लगभग 3 गुना हुआ नैनीताल में प्रवेश शुल्क

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2025 (Entry fee in Nainital increased almost 3 times)। नैनीताल नगर पालिका द्वारा शहर में प्रवेश शुल्क की नई दरें लागू कर दी गई हैं। फिलहाल गजट नोटिफिकेशन में किये गये नगद भुगतान में 500 व यूपीआई से भुगतान में 300 के प्राविधान से इतर पर्यटकों से 300 तथा नैनीताल जनपद के वाहनों से दो सौ रुपये शुल्क लिया जाने लगा है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : नैनीताल में अब कहीं से भी आने पर देना होगा प्रवेश शुल्क, पार्किंग शुल्क में भी भारी वृद्धि, नगर पालिका बोर्ड ने पास किया प्रस्ताव
पहले ऐसी थी ‘लेक ब्रिज चुंगी’ की व्यवस्था
बढ़ा हुआ प्रवेश शुल्क पूर्व में लेक ब्रिज चुंगी के रूप में वसूले जाने वाले 118 रुपये के शुल्क से 3 गुने से कुछ ही कम है। यह भी गौरतलब है कि पूर्व में केवल मॉल रोड में प्रवेश पर ही ‘लेक ब्रिज चुंगी’ के रूप में शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब इस स्थान के साथ ही फांसी गधेरा और बारापत्थर में भी प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। यानी कहीं से भी नगर में प्रवेश करने पर शुल्क अनिवार्य हो गया है।
उच्च न्यायालय के निर्देशों पर लिया गया शुल्क वृद्धि का निर्णय
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद नगर पालिका ने अप्रैल माह में बोर्ड बैठक कर पार्किंग व प्रवेश शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसके तहत पार्किंग शुल्क तो तत्काल प्रभाव से पांच सौ रुपये कर लागू कर दिया गया, लेकिन प्रवेश शुल्क को गजट प्रकाशन तक स्थगित रखा गया था। दो माह तक आपत्तियां आमंत्रित करने के उपरांत एक जुलाई को गजट प्रकाशित हुआ, जिसमें नगद भुगतान करने वाले पर्यटकों के लिए पांच सौ, ऑनलाइन भुगतान पर तीन सौ, जिले के वाहनों के लिए दो सौ तथा नगर पालिका क्षेत्र से बाहर के दोपहिया वाहनों के लिए एक सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया।
शुल्क वृद्धि पर विरोध के बाद लगे थे ब्रेक
गजट प्रकाशन की जानकारी सामने आने पर स्थानीय होटल व्यवसायियों सहित अनेक लोगों ने इस निर्णय का विरोध किया। विरोध को देखते हुए पालिका तत्काल बैकफुट पर आई और पालिकाध्यक्ष ने सभासदों के साथ बैठक कर संशोधन के संकेत दिए। तब दावा किया गया कि जब तक नया संशोधित गजट प्रकाशित नहीं हो जाता, पूर्ववत शुल्क ही लागू रहेगा। यह भी पढ़ें : स्थानीयों पर शुल्क वृद्धि से गुस्साए भाजपाइयों ने सोंपा ज्ञापन, नगर पालिका के प्रवेश शुल्क में भी प्रस्तावित है बढ़ोत्तरी
ना – ना करते हो गई हाँ (Entry fee in Nainital increased almost 3 times)
लेकिन अब पालिका ने एक बार फिर निर्णय बदलते हुए तीन सौ तथा दो सौ रुपये की नई दरों पर शुल्क वसूलना आरंभ कर दिया है। अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में केवल इन दो दरों पर शुल्क वसूली की जा रही है। गजट में शामिल अन्य संशोधन फिलहाल स्थगित हैं, जिन पर आगामी बोर्ड बैठक में विचार कर निर्णय लिया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Entry fee in Nainital increased almost 3 times, Nainital Entry Fee 2025, Nainital Tourist Charges, Lake Bridge Toll Nainital, Nainital Municipality Entry Tax)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
