उत्तराखंड: ततैयों के झुंड ने किया पिता-पुत्र पर हमला, दोनों की मौत…

नवीन समाचार, टिहरी, 30 सितंबर 2024 (Uttarakhand-swarm of wasps attack father-son)। उत्तराखंड में ततैयों के काटने से पिता-पुत्र की मौत होने की बड़ी दु:खद घटना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदर लाल निवासी ग्राम तुनेटा जनपद टिहरी अपने आठ साल के बेटे अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल गया था। इस दौरान अचानक ततैयों (अंग्रयालों) के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गया, फिर भी न पिता बचे न बेटा (Uttarakhand-
swarm of wasps attack father-son)
इस पर सुंदर लाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन उसके बावजूद ततैये लगातार बेटे और उनको डंक मारती रहे। ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदर लाल (47 वर्ष) और उनके पुत्र अभिषेक (8 वर्ष) की मौत ततैयों के काटने से हुई है। उन्होंने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
(Uttarakhand-swarm of wasps attack father-son, Tihri, Madhu makkhiyon ke hamle se maut, tataiyon ke hamle se maut,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.