केंद्र सरकार ने दिया उत्तराखंड को एक नई ‘औद्योगिक स्मार्ट सिटी’ का उपहार, राज्य में औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलने की उम्मीद…

नवीन समाचार, देहरादून, 28 अगस्त 2024 (Industrial Smart City in Uttarakhand) । उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खुरपिया क्षेत्र में एक औद्योगिक स्मार्ट सिटी के विकास का निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के अंतर्गत 28,602 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 12 नए परियोजनाओं को मंजूरी देने के दौरान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया पीएम मोदी का आभार (Industrial Smart City in Uttarakhand)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक स्मार्ट सिटी का निर्माण प्रदेश की विनिर्माण क्षमता और आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा। साथ ही, इससे राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
बताया गया है कि एनआईसीडीपी के तहत यह औद्योगिक नोड 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इन औद्योगिक शहरों को ‘ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जो ‘प्लग-एन-प्ले’ और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणाओं पर आधारित होंगे, जिससे उन्नत और स्थायी औद्योगिक कार्यों का समर्थन सुनिश्चित होगा।
इन परियोजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे, जिससे न केवल आजीविका के अवसरों में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य का सामाजिक-आर्थिक उत्थान भी होगा। पीएम गतिशक्ति के तहत इन परियोजनाओं में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचा स्थापित किया जाएगा, जो औद्योगिक शहरों को विकास केंद्र के रूप में विकसित करेगा। (Industrial Smart City in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Khurapiya-Industrial Smart City in Uttarakhand, Khurapiya, Uttarakhand, New Industrial Smart City, Smart City,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.