नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 फरवरी 2024 (5 Arrested today in Haldwani Violence)। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में गत 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ कुल गिरफ्तार किए उपद्रवियों की संख्या 42 हो गयी है। वहीं पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नवीन समाचार ने आज सुबह ही इस संबंध में समाचार प्रकाशित कर दिया था। और बढ़ेंगी अब्दुल मलिक की दिक्कतें, भगोड़ा घोषित होने व कुर्की वारंट के बाद अब ‘लुक आउट नोटिस’ की तैयारी…!
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/look-out-notice-for-abdul-malik/
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि आज 22 वर्षीय मौहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा पुत्र मौहम्मद अल्ताफ निवासी लाईन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे वाली गली, बनभूलपुरा, 29 वर्षीय शरीफ उर्फ पाचा पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी लाईन नंबर 12. न्यू ऐरा स्कूल के पास, बनभूलपुरा, 30 वर्षीय मौहम्मद आसिफ पुत्र मौहम्मद युसुफ निवासी सफदर का बगीचा, बनभूलपुरा व 33 वर्षीय हुकुम रजा पुत्र वाहिद रजा खान निवासी लाईन नंबर 8, हाल निवासी-वारसी कॉलोनी जवाहरनगर को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके साथ गिरफ्तार किये गये उपद्रवियों की संख्या 42 हो गयी है। उन्होंने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने की जानकारी भी दी।
(5 Arrested today in Haldwani Violence)
डीएम वंदना पहुंची बनभूलपुरा (5 Arrested today in Haldwani Violence)
हल्द्वानी। गुरुवार शाम को जिलाधिकारी वंदना बनभूलपूरा क्षेत्र में पहुंचीं और लाईन नंबर 17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना तथा मलिक के बगीचे के क्षेत्र का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा आम जनता को दी जा रही आवश्यक सुविधाओं के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। (5 Arrested today in Haldwani Violence)
उधर आज बनभूलपुरा के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कर्फ्यू में छूट दी गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आवश्यक सामान की खरीदारी की। वहां प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के अलावा हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की है और बोर्ड परीक्षाओं एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं की अनुमति के लिए एडमिट कार्ड को मान्य किया गया। (
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/ias-vandana-singh-chauhan/
5 Arrested today in Haldwani Violence)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (5 Arrested today in Haldwani Violence)