पालिका सभासद गजब की ईमानदारी देख रह गईं दंग, 3 घंटे बाद सकुशल मिला सड़क पर छूटा 6 लाख रुपयों से भरा पर्स

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2023। नैनीताल नगर पालिका की सभासद गजाला कमाल मंगलवार को गजब की ईमानदारी से वाकिफ हुईं और खुद दंग रह गईं। हुआ यह कि सभासद अपना करीब 5-6 लाख रुपए से भरा पर्स कालाढुंगी में सड़क पर एक बेंच पर रखकर और भूलकर काशीपुर के रास्ते करीब 70 किलोमीटर दूर मुरादाबाद के पास पहुंच गईं। वहां पर्स की याद आई तो पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई। यह भी पढ़ें :घोर कलयुग, सगा तवेरा भाई 13 साल की नाबालिग को अश्लील वीडियो से ब्लेकमेल कर लगातार बना रहा है अपनी हवश का शिकार
किसी तरह करीब 3 घंटे में नाउम्मीदी के साथ कालाढुंगी लौट कर आईं तो पर्स पास ही में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। बताया गया कि उनके पर्स को वहीं ठेले पर जूस की दुकान लगाने वाले अख्त रनाम के व्यक्ति ने बिना पर्स को खोले पेड़ पर लटका दिया था कि जो भूल गया है, ले जाएगा। हैरत की बात रही कि अख्तर सहित किसी अन्य ने पर्स को खोलकर भी नहीं देखा कि उसमें क्या है। यह भी पढ़ें : हैरान करने वाला समाचार: नैनीताल घूमने के लिए निकले प्रतिष्ठित व्यवसायी 25 दिन से लापता
अभी-अभी पर्स लेकर वापस बाजपुर पहुंची गजाला ने बताया कि वह अपने पति के साथ स्कूलों के वार्षिक कार्यक्रमों के लिए कपड़ों की आपूर्ति के काम के लिए करीब 5-6 लाख रुपए लेकर खरीददारी के लिए दिल्ली जा रही थीं, तभी कालाढुंगी में सड़क किनारे बैंच पर पर्स भूल गयीं। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले में अदालत का आया नया आदेश…
मुरादाबाद के पास पहुंचने पर पर्स की याद आई। इस बीच कार में सीएनजी भी खत्म हो गया। किसी तरह करीब 3 घंटे बाद नाउम्मीद होकर कालाढुंगी लौट पाईं, तो वहां पर्स सकुशल मिलने पर भी दंग रह गईं। उन्होंने कहा कि पहाड़वासियों में आज भी ईमानदारी जिस हद तक जिंदा है, इसकी मिसाल नहीं दी जा सकती। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(Municipal councilor became aware of the amazing honesty, found safely after 3 hours a purse full of 6 lakh rupees left on the road, paalika sabhaasad huee gajab kee eemaanadaaree se vaakiph, 3 ghante baad sakushal mila sadak par chhoota 6 laakh rupayon se bhara pars)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।