December 23, 2025

19 वर्षीय पत्नी की शादी के 5 माह बाद ही संदिग्ध मृत्यु, वनकर्मी पति पर गला घोंटकर हत्या का आरोप, अवैध प्रेम संबंध होने का संदेह भी…

(Women Consumed Poison 3 years of Love Marriage) (20 Year Girl Died under Suspicious Circumstances) (Lady-Teacher Hit by Dumper-Died during Treatment)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

कालागढ़ की कॉलोनी में विवाहिता की रहस्यमयी मृत्यु

नवीन समाचार, कालागढ़, 16 जून 2025 (Suspicious Death of 19 Year Wife-Husband Accused)उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के कालागढ़ स्थित वन विभाग की नई कॉलोनी के आवास संख्या बी-227 में रविवार की शाम एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतका 19 वर्षीय तहजिबा थी, जिनका विवाह इसी वर्ष जनवरी में यानी 5 माह पूर्व ही वनकर्मी आमान खान से हुआ था। घटना के समय घर में उपस्थित पति आमान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य ससुराल पक्ष के सदस्य घर से लापता बताए गए हैं।

पिता ने लगाया दहेज और प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहजिबा के पिता मंसूर खान, निवासी कासमपुरगढ़ी (बिजनौर), ने कोटद्वार कोतवाली में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आमान खान के साथ-साथ उसकी सास, ननद, भाई व भाभी पर तहजिबा का गला घोंटकर हत्या करने का सीधा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि ससुराल पक्ष की ओर से तहजिबा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

(Suspicious Death of 19 Year Wife-Husband Accused)मंसूर खान का कहना है कि घटना से पूर्व उन्होंने कई बार तहजिबा से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठा। तत्पश्चात जब वे अपनी दूसरी बेटी के साथ कालागढ़ पहुंचे, तो तहजिबा का शव पलंग पर पड़ा मिला तथा घर के अन्य सदस्य वहां नहीं थे। मृतका के पिता ने एक युवती का नाम भी अपनी शिकायत में उल्लेखित किया है, जिसके साथ आमान खान के अवैध प्रेम संबंध होने का संदेह जताया गया है। उनका आरोप है कि इसी प्रेम प्रसंग के चलते ही उनकी बेटी की हत्या की गई है।

मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम

कोटद्वार की क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया कि महिला की मृत्यु की घटना को गंभीरता से लिया गया है। पिता की शिकायत के आधार पर आमान खान सहित अन्य ससुराल पक्ष के सदस्यों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 304-बी (दहेज मृत्यु) सहित संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आमान को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने तहजिबा के शव को पंचनामा भरकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव का परीक्षण कराए जाने के उपरांत अब फोरेंसिक जांच के लिए आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल वाले आवास को सील कर दिया है और मौके से फिंगरप्रिंट, कपड़े व अन्य भौतिक साक्ष्य सुरक्षित किए हैं।

फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई (Suspicious Death of 19 Year Wife-Husband Accused)

सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अगली विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल दहेज प्रताड़ना का नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या की ओर भी संकेत कर रहा है, जिसकी निष्पक्ष व गहन जांच की जा रही है। (Suspicious Death of 19 Year Wife-Husband Accused)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Suspicious Death of 19 Year Wife-Husband Accused, Pauri News, Kalagarh News, Parivarik Jhagde, Patni ki Maut, Pati par Hatya ka Arop, Suspicious Death, Kalagarh Murder Case, Pauri Dowry Death, Kalagarh Forest Worker, Wife Murder Allegation, Dowry Harassment Uttarakhand, Amaan Khan Arrested, Tehjiba Murder Case, Uttarakhand Domestic Violence, Bijnor Girl Killed, Postmortem Kotdwar, Magisterial Inquiry Kotdwar, Love Affair Murder, Uttarakhand Crime News, Woman Death Kalagarh, Kalagarh Police Case, Dowry Death Allegation, Forest Department Housing Crime, Kotdwar Crime Scene, Father Complaint Murder, Forensic Investigation Uttarakhand, Suspicious death of 19-year-old wife, forest worker husband accused of strangulation, suspicion of illicit love affair also, illicit love affair,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :