बेटे की आईआईटी कानपुर में प्रवेश की खुशी पर लगा ग्रहण, रात भर पिता का फोन नहीं उठा और सुबह आई बुरी खबर

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 जुलाई 2024 (Haldwani-Lalkuan Father died in Train)। बेटे को बड़े शिक्षण संस्थान-आईआईटी कानपुर में प्रवेश दिलाकर खुशी-खुशी रेलगाड़ी से घर लौट रहे 47 वर्षीय पिता की रेलगाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इससे उनके परिवार की खुशियों पर शोक का ग्रहण छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी कमलकांत छिम्वाल एक दवा कंपनी में काम करते थे और यहां दो बेटों व परिवार के साथ रहते थे। बताया कि गया है कि उनका बड़ा बेटा पैथोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटे बेटे का आईआईटी कानपुर में चयन हो गया था।
रात भर फोन नहीं उठा-सुबह आया बुरा समाचार (Haldwani-Lalkuan Father died in Train)
गत दिवस पर उसे आईआईटी में प्रवेश दिलाने के लिये कानपुर गये थे और वहां बेटे का प्रवेश कराकर शनिवार रात्रि को रेलगाड़ी से वापस लौट रहे थे। परिजन रात भर उन्हें फोन करते रहे, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इधर रविवार सुबह करीब 7 बजे रेलगाड़ी लालकुआं पहुंची तो एक अन्जान व्यक्ति ने उनका फोन उठा कर परिजनों को उनके रेलगाड़ी में बेसुध पड़े होने की सूचना दी। इस पर उन्हें तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस तरह बेटे के आईआईटी में चयन एवं प्रवेश की खुशी परिवार पर भारी पड़ी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (Haldwani-Lalkuan Father died in Train)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Lalkuan Father died in Train, Haldwani, Lalkuan, Suspicious Death, Maut, Father died in Train, Son’s admission in IIT Kanpur, IT Kanpur,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।