नैनीताल में बच्चों ने ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ नाटक से किया व्यवस्था पर कटाक्ष

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जुलाई 2024 (Nainital-Yugmanch Play-Jaisi Karni Waisi Bharni)। नैनीताल के सीआरएसटी इंटर कॉलेज के सभागार में रविवार शाम को इंदुमती द्वारा लिखित कहानी ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ पर हेमंत बिष्ट द्वारा नाट्य रूपांतरित नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक युगमंच व शारदा संघ द्वारा आयोजित एक माह की बाल नाट्य कार्यशाला के बाद प्रस्तुत किया गया। युगमंच के अन्य नाटकों की तरह यह नाटक भी ‘राजा’ के जरिये व्यवस्था पर कटाक्ष करता है। देखें वीडिओ :
नाटक का निर्देशन और प्रस्तुति
भास्कर बिष्ट के निर्देशन में एवं नवीन बेगाना के संगीत से सजे इस नाटक में अनन्या शर्मा, काव्या जोशी, संस्कार पाण्डे, विदिशा जोशी, यशस्वी घुघत्याल, निर्मला जोशी, भावेश घुघत्याल, वाणी कंवल गंगोलिया, हर्षिता गुसाईं, तेजस राठौर, नविका, गीतिका आर्या, वैष्णवी गुसाईं, एवं रुद्रप्रताप कड़ाकोटी ने विभिन्न भूमिकाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
समापन और सराहना (Nainital-Yugmanch Play-Jaisi Karni Waisi Bharni)
नाटक के समापन पर रंगकर्मी जस्सी राम आर्य ने नाटक की प्रशंसा करते हुए लोक संस्कृति व लोक कला को बढ़ाने की आवश्यकता जताई, जबकि आयोजक युगमंच संस्था के प्रमुख जहूर आलम ने लोक संस्कृति पर संस्था की प्रतिबद्धता बताई।
कूर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह ने क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट, डॉ. मनोज बिष्ट, जितेन्द्र बिष्ट, राजा साह आदि के साथ कलाकारों को सम्मानित किया। नाटक की सफलता में संजय कुमार, अमन महाजन, पूजा, मोनिका, ऋचा सनवाल, हर्षिता गुसाईं, काव्यांश कुमार, आदिति खुराना, कनिका रावत, सुनील कुमार, हेमंत मेहरा, इंतखाब आलम, मनोज कुमार, रफत आलम, हिमांशु पाण्डे व राजा साह आदि ने भी योगदान दिया। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।
इस अवसर पर अनिल कुमार, कौशल साह जगाती, हिमांशु पांडे, डॉ. मोहित सनवाल, मदन मेहरा, पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। (Nainital-Yugmanch Play-Jaisi Karni Waisi Bharni)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Nainital-Yugmanch Play-Jaisi Karni Waisi Bharni, Play, Jaise Karni Waise Bharni, Yugmanch, Sharda Sangh, Children’s Theatre Workshop, Hemant Bisht, Cultural Event, Local News, Kavya Joshi, CRST Inter College, Natak)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.