December 24, 2025

एनयूजे-आई के राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारों व पत्रकारिता के देश के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी हुआ मंथन

NUJ-I National Conference Haridwar 8-9 March 2025
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 8 मार्च 2025 (National Convention of NUJ-I in Uttarakhand)। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-(इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में हुआ। एनयूजे-आई की उत्तराखंड इकाई नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-(इंडिया) उत्तराखंड की मेजबानी में आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से 22 राज्यों के 200 से अधिक पत्रकार भाग ले रहे हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि एनयूजे-आई देश भर के लघु एवं मझोले समाचार पत्र मालिकों के साथ खड़ा है और उनकी रक्षा के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है।

(National Convention of NUJ-I in Uttarakhand,वहीं एनयूजे-आई की पैतृक संस्था आईएफजे यानी इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की सदस्य इंद्राणी सरकार ने देश के पत्रकारों का आह्वान किया कि वह आईएफजे के माध्यम से विश्व के पत्रकारों से जुड़ें और आगे बढ़ें। बताया कि कैसे आईएफजे देश में पत्रकारों के उत्पीड़न की एक-एक घटना पर नजर रखता है। 

पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा पर मंथन

पूरे देश में पत्रकारों की लड़ाई लड़ेगी एनयूजे आई, महिला पत्रकारों का किया  सम्मानराष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इनमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली, मीडिया काउंसिल व मीडिया कमीशन का गठन, नेशनल रजिस्ट्रार फॉर जर्नलिस्ट्स की स्थापना, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को आर्थिक सहायता, डिजिटल मीडिया के लिए नियमावली, राज्यों में एक्रीडेशन कमेटियों का गठन, मीडिया संस्थानों में कर्मचारियों की छंटनी का विरोध, उचित वेतन, कार्य समय सीमा तय करने, पत्रकारों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, बस यात्रा सुविधा और रेलवे यात्रा में 50% रियायत की बहाली जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल रहे।

महिला पत्रकारों का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनयूजे-आई से जुड़ी महिला पत्रकारों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सुलेखा शर्मा, कनुप्रिया, समपा डे, रीना राणा, राखी खोसला, सुषमा सक्सेना, भरणी गोस्वामी, मीनाक्षी वर्मा, इंद्राणी सरकार, बबीता चौहान, दीपशिखा, प्रतिभा वर्मा, कुमकुम शर्मा, नीलम सैनी, मंजू नेगी सहित अन्य महिला पत्रकार शामिल रहीं।

श्रद्धांजलि और स्वागत समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत में एनयूजे-आई उत्तराखंड इकाई के वरिष्ठ सदस्य प्रो. पीएस चौहान, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा के पिता नरोत्तम शर्मा तथा युवा पत्रकार अरुण शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और हरिद्वार में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने की अनुमति देने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में पौष माह के प्रथम रविवार से ही हो गई होली की शुरुवात, श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में हुआ निर्वाण की होली का पारंपरिक शुभारंभ

मुख्य संयोजक एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि हरिद्वार में राष्ट्रीय कार्यसमिति का आयोजन गर्व की बात है और सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी ने आभार ज्ञापन किया। 

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति (National Convention of NUJ-I in Uttarakhand)

अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश अध्यक् सुनील दत्त पांडेय, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवा, रणेश राणा, विमलेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, दधिबल यादव, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रसन्ना मोहंती, संयोजक रामचंद्र कन्नोजिया, जिला महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल, बालकृष्ण शास्त्री, प्रदीप गर्ग, नरेश शर्मा, सुनील पाल, लव शर्मा, संतोष कुमार, विकास झा,

गणेश वैध, एम.एस. नवाज, काशीराम सैनी, नीतिन राणा, शिव कुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, संदीप रावत, राव रियासत पुंडीर, पुलकित शुक्ला, दिनेश भारद्वाज, सचिन सैनी, मयूर सैनी, आशीष मिश्रा, रंजनीकांत शुक्ला, नरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, विवेक शर्मा, सुमित यशकल्याण, संजय आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक धर्मेंद्र चौधरी ने किया। (National Convention of NUJ-I in Uttarakhand, Haridwar News, Journalists News, Uttarakhand News, NUJ-I)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(National Convention of NUJ-I in Uttarakhand, Haridwar News, Journalists News, Uttarakhand News, NUJ-I, In the national convention of NUJ-I, discussions were held on national as well as international issues of journalists and journalism, NUJ India, National Journalists Convention, Haridwar, Journalist Rights, Media Council, Women Journalists, Press Freedom, Working Journalists Act, Digital Media Regulations, Uttarakhand News, National Media Policies, Journalist Accreditation,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :