December 24, 2025

लगभग 3 गुना हुआ नैनीताल में प्रवेश शुल्क

0
(High Court Nainital Municipal Board Toll-Parking (High Court gave strict instructions to Palika
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2025 (Entry fee in Nainital increased almost 3 times) नैनीताल नगर पालिका द्वारा शहर में प्रवेश शुल्क की नई दरें लागू कर दी गई हैं। फिलहाल गजट नोटिफिकेशन में किये गये नगद भुगतान में 500 व यूपीआई से भुगतान में 300 के प्राविधान से इतर पर्यटकों से 300 तथा नैनीताल जनपद के वाहनों से दो सौ रुपये शुल्क लिया जाने लगा है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : नैनीताल में अब कहीं से भी आने पर देना होगा प्रवेश शुल्क, पार्किंग शुल्क में भी भारी वृद्धि, नगर पालिका बोर्ड ने पास किया प्रस्ताव

पहले ऐसी थी ‘लेक ब्रिज चुंगी’ की व्यवस्था

Nainital News : नैनीताल की माल रोड में नवनिर्मित लेक ब्रिज चुंगी का संचालन  शुरू - nainital Mall road new Lake Bridge open for vehiclesबढ़ा हुआ प्रवेश शुल्क पूर्व में लेक ब्रिज चुंगी के रूप में वसूले जाने वाले 118 रुपये के शुल्क से 3 गुने से कुछ ही कम है। यह भी गौरतलब है कि पूर्व में केवल मॉल रोड में प्रवेश पर ही ‘लेक ब्रिज चुंगी’ के रूप में शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब इस स्थान के साथ ही फांसी गधेरा और बारापत्थर में भी प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। यानी कहीं से भी नगर में प्रवेश करने पर शुल्क अनिवार्य हो गया है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग का स्वयं सहायता समूहों की मदद से नगर पालिका स्वयं करेगी संचालन, नैनीताल प्रवेश शुल्क के नाम से सभी मार्गों से बढ़ा हुआ शुल्क लिया जाएगा…

उच्च न्यायालय के निर्देशों पर लिया गया शुल्क वृद्धि का निर्णय 

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद नगर पालिका ने अप्रैल माह में बोर्ड बैठक कर पार्किंग व प्रवेश शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसके तहत पार्किंग शुल्क तो तत्काल प्रभाव से पांच सौ रुपये कर लागू कर दिया गया, लेकिन प्रवेश शुल्क को गजट प्रकाशन तक स्थगित रखा गया था। दो माह तक आपत्तियां आमंत्रित करने के उपरांत एक जुलाई को गजट प्रकाशित हुआ, जिसमें नगद भुगतान करने वाले पर्यटकों के लिए पांच सौ, ऑनलाइन भुगतान पर तीन सौ, जिले के वाहनों के लिए दो सौ तथा नगर पालिका क्षेत्र से बाहर के दोपहिया वाहनों के लिए एक सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया।

यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : नैनीताल, कैंची धाम व आसपास के क्षेत्रों में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समग्र योजना तैयार करने में जुटे आईआईएम के विशेषज्ञ, बारापत्थर में चुंगी शुरू…

शुल्क वृद्धि पर विरोध के बाद लगे थे ब्रेक 

गजट प्रकाशन की जानकारी सामने आने पर स्थानीय होटल व्यवसायियों सहित अनेक लोगों ने इस निर्णय का विरोध किया। विरोध को देखते हुए पालिका तत्काल बैकफुट पर आई और पालिकाध्यक्ष ने सभासदों के साथ बैठक कर संशोधन के संकेत दिए। तब दावा किया गया कि जब तक नया संशोधित गजट प्रकाशित नहीं हो जाता, पूर्ववत शुल्क ही लागू रहेगा। यह भी पढ़ें : स्थानीयों पर शुल्क वृद्धि से गुस्साए भाजपाइयों ने सोंपा ज्ञापन, नगर पालिका के प्रवेश शुल्क में भी प्रस्तावित है बढ़ोत्तरी

ना – ना करते हो गई हाँ (Entry fee in Nainital increased almost 3 times)

लेकिन अब पालिका ने एक बार फिर निर्णय बदलते हुए तीन सौ तथा दो सौ रुपये की नई दरों पर शुल्क वसूलना आरंभ कर दिया है। अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में केवल इन दो दरों पर शुल्क वसूली की जा रही है। गजट में शामिल अन्य संशोधन फिलहाल स्थगित हैं, जिन पर आगामी बोर्ड बैठक में विचार कर निर्णय लिया जाएगा। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Entry fee in Nainital increased almost 3 times, Nainital Entry Fee 2025, Nainital Tourist Charges, Lake Bridge Toll Nainital, Nainital Municipality Entry Tax)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :