..

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2024 (Couple from Haldwani got in scuffle on Mall Road)। आज कल लोगों में सहनशक्ति और रिश्तों में एक-दूसरे के प्रति कितना सम्मान रह गया है, यह समाचार यह बताने वाला है। सगाई के बाद नैनीताल घूमने आए एक युवक और युवती के बीच शनिवार को मालरोड पर एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें शांत कराया।

इस कारण शुरू हुआ विवाद (Couple from Haldwani got in scuffle on Mall Road)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालरोड पर स्कूटी रोककर फोटो खींचते समय स्कूटी का स्टैंड गलती से युवती के पैर पर लग गया। इस पर झल्लाई युवती ने गुस्से में आकर युवक को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ खाने के बाद गुस्से में युवक ने भी युवती को पीट दिया। इससे माहौल और बिगड़ गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
मौजूद लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहनुचकर दोनों को समझाकर शांत कराया। पूछताछ में पता चला कि दोनों हल्द्वानी निवासी हैं। उनकी हाल ही में सगाई हुई थी और वे तीन महीने बाद शादी करने वाले हैं। एक-दूसरे को समझने के लिए नैनीताल घूमने आए थे, इस बीच यह घटना हो गई।
एसआई संदीप नेगी ने दोनों को सख्त हिदायत देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी। युवक-युवती ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन देते हुए माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर उनके घर भेज दिया। (Couple from Haldwani got in scuffle on Mall Road)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Couple from Haldwani got in scuffle on Mall Road, Nainital News, Haldwani News, Couple, Marpeet, ladka-ladki men marpeet, Mall Road, A young man and woman from Haldwani who had come to visit Nainital after their engagement got into a scuffle on Mall Road,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.