उत्तराखंडी लोक भाषा में समानार्थी शब्दों पर कार्यशाला, एनयूजे-आई का राष्ट्रीय अधिवेशन, मैराथन दौड़, कुमाऊं विवि की छूटी परीक्षाएं, मंत्री की बर्खास्तगी की मांग व नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का स्वागत

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

“उत्तराखंडी लोक भाषा में समानार्थी शब्दों के प्रयोग एवं समरूप साहित्य के निर्माण” पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मार्च 2025 (Nainital News Today 7 March 2025 Navin Samachar कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, यूकॉस्ट और उत्तराखण्डी भाषा न्यास (उभान) के संयुक्त तत्वावधान में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के बुरांश सभागार में शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ हो गया है। “उत्तराखंडी लोक भाषा में समानार्थी शब्दों का प्रयोग एवं समरूप साहित्य का निर्माण” विषयक इस कार्यशाला के प्रथम सत्र का शुभारंभ कुमाऊं मंडल के मंडलायुक्त दीपक रावत एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

864e8a42933629f474730e3b89e28e11 430349150
कार्यक्रम के दौरान एक पुस्तक का विमोचन करते मंडलायुक्त एवं अन्य।

विषय के प्रवर्तक उत्तराखण्डी भाषा न्यास के सचिव डॉ. बिहारी लाल जलंधरी ने कुमाउनी और गढ़वाली भाषाओं की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए देशभर की भाषाओं की समरूप शब्दावली पर ध्यान आकर्षित किया। मुख्य वक्ता उत्तराखण्डी भाषा न्यास के अध्यक्ष नीलांबर पांडे ने उत्तराखंडी बोलियों का आधार संस्कृत को बताते हुए वर्तमान शब्दावली के संरक्षण और एक प्रतिनिधि भाषा निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त दीपक रावत ने उत्तराखंड के गांवों के नामों में स्थानीय भाषाओं की विशेषता पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि समाचार पत्रों में उत्तराखंडी बोलियों के शब्दों को स्थान दिया जाना चाहिए, जैसे अंग्रेजी समाचार पत्रों में विभिन्न विदेशी शब्दों का समावेश किया जाता है। इस अवसर पर कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला में कुमाऊँ विश्वविद्यालय की हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग की प्रो. चन्द्रकला रावत, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ. शशि पांडे, मेधा नैलवाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. दीक्षा मेहरा, प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. एमएस मावड़ी, डॉ. नंदन बिष्ट, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. सुची बिष्ट, डॉ. रूमा साह, डॉ. प्रभा साह, डॉ. संध्या गड़कोटी, नीता साह, डॉ. पृथ्वी सिंह केदारखंडी, सुल्तान सिंह तोमर, डॉ. हरि सुमन बिष्ट, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. मीना राणा, डॉ. विवेकानंद पाठक, डॉ. भावना जोशी, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. हयात सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

एनयूजे-आई का राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में 8-9 को, तैयारियां पूरी, पत्रकारों में उत्साह

नैनीताल। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखंड के हरिद्वार में 8 और 9 मार्च को होने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन की उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, महामंत्री डॉ. नवीन जोशी, मुख्य संयोजक आदेश त्यागी, संयोजक राम चंद्र कन्नौजिया, धर्मेंद्र चौधरी एवं भगवान सिंह गंगोला सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा इस हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

b4688aaaaf17fad03225929fe56ad458 2016005630नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड के डॉ. नवीन जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में प्रदेश के कई अति विशिष्टजनों साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवारी सहित देश के 22 राज्यों से पत्रकार प्रतिनिधि भाग लेंगे और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें संगठन की द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया, पत्रकारों के कल्याण, संगठन की मजबूती, एनयूजे (आई) के नाम, कार्यालय पते और लोगो के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, महिला पत्रकार प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, आईएफजे से संबंधित विषयों और आगामी द्विवार्षिक अधिवेशन के आयोजन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। अधिवेशन के लिये प्रदेश भर के पत्रकारों में भी उत्साह का माहौल है।

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 को आयोजित होगी मैराथन दौड़

नैनीताल। आगामी 12 मार्च 2025 को जनपद मुख्यालय में सुबह 8 बजे से 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित यह मैराथन दौड़ नैनीताल के मल्लीताल नैनीताल बैंड स्टैंड से मस्जिद होते हुए डीएसबी परिसर और वहां से से फांसी गधेरा और तल्लीताल स्टेशन होते हुए बैंड स्टैंड मल्लीताल में पूरी होगी। इस मैराथन दौड़ में इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्रा प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक प्रतिभागी इस संबंध में इस दौड़ के समन्वयक ‘रन टु लिव’ संस्था के सचिव अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी से मोबाइल नंबर 7579228128 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कुमाऊं विवि की छूटी परीक्षाएं 17 मार्च से

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के एनसीसी, आरडीसी व एनएसएस तथा अन्य खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय की छूटी परीक्षाओं की परीक्षा आगामी 17 मार्च से प्रारंभ होगी। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने परीक्षार्थियों से इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट में देखने को कहा है।

काबीना मंत्री अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग पर 10 मार्च को राज्य आंदोलनकारी राज्यभर में करेंगे धरना-प्रदर्शन

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की शुक्रवार को जनपद मुख्यालय के निकट खुर्पाताल में हुई बैठक में उत्तराखंड के काबीना मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा उत्तराखंडियों के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग की कड़ी निंदा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलनकारी 10 मार्च को प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे और मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करेंगे। इस हेतु प्रदेश के सभी संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए एक समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया।

08c80fa6741ed1bea457add79c588a8a 1574689526
बैठक में उपस्थित राज्य आंदोलनकारी।

राज्य आंदोलनकारी इंद्र सिंह मनराल की अध्यक्षता एवं पान सिंह सिजवाली के संचालन में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि विधानसभा के भीतर काबीना मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा असंसदीय भाषा के प्रयोग से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है। प्रभात ध्यानी और भुवन जोशी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे जनता में गहरा आक्रोश है।

यह भी पढ़ें :  हरिद्वार में जीवित श्रमिकों को मृतक बताकर 2-2 लाख की सहायता राशि हड़पने का आरोप, उप श्रमायुक्त ने जांच बैठाई

इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाले आरक्षण, सम्मान राशि, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं में हो रही विसंगतियों को दूर करने तथा छूटे हुए आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांगें भी उठाई गईं। बैठक में जिला अध्यक्ष गणेश बिष्ट, कंचन चंदोला, लक्ष्मी नारायण लोहनी, पान सिंह रौतेला, लीला बोरा, योगेश सती, राजेंद्र खुल्बे, चंद्रशेखर जोशी, बृजमोहन सिजवाली, मनमोहन कनवाल, कमलेश पांडे, महेश जोशी, दीवान कनवाल, हीरा बिष्ट, गिरीश जोशी, वीरेंद्र जोशी, हेम पाठक, संजय बिष्ट, मुनीर आलम, जगदीश तिवारी, पीतांबर तिवारी, हरेंद्र बिष्ट, दीप तिवारी, नरेंद्र बिष्ट, हेम चंद्र वारियाल, महेश पंत, भगवान पाठक, मुकुल कांडपाल, देवेंद्र विष्ट, प्रदीप अनरिया सहित कई आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट का भवाली में भव्य स्वागत(Nainital News Today 7 March 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भवाली में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर हिमांशु बिष्ट का अभिनंदन किया।

(Nainital News Today 7 March 2025 Navin Samachar
अभिनंदन कार्यक्रम में विचार रखते नवनियुक्त नगर मंडल अध्यक्ष।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने संगठन की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने शुभकामनाएं देते हुए संगठन के अनुशासन पर बल दिया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। (Nainital News Today 7 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Uttarakhandi folk language, Workshop on synonyms in Uttarakhandi folk language, National Convention of NUJ-I)

इस अवसर पर जिला मंत्री प्रकाश आर्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंबा दत्त आर्या, प्रगति जैन, वर्षा आर्य, कैलाश चंद्र सुयाल, राजेंद्र कपिल, राहुल चौहान, पंकज अद्वैती, लवेंद्र सिंह क्वीरा, शिवांशु जोशी, आशुतोष चंदोला, बालम सिंह मेहरा, धीरज पढ़ालनी, शुभम कुमार, आयुष कुमार, वैभव आनंद, कंचन साह, नंदकिशोर पांडेय, मोहम्मद जावेद, मुकेश कुमार, अजीम खान, प्रदीप कुमार बॉबी, हिमांशु रावत, हिमांशु उप्रेती, विक्रम क्वीरा, अमित पांडेय, जीवन आर्या, दान सिंह बोरा, कुलदीप चंद्रा, मीना बिष्ट, सुधा आर्या, तनुजा बगडवाल, दीपा कनवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (Nainital News Today 7 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Uttarakhandi folk language, Workshop on synonyms in Uttarakhandi folk language, National Convention of NUJ-I)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 7 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Uttarakhandi folk language, Workshop on synonyms in Uttarakhandi folk language, National Convention of NUJ-I, NUJ-I, Marathon race, Kumaon University, missed exams of Kumaon University, Demand for dismissal of Minister and welcome of newly appointed divisional president, BJP Mandal Adhyaksh ka Swagat,)